Herzindagi के 'मेरी दिवाली कॉन्टेस्ट' में लें हिस्सा और जीतें इनाम, तस्वीरें भेजकर यूं करें पार्टिसिपेट

आपने दिवाली के त्योहार पर तस्वीरें तो खूब ली होंगी, तो क्यों न अपनी मौज-मस्ती की तस्वीरें हमारे साथ साझा करें। जी हां, इस बार हमारी टीम आपके लिए 'मेरी दिवाली कॉन्टेस्ट 'लेकर आई है, जिसमें हिस्से लेने वाले सभी लकी विनर्स को इनाम दिए जाएंगे।  

 
meri diwali contest win hampers in hindi

दिवाली फेस्टिवल भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन खुशी का खुमार अभी भी जारी है। ऐसे में आप अपनी खुशी को और दोगुना कर सकते हैं Herzindagi के 'मेरी दिवाली कॉन्टेस्ट' के साथ। जी हां, दिवाली का त्योहार हो और फोटो न लिया जाए...ऐसा हो ही नहीं सकता। यही मौका होता है जब खूबसूरत पलों को फोटो में कैद किया जाता है और कुछ अच्छी तस्वीरों को हम सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर लेते हैं।

मगर इस बार इन खूबसूरत तस्वीरों को आप हमारे साथ साझा कर सकते हैं और जीत सकते हैं ढेरों इनाम। हालांकि, हमें पहले ही कई तस्वीरें मिल चुकी हैं, लेकिन फिर भी अगर आपके पास कोई खूबसूरत तस्वीर मौजूद है, तो इसमें हिस्सा लेकर कुछ खास हैंपर्स अपने नाम कर सकते हैं। बता दें इसका रिजल्ट 1 दिसंबर 2023 को आएगा, इससे पहले आप इन स्टेप्स से अपनी तस्वीरें हमारे साथ साझा कर सकते हैं।

Herzindagi के मेरी दिवाली कॉन्टेस्ट के बारे में जानें

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

Herzindagi के इस कॉन्टेस्ट के माध्यम से आपको कई तरह के गिफ्ट्स जीतने का मौका मिलेगा। तस्वीरों को हमारे साथ साझा करने के लिए 5 कैटेगरी को तय किया गया है, जिसे फोटो को सेलेक्ट करते वक्त ध्यान में रखा जा सकता है।

आप तस्वीरें बेस्ट फैशन, बेस्ट मेकअप लुक, बेस्ट होम डेकोर, बेस्ट रेसिपी और बेस्ट दिवाली इनिशिएटिव आदि थीम पर हमारे साथ साझा कर सकते हैं। इन तस्वीरों को हमारे जूरी मेंबर्स कुछ ऐसी तस्वीरों को सेलेक्ट करेंगे, जिन्हें हैंपर्स दिए जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें-मेरी दिवाली कॉन्टेस्ट में हमारे साथ तस्वीरें साझा करने के लिए यहां क्लिक करें

मेरी दिवाली कॉन्टेस्ट में ऐसे करें पार्टिसिपेट?

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट Herzindagi पर जाना होगा और मेरी दिवाली कॉन्टेस्ट सेक्शन पर अपना फोटो अपलोड करना होगा, कैसे? आइए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं।

कैसे करें?

  • Herzindagi के मेरी दिवाली कॉन्टेस्ट सेक्शन पर जाएं।
  • 'अपनी तस्वीर श्रेणी चुनें' पर क्लिक करें।
  • अपनी कैटेगरी को चुनें और 'अपनी तस्वीर अपलोड करें' पर क्लिक करें।
  • तस्वीर को अपलोड करें।

हर कैटेगरी के जूरी मेंबर्स तस्वीरों को सेलेक्ट करेंगे। फिर विजेताओं को उनकी दिवाली को और भी यादगार बनाने के लिए हैम्पर दिए जाएंगे। इसका रिजल्ट 1 दिसंबर 2023 को आएगा और यह रिजल्ट हमारे सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा।

हमारे जूरी सदस्यों के बारे में जानें

हमारे पास कैटेगरी के लिए जूरी मेंबर्स हैं, जो आपकी तस्वीरों को देखेंगे और विजेताओं की घोषणा करेंगे।

मेकअप लुक कैटेगरी के लिए भारती तनेजा

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

राष्ट्रपति अवॉर्ड विनर, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट, बिजनेस वुमन और टीचर भारती तनेजा बॉलीवुड डीवाज माधुरी दीक्षित से लेकर सुष्मिता सेन तक सभी को ग्लैमरस लुक दे चुकी हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ वह 'भारती तनेजा फाउंडेशन' भी चलाती हैं जहां गरीब लड़कियों को फ्री में स्किन, हेयर और मेकअप ट्रेनिंग मिलती है।

फैशन कैटेगरीके लिए साक्षी

साक्षी लाइफस्टाइल फैशन ब्लॉगर हैं। आउटलुक की 2023 की ट्रेंडिंग फीमेल इंफ्लुएंसर लिस्ट में भी वह शामिल थीं। साक्षी 2016 से कंटेंट क्रिएशन का काम कर रही हैं और उन्हें क्रिएटिव फैशन कॉम्बिनेशन प्लान करने में बहुत अच्छा लगता है।

होम डेकोर कैटेगरीके लिए रति चौधरी

रति चौधरी ने जर्नलिज्म में एक शानदार पारी खेलने के बाद कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की फील्ड में अपना करियर शुरू किया। अब वह Capgemini की ग्रुप हेड ऑफ कम्युनिकेशन हैं। रति डेकोर ब्लॉगर और इंफ्लूएंसर के तौर पर भी काम करती हैं और उन्होंने कई डेकोर मैग्जीन और ब्रांड्स के लिए वीडियो कंटेंट बनाया है।

इसे जरूर पढ़ें-फोटोग्राफी करना नहीं आती है तो फॉलो करें ये आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

रेसिपी कैटेगरीके लिए आभा गोडियाल कक्कड़

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

आभा गोडियाल कक्कड़, एक रिटायर्ड इंग्लिश टीचर और स्टोरीटेलर हैं। वह सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर (@insta_aunty) के नाम से जानी जाती हैं। आभा इंस्टाग्राम पर अपने बचपन से जुड़े किस्से साझा करती हैं। साथ ही वह प्रकृति, साहित्य और फिलॉसफी के साथ-साथ घर में बने पहाड़ी और कथमाली भोजन की फोटोज भी शेयर करती हैं।

दिवाली इनिशिएटिव कैटेगरीके लिए प्रितिका प्रयाग

प्रितिका प्रयाग ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की सीईओ हैं और एक सोशल वर्कर भी हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए वह मेंटल और फिजिकल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाती हैं।

अपनी तस्वीरों को अभी हमारे साथ साझा करें क्योंकि हम 1 दिसंबर 2023 को विनर्स का नाम अनाउंस करने के लिए तैयार हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP