PadMan challenge पर मल्लिका दुआ ने कहा, कुछ ऐसा कि आप भी सोचने पर हो जाएंगी मजबूर

पैडमैन चैलेंज को लेकर हर दिन सोशल मीडिया पर ढेरों तस्वीरें अपलोड हो रही हैं। इन तस्वीरों में सेनेटरी पैड के साथ क्लिक की गई तस्वीरों की संख्या ज्यादा है। इस पर कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने कुछ ऐसा कह दिया है कि आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगी। 

Mallika dua taunting on Akshay kumar's PadMan challenge   word war

अपनी फिल्म पैडमैन को लेकर एक्टर अक्षय कमुरा और उनकी पूरी टीम काफी एक्साइटेड है। यह बात उनके फिल्म प्रमोशन के तरीके से समझी जा सकती है। पैडमैन की टीम फिल्म का जबसे प्रमोशन कर रही है, तब से सुर्खियों में छाई हुई है। कभी अपने ट्वीट्स की वजह से तो कभी वीडियोज के कारण। मगर आजकल फिल्म और उसकी टीम अपने PadMan challenge की वजह से लाइमलाइट में है। इस चायलेंज के तहत टीम ने देशवासियों से सेनेटरी पैड को हाथ में लेकर अपनी एक तस्वीर क्लिक करके अपने किसी भी सोशल एकाउंट में वह पिक्चर अपलोड करने की अपील की है।

यह आइडिया फिल्म में मुख्यि भूमिका निभा रहे खिलाड़ी Akshay Kumar का ही है। अक्षय चाहते हैं कि sanitary napkin और periods को लेकर महिलाओं में जो झिझक है, वह दूर हो जाए और महिलाएं इस विषय पर खुल कर बात कर सकें। अक्षय की इस पहल में न केवल आम जनता बल्कि बिग स्क्रीन और स्मॉल स्क्रीन के लगभग सभी कलाकार उनका साथ दे रहे हैं। हर दिन किसी न किसी एक्टर या एक्ट्रेस की सेनेटरी पैड के साथ पिक्चर को फेसबुक, ट्वीटर या Instagram में देखा जा सकता है। मजे की बात तो यह कि अगर आप अपना कोई भी सोशल एकाउंट का पेज स्क्रोल करेंगी तो आपको लाइन से अलग अलग चहरों के साथ एक सी ही इमेज देखने को मिलेगी। हो सकता है आप ऐसा देख कर फस्ट्रेट भी हो जाएं जैसे की फेमस कॉमेडियन Mallika Dua हो गईं हैं।

Mallika dua taunting on Akshay kumar's PadMan challenge   controversy

मल्लिका तो अपने फस्ट्रेशन को छुपा भी नहीं सकीं और उन्हों ने अक्षय पर तीर कसते हुए ऐसी बातें कह डालीं कि न उन पर हंसा जा सकता है और न ही गुस्सा किया जा सकता है। उन्हों अपनी बात को छोटी छोटी स्टोरी के रूप में इंस्टाग्राम पर पोस्ट‍ किया है। इन स्टो रीज में उन्हों ने लिखा है, हमेशा याद रखें कि, जब जब आप खुद को कमजोर समझेंगी तब तब आप अपने बराबरी के हक को भी कम होता पाएंगी, आप की लड़ार्इ यहीं से शुरू होगी। अगर आप खुद को मजबूत महसूस कराना चाहती हैं और आपको लगता है कि सोसाइटी और गर्वमेंट आपका हक आपसे छीन रही है तो आप एक सेनेटरी पैड हाथ में लें और अपनी एक तस्वीर खींच कर उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दें। आप खुद को कॉन्फीडेंट और सशक्त महसूस कर पाएंगी।

Read more:'अब समझौता नहीं-द शॉपिंग लिस्ट' वीडियो समझाएगा पीरियड्स में हाइजीन का महत्त्व

मल्लिका की इस पोस्ट को न तो अभी तक ट्रोल किया गया है और न ही इस पर अभी तक अक्षय या किसी और ने उन्हें खरीखोटी सुनाई है। मगर लगता है कि मल्लिका ने इस पोस्ट के माध्‍यम से अपनी भड़ास निकाल ली है। दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉमेडियन मल्लिका दुआ और अक्षय कुमार के बीच कुछ समय से अनबन चल रही है। यह अनबन द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज रियालिटी शो के एक वायरल वीडियो के साथ शुरू हुई थी। इस वीडियो में अक्षय कुमार को मल्लिका दुआ के लिए यह कहते हुए दिखाया गया है कि आप बैल बजाइए हम आपको बजाएंगे।

Mallika dua taunting on Akshay kumar's PadMan challenge  instagram

अक्षय के इस कमेंट पर पहले ही मल्लिका उन पर काफी भड़क चुकी हैं और उस वक्त। अक्षय की वाइफ ट्वींकल खन्नाप ने मल्लिका को ईंट का जवाब पत्थर से दिया था। उस वर्ड वॉर में मल्लिका ट्वींकल से हार गई थीं मगर इस बार लगता है मल्लिका ने सही विषय पर अक्षय को घेरा है।

मल्लिका का सवाल वाकई सोचने पर मजबूर करता है कि क्या सेनेटरी पैड को हाथ में लेकर तस्वीर खिंचवाने भर से महिलाओं को सशक्त किया जा सकता है? शायद इस पर और सोचने की जरूरत है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP