image

शादी से इंकार करना पड़ा महिला की जान पर भारी, एक ‘ना’ की सजा गोली क्यों? आखिर कब थमेगा पुरुषों का अहंकार

एक महिला का किसी भी बात के लिए ना कहना उसकी जान तक ले सकता है। गुरुग्राम के क्लब में महिला को सिर्फ इसलिए गोली मारी गई क्योंकि वो बार-बार एक लड़के के शादी के प्रोपोजल को ठुकरा रही थी। यह घटना सिर्फ एक महिला पर हुए हमले की कहानी नहीं, बल्कि उस सोच का आईना है जहां पुरुष अहंकार के आगे स्त्री की इच्छा, सहमति और जीवन तक की बलि दी जा सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-12-26, 16:36 IST

हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने एक बार फिर से देश की महिलाओं की आजादी और सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। गुरुग्राम के एक क्लब में एक महिला को सिर्फ इस बात पर गोली मार दी गई क्योंकि वो एक मनचले को बार-बार शादी से इंकार कर रही थी। महिला पहले से ही शादीशुदा थी और उसे एक लड़का बार-बार शादी के लिए प्रोपोज कर रहा था। गुरुग्राम के एक क्लब में घटी यह घटना सिर्फ एक वारदात नहीं है, बल्कि हमारे समाज के उस गहरे मानसिक ढांचे को भी उजागर करती है, जहां आज भी किसी महिला का 'ना' कहना पुरुषों को गंवारा नहीं होता है। ऐसे ही यह घटना जिसमें शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर एक 25 साल की शादीशुदा महिला को गोली मार दी गई, इस बात की गवाह है कि हम आज भी स्वतंत्रता का डंका बजाते हैं, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा आज भी एक प्रश्न चिह्न है।

गुड़गांव के एक क्लब में महिला को गोली मारी गई

यह घटना 20 दिसंबर की सुबह एमजी रोड पर स्थित एक क्लब में हुई। महिला इसी क्लब में काम करती थी पीड़िता काम करती थी। गुरुग्राम के इस क्लब के अंदर 25 साल की महिला को शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर गोली मार दी गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस को गोलीबारी की घटना में घायल एक महिला के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती पाया गया, जहां शुरुआत में ही वह बयान देने की स्थिति में नहीं थी। महिला के पति, जो दिल्ली के नजफगढ़ के निवासी हैं उन्होंने बाद में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उनकी पत्नी कल्पना जिसकी उम्र 25 साल थी गुरुग्राम के उसी क्लब में काम करती थी और उसे दिल्ली के संगम विहार निवासी तुषार ने गोली मारी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी 19 दिसंबर को काम पर गई थी और रात करीब 1 बजे उसने फोन कर बताया कि उसे गोली मार दी गई है।

women shot in gurugram

आखिर क्यों शादी का प्रोपोजल ठुकराना महिला पर पड़ा भारी

कल्पना नाम की 25 वर्षीय महिला जो गुरुग्राम के एक क्लब में काम करती थी, उसे तुषार नाम के लड़के ने इस वजह से गोली मारी क्योंकि उसने शादी से इंकार आकर दिया था। पुलिस की पूछताछ से एक बात सामने आई कि तुषार से छह महीने पहले कल्पना से दोस्ती की और ये दोस्ती जल्द ही एक तरफ़ा पुआर में बदल गई। तुषार ने जब महिला को शादी के लिए प्रपोज किया तो उसने मना कर दिया। इसकी वजह से तुषार ने कल्पना के घर आकर धमकी दी और बार-बार इंकार करने पर उसे पेट में गोली मार दी।

यह भी पढ़ें- 'मेरे दोनों भाई महीनों से मेरे साथ...', हरदोई में तार-तार हुए रिश्ते, सगे बड़े भाई लंबे वक्त से कर रहे थे छोटी बहन का रेप! कभी बेटा, कभी भाई तो कभी पिता; क्यों अपने घर के आंगन में भी सुरक्षित नहीं है लड़कियां?

पुरुषों में ‘ना’ सुनने की असहनीयता

अगर हम इस पुरुष प्रधान समाज की बात करें तप समस्या सिर्फ़ एक व्यक्ति या एक घटना तक ही सीमित नहीं है। यह उस पितृसत्तात्मक मानसिकता का नतीजा है, जहां पुरुषों को बचपन से यह सिखाया जाता है कि वो जिस बात की भी इच्छा करेंगे वो उन्हें मिल ही जाएगी। फिल्मों से लेकर समाज और घर में भी यही संदेश दिया जाता है कि पुरुषों को महिला कभी ना नहीं कर सकती है। चाहे बचपन में खिलौने की जिद करने पर मां की हामी हो या फिर एक शादीशुदा पुरुष के पत्नी से की गई कोई अपेक्षा, पुरुषों को किसी भी जगह पर इंकार गंवारा नहीं होता है। ऐसे माहौल में जब कोई महिला किसी पुरुष को किसी भी बात के लिए सीधे तौर पर इंकार करती है, तो बात उसके अहंकार पर आ जाती है। यूं कहा जाए कि महिलाओं की ना को पुरुष अपने सम्मान पर सीधा हमला मान बैठते हैं। वास्तव में यह प्रश्न काफी गंभीर है कि क्या किसी महिला का इंकार किसी पुरुष के सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है? यदि हां, तो यह सम्मान किस तरह का है जो किसी महिला की जान लेने जैसा कदम तक उठा ले।

why women are not safe

आखिर क्यों महिला की इच्छा मायने नहीं रखती? 

जिस महिला को गोली लगी तो पहले से ही शादीशुदा थी, इसके बावजूद आरोपी का उससे शादी के लिए बार-बार प्रोपोज करना और फिर उस पर जानलेवा हमला करना इस बात का प्रमाण है कि आजाद समाज की दुहाई देने वाले पुरुषों के लिए महिलाओं की इच्छा का कोई सम्मान ही नहीं है, बल्कि वो उन्हें अपनी इच्छाएं पूरी करने का एक साधन मात्र समझते हैं। पुरुषों के लिए अपनी इच्छा के सामने एक महिला महिला की वैवाहिक स्थिति, उसकी सहमति, उसका डर कुछ भी उनके लिए मायने नहीं रखता है। यह सोच सिर्फ एक अपराधी की नहीं है बल्कि उस समाज की भी है जो अक्सर ऐसी घटनाओं के बाद पीड़ित महिला से यह सवाल करता है कि 'आखिर उस महिला को एक पुरुष से दोस्ती करने की भी क्या जरूरत थी, जबकि वो खुद पहले से शादीशुदा थी' । यही नहीं कई ऐसे भी सवाल सामने आते हैं कि इतनी रात को महिला क्लब में काम क्यों कर रही थी? वास्तव में ऐसे सवाल समाज के एक घिनौने चेहरे को सामने लाते हैं।

यह भी पढ़ें- काट दिया सिर और हाथ, बिना कपड़ों के फेंक दिया नाले में, पिछले कुछ दिनों में महिलाओं के खिलाफ हुए ये 5 मामले दिखाते हैं Women Safety का असली रूप

पुरुषों के अहंकार पर समाज की चुप्पी सही या गलत?

पुरुष अहंकार किसी एक व्यक्ति तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह समाज की सोच को ही दिखाता है। इस वजह से कई बार ऐसे कथन भी सामने आते हैं कि लड़कों से तो गलतियां हो ही जाती हैं, लेकिन लड़कियों को तो हमेशा समझदारी ही दिखानी चाहिए।  महिलाओं से अपेक्षा की जाती है कि वो पुरुषों की हां में हां मिलाएं, थोड़ा एडजस्ट करें और चुप्पी रखें। मेरा एक सवाल है कि आखिर कब तक महिलाएं  मेल ईगो को सेटिस्फाई करती रहेंगी और पुरुष खुद की जीत का ढोल बजाते रहेंगे?

आखिर कब तक देश की बेटियां किसी पुरुष के इंकार न सह पाने के अहंकार की कीमत चुकाती रहेंगी? आखिर कब तक महिलाओं की सुरक्षा और स्वतंत्रता पर ऐसे सवालिया निशान खड़े होंगे? आखिर कब महिला और पुरुष को समानता का दिखावा करने वाला समाज वास्तव में महिलाओं को वो अधिकार दे पाएगा जिसकी वो वास्तव में हकदार हैं? ऐसे न जाने कितने ही सवाल हैं जिनका जवाब अभी भी मिलना बाकी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images:  shutterstock.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।