हरजिंदगी के साथ खेलें
राष्ट्रपति अवॉर्ड विनर, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट, बिजनेस वुमन और टीचर भारती तनेजा बॉलीवुड डीवाज माधुरी दीक्षित से लेकर सुष्मिता सेन तक सभी को ग्लैमरस लुक दे चुकी हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ वह 'भारती तनेजा फाउंडेशन' भी चलाती हैं जहां गरीब लड़कियों को फ्री में स्किन, हेयर और मेकअप ट्रेनिंग मिलती है।
साक्षी लाइफस्टाइल फैशन ब्लॉगर हैं। आउटलुक की 2023 की ट्रेंडिंग फीमेल इंफ्लुएंसर लिस्ट में भी वह शामिल थीं। साक्षी 2016 से कंटेंट क्रिएशन का काम कर रही हैं और उन्हें क्रिएटिव फैशन कॉम्बिनेशन प्लान करने में बहुत अच्छा लगता है।
रति चौधरी ने जर्नलिज्म में एक शानदार पारी खेलने के बाद कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की फील्ड में अपना करियर शुरू किया। अब वह Capgemini की ग्रुप हेड ऑफ कम्युनिकेशन हैं। रति डेकोर ब्लॉगर और इंफ्लूएंसर के तौर पर भी काम करती हैं और उन्होंने कई डेकोर मैग्जीन और ब्रांड्स के लिए वीडियो कंटेंट बनाया है।
आभा गोडियाल कक्कड़, एक रिटायर्ड इंग्लिश टीचर और स्टोरीटेलर हैं। वह सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर (@insta_aunty) के नाम से जानी जाती हैं। आभा इंस्टाग्राम पर अपने बचपन से जुड़े किस्से साझा करती हैं। साथ ही वह प्रकृति, साहित्य और फिलॉसफी के साथ-साथ घर में बने पहाड़ी और कथमाली भोजन की झलकियां भी शेयर करती हैं।
प्रितिका प्रयाग ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की सीईओ हैं और एक सोशल वर्कर भी हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए वह मेंटल और फिजिकल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाती हैं।