Merry Christmas Wishes & Instagram Captions In Hindi 2023: क्रिसमस डे एक ऐसा दिन होता है, जब पूरे विश्व में इसाई धर्म के लोग ईसा मसीह के सामने मोमबत्ती जलाकर सुखद भविष्य की दुआ मंगाते हैं।
भारत के अलावा पश्चिमी देश और यूरोप में क्रिसमस डे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए कई लोग एक-दूसरे को उपहार देने के अलावा बधाई भी देते हैं।
क्रिसमस डे के मौके पर कई लोग एक दूसरे को मैसेज के माध्यम से भी बधाई देते हैं। अगर आप भी अपनों को क्रिसमस डे की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1.ठिठुरती सर्दियों में क्रिसमस के आनंद को महसूस करो
जिंदगी खूबसूरत है, इस सबक को आत्मसात कीजिए
कितना आनंद देता है अपनों का साथ इस मौके पर
पल कोई भी खुशी का आज, जाया ना कीजिए
Merry Christmas 2023 !
2. सांता का प्यार, ईश्वर का दुलार,
क्रिसमस का त्योहार
संग लेकर आए ढेर सारी खुशियां अपार !
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार !
Merry Christmas 2023 !
3. इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे !
मैरी क्रिसमस 2023 !
4. हर किसी के दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार।
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
क्रिसमस को हम सब करें वेलकम।
Merry Christmas 2023 !
इसे भी पढ़ें: हैप्पी क्रिसमस की बजाय क्यों कहते हैं मैरी क्रिसमस? जानें इतिहास
5. बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना
Merry Christmas 2023 !
6. जीवन में लाए खुशियां अपार
सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
आया है क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार !
मैरी क्रिसमस 2023 !
7. जब से सांता तुम्हें मेरे जीवन में लाया है,
मैं खुद को धन्य पाता हूं
ढेर सारे प्यार के साथ, मेरे दोस्त
तुम्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं !
Merry Christmas 2023 !
8.ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं
सिर्फ सच्चे दिल से
मैं आपको क्रिसमस की
शुभकामनाएं भेज रहा हूं
Merry Christmas 2023 !
9. खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
Merry Christmas 2023 !
10. हर दिन हो नई उमंग
हर दिल धड़के लेकर नई तरंग
क्रिसमस के मौके पर भर जाए
आपकी जिंदगी में नवीन रंग.
मैरी क्रिसमस 2023 !
11. रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाए
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाए
सांता क्लॉज से हर दिन मिलाए,
और हर रोज नए-नए तोहफे पाएं !
Merry Christmas 2023 !
12. जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो।
Merry Christmas 2023 !
13. क्रिसमस 2023 आए बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला।
मैरी क्रिसमस 2023 !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।