herzindagi
Mahashivratri  puja vidhi and Samagri list

Mahashivratri Puja Vidhi 2024: महाशिवरात्रि के दिन इस विधि से करें शिव जी की पूजा, पढ़ें पूजन सामग्री लिस्ट

महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा विशेष रूप से की जाती है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-07, 16:06 IST

(Mahashivratri 2024 puja vidhi and samagri list) हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए यह दिन बेहद खास है। इस दिन विधिपूर्वक भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने और व्रत रखने का विधान है। इस दिन ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति भगवान शिव और मां पार्वती की विधिवत पूजा करता है। उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है।

महाशिवरात्रि के दिन किस विधि से भगवान शिव की पूजा करना शुभ माना जाता है और पूजन सामग्री क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। 

महाशिवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट  (Mahashivratri Pujan Samagri list 2024)

mahashivratri samagri

  • 5 या 11 मिट्टी के दीपक
  • पानी वाले नारियल, रक्षासूत्र, पीली सरसों
  • अक्षत, कुश का आसन, पंचमेवा, फल, मिठाई, गन्ने का रस, इलाइची, तिल(तिल के उपाय)
  • जौ, चंदन, रुदाक्ष, कुमकुम, केसर, भस्म, सिंदूर, बत्ती, घी, शक्कर, दूध, दही
  • गंगाजल, शहद, कपूर, पान के पत्ते, सुपारी, लौंग, इलायची, पीले वस्त्र, 16 श्रृंगार की सामग्री
  • बेलपत्र, फूल, भांग, धतूरा, आम के पत्ते, शमी के पत्ते, चालीसा का पुस्तक, हवन सामग्री आदि। 

महाशिवरात्रि पूजन विधि (Mahashivratri Puja Vidhi 2024)

  • महाशिवरात्रि के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त (ब्रह्म मुहूर्त मंत्र) में स्नान करें और व्रत-संकल्प लें। 
  • घर के मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चाना विधिवत रूप से करें। 
  • शिव जी की पूजा करने के दौरान अपना मुख पूर्व और उत्तर दिशा की ओर रखें। 
  • शिव जी के मंत्र का 108 बार जाप करें। 
  • अगर आप भोलेनाथ की पूजा कर रहें हैं, तो 4 प्रहर के समय करें। 

इसे जरूर पढ़ें - Mahashivratri 2024: कब है महाशिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त, योग और महत्व

  • भोलेनाथ को चंदन, दही, घी, शक्कर और शहद का पंचामृत से शिवलिंग को स्नान कराएं और उसके बाद जल से अभिषेक करें। 
  • आखिर में भगवान शिव के नाम जैसे कि भव, शर्व, रुद्र, पशुपति, उग्र, महान, भीम और ईशान का उच्चारण कर शिव जी को फूल अर्पित करें। फिर आरती करें और परिक्रमा लगाएं। 

इसे जरूर पढ़ें - Mahashivratri 2024: कब है महाशिवरात्रि 8 या 9 तारीख, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्रि के दिन करें इन मंत्रों का जाप (Chant These Mantras on Mahashivratri 2024)

lord shiva mantras

महाशिवरात्रि के दिन इन मंत्रों का जाप करें। 

  • ॐ ऊर्ध्व भू फट् । ॐ नमः शिवाय । ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय ।
  • ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा ।
  • ॐ इं क्षं मं औं अं । ॐ प्रौं ह्रीं ठः ।
  • ॐ नमो नीलकण्ठाय । ॐ पार्वतीपतये नमः । ॐ पशुपतये नम:।
  • नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय
  • भस्माङ्गरागाय महेश्वराय ।
  • नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय
  • तस्मै नकाराय नमः शिवाय।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com   

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।