herzindagi
avika gor

बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग इस दिन शादी रचाएंगी बालिका वधू की आनंदी, जानें कहां मिले थे पहली बार

एक समय था, जब अविका और मिलिंद एक दूसरे को बिल्कुल नहीं जानते थे और अब दोनों शादी के बंधन में बंध जाते हैं। ऐसे में हाल ही में शादी की तिथि ऐलान की है। जानते हैं, तिथि के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-09-23, 22:13 IST

कलर्स टीवी पर एक बहुत प्रसिद्ध सीरियल आता था, जिसका नाम था बालिका वधू। वह फेमस हुआ आनंद के किरदार के कारण। आनंदी का किरदार बेहद ही रोचक और दिलचस्प था। छोटी उम्र में शादी हो जाने के कारण आनंदी अपने सपनों को नहीं जी पाती है। वहीं, जिससे उसकी शादी होती है वह बड़े होकर किसी और से शादी कर लेता है, जिसके कारण आनंदी फिर अपने सपनों की तरफ बढ़ती है। उसे किरदार को निभाने वाली कोई और नहीं बल्कि अविका गौर थीं। बड़ी छोटी उम्र में इन्होंने छोटे परदे से बड़ी पहचान बनाई, लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि अब वह अपने एक नए सफर को शुरू करने वाली हैं। जी हां, अविका गौर अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ जल्द ही शादी करने वाली हैं। उन्होंने खुद शादी की तिथि भी बताई है।

कब है अविका गौर की शादी?

बता दें कि अविका ने हाल ही में बताया है कि वह 30 सितंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

1 (31)

फिलहाल वह एक रियलिटी शो में नजर आ रही है जिसका नाम है पति पत्नी और पंगा। जहां उन्होंने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है।

कब हुई अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की मुलाकात?

इन दोनों की मुलाकात 5 साल पहले एक इवेंट के दौरान हुई थी। उस समय, लेकिन जब इन दोनों की मुलाकात हुई तो उसके बाद धीरे-धीरे एक-दूसरे को जानने और समझने लगे। फिर 5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने एक होने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें - Salman Khan की इन दो बड़ी फिल्मों से रातों-रात बाहर हो गई थीं Avika Gor, जानें क्या था पूरा किस्सा

कौन हैं मिलिंद चंदवानी? 

बता दें कि मिलिंद चंदवानी न केवल एक सोशल वर्कर हैं बल्कि एंटरप्रेन्योर और एक मॉडल भी हैं। हालांकि, इन दिनों वह अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं।

2 (25)

मिलिंद चंदवानी पूर्व आईटी इंजीनियर हैं और इन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर कैंप डायरीज नामक एक एनजीओ की शुरुआत की है। ये एनजीओ गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देता है। साख ही उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाता है।

अविका गौर की शिक्षा

बता दें कि अविका गौर ने मुंबई के रयान इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। जबकि, शेरोन इंग्लिश हाई स्कूल से शिक्षा प्राप्त की। वहीं, उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की है। इनका जन्म 30 जून 1997 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ। टीवी शोज के बाद अविका ने तेलुगु फिल्म 'उय्याला जंपाला' में अहम भूमिका निभाई, जिसके बाद इन्होंने simma अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू तेलुगु भी अपने नाम किया था।

इसे भी पढ़ें - अविका गौर ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संग की सगाई, Rokafied हुईं बालिका वधू की नन्ही आनंदी

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।