टीवी के पॉपुलर एक्टर और शो 'ससुराल सिमर का' में अहम किरदार में नजर आए मनीष रायसिंघन ने अपनी गर्लफ्रेंड संगीता चौहान के साथ एक छोटे से समारोह में सात फेरे ले लिए। 30 जून, 2020 को गुरुद्वारा में दोनों ने शादी कर ली। इस शादी में मनीष और संगीता के करीबी लोग ही शामिल थे। मनीष ने इस दौरान पिंक कलर का कुर्ता पहना था, वहीं संगीता ने पिंक कलर का पंजाबी सूट पहना हुआ था। सुरक्षा के मद्देनजर इस जोड़े ने मास्क पहना हुआ था, जो इनकी ड्रेस से मैच कर रहा था। इसी दिन 'ससुराल सिमर का' में उनकी को-स्टार रही अविका गौर का बर्थडे भी था और वह मनीष की शादी में ऑनलाइन शामिल हुई थीं। मनीष ने अपनी शादी के लिए अविका गौर के बर्थडे वाला दिन क्यों चुना, इसकी वजह भी दिलचस्प है।
मनीष रायसिंघन और अविका गौर 'ससुराल सिमर का' में पति-पत्नी के किरदार में नजर आए थे। इस शो में मनीष ने सिद्धांत का किरदार निभाया था और अविका ने रोली का। दोनों की जोड़ी महिलाओं को काफी पसंद आई थी। इस शो में इनका एक-दूसरे के लिए समर्पण और दोस्ती दर्शकों के दिलों को छू गई थी। स्क्रीन पर दिखने वाली इस दोस्ती पर अक्सर ये खबरें भी सुनने को मिलती थीं कि दोनों एक-दूसरे को चाहते हैं। लेकिन दोनों ने हमेशा इस बात से इनकार किया और साफ किया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। अब मनीष रायसिंघन ने संगीता के साथ शादी करके इस बात पर मुहर भी लगा दी है।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें: Exclusive: इन 3 Scenes के दौरान फूट-फूट कर रोने लगी थींं Balika Vadhu अविका गौर, जानें और भी रोचक किस्से
मीडिया में मनीष और संगीता के अफेयर की चर्चा भी कुछ समय से चल रही थी। कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि उन्होंने संगीता से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। एक बड़े मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में मनीष ने इस पर कहा, 'हमारी शादी की अफवाहें कभी थमी नहीं। शादी की कहानियों पर हमें खूब हंसी आई थी।'
इसे जरूर पढ़ें: पार्टी में पहनना है एथनिक वियर, अविका के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
मनीष के लिए शादी की जो डेट्स निकलीं थीं, उनमें एक तारीख पर उनके दोस्त जसवीर कौर का बर्थडे था, वहीं दूसरी पर उनकी बेस्ट फ्रेंड अविका गौर का बर्थडे था। पहली डेट पर शादी करने में जल्दबाजी हो जाती, इसीलिए मनीष ने अविका के बर्थडे वाला दिन शादी के लिए चुना। अविका ने अपनी एक पोस्ट में मनीष को उनकी शादी के लिए बधाई देते हुए लिखा था, 'बधाई हो। शादी की खुशखबरी तो सबको मिल ही चुकी है। मेरा सबसे अच्छा दोस्त मेरे बर्थडे पर शादी कर रहा है।... मनीष रायसिंघन आप बहुत स्पेशल हो। आप हमेशा साथ देते हो। हर चीज के लिए थैंक्स शिनचैन।'
मनीष ने इस दौरान संगीता चौहान के लिए इंस्टाग्राम पर ये खूबसूरत संदेश लिखा है,
'कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ये दिन देखना पड़ेगा। शादी? हा हा हा। लेकिन क्या करें...जब कोई अपनी सादगी और जेन्यूननेस से आपका दिल जीत ले, तो आपको सरेंडर करना पड़ता है। ये खूबसूरत महिला संगीता चौहान इसी बात की कसूरवार हैं और इसीलिए इनको अब अपनी बाकी की जिंदगी मेरे साथ गुजारनी पड़ेगी।'
हरजिंदगी की तरफ से मनीष रायसिंघन को उनकी शादी के लिए बहुत-बहुत बधाई। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। अपने चहेते सितारों से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Courtesy: Instagram(@manishmischief)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।