Maharana Pratap Jayanti Quotes : ना झुका, ना रुका और ना कभी डरा, धरती पर जन्में उन सपूतों में एक थे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप! आज हम उस महान योद्धा की जयंती मना रहे हैं, जसने अपने मातृभूमी की जी जान से रक्षा की। दुश्मनों के आगे कभी नहीं झुके। 9 मई 1540 को महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था। इस खास दिन पर उनके चाहने वाले अलग अलग हिस्सों में बड़े ही धूप धाम से उनकी जयंती मनाते हैं। उन्हें मेवाड़ के शेर के नाम से भी जाना जाता है। महाराण प्रताप सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि अडिग साहस, आत्मसम्मान का प्रतीक है। इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश देना चाहते हैं,तो हम आपके लिए लाए हैं एक से बढ़कर एक बधाई संदेश
1.जिस मिट्टी ने जन्म दिया था प्रताप जैसे लाल ,
उस धरती को मैं नतमस्तक हूँ, क्यों कि वो है बेमिसाल,
ना झुका दुश्मन के आगे, न बिके किसी ताज के लिए,
जिया तो सिर्फ मातृभूमि के सम्मान के लिए।
2. हल्दीघाटी युद्ध में
दुश्मन में कोहराम मचाया था
देख वीरता राजपूताने की
दुश्मन भी थर्राया था
महाराणा प्रताप जयंती की बधाई !
3.घास की रोटी खाई,पर स्वाभिमान से न किया समझौता,
रणभूमि में अकेले ही सैकड़ों पर भरी पड़ा यह योद्धा ,
ऐसी वीरता को क्या सलाम करें शब्दों में बयां,
महाराण प्रताप थे, हैं और हेंगे भारत की शान।
4. शौर्य की एक नई परिभाषा लिखी थी
बुलंदी की एक नई गाथा लिखी थी
सोए हुए भारत में जिसने नई जान फूंकी थी
उस महाराणा प्रताप को शत-शत नमन !
Happy Maharana Pratap Jayanti!
इसे भी पढ़ें: Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
5.आज जयंती है वीर की
आओ मिलकर करें नमन
उनके आदर्शों पर चलें
बनें हम भी सच्चे देशभक्त
महाराणा प्रताप जयंती की बधाई !
6. झुके नहीं वह मुगलों से
अनुबंधों को ठुकरा डाला
मातृभूमि की भक्ति का
नया प्रतिमान बना डाला !
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!
7. धन्य हुआ रे राजस्थान
जो जन्म लिया यहां प्रताप ने
धन्य हुआ रे सारा मेवाड़
जहां कदम रखे थे प्रताप ने !
Happy Maharana Pratap Jayanti! (मूड ऑफ मैसेज और कोट्स)
8. चेतक पर चढ़ जिसने
भाला से दुश्मन संघारे थे
मातृभूमि के खातिर
जंगल में कई साल गुजारे थे !
महाराणा प्रताप जयंती की बधाई !
9. जब-जब तेरी तलवार उठी
तो दुश्मन टोली डोल गयी
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की
जब-जब तू ने हुंकार भरी !
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!
10. हर मां की ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे
देख उसकी शक्ति को, हर दुशमन उससे डरा करे !
Happy Maharana Pratap Jayanti!
11. आगे नदिया पड़ी अपार, घोड़ा कैसे उतरे उस पार
राणा ने सोचा इस पार, तब तक चेतक था उस पार !
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!
12. मातृभूमि के लिए सर्वस्व निछावर कर जाऊंगा
वक्त आने पर मैं भी मेवाड़ी राणा बन जाऊंगा
मैं भी वही महाराणा प्रताप बन जाऊंगा !
Happy Maharana Pratap Jayanti!
13. साहस का प्रतीक नीले घोड़े पर सवार
वीरता का प्रतीक मेवाड़ी सरदार
हिंदुओं की शान है आज भी
जिनका नाम है महाराणा प्रताप!
महाराणा प्रताप जयंती की बधाई !
इसे भी पढ़ें: Success Quotes In Hindi: सफलता की बधाई इन शानदार और बेहतरीन मैसेज के माध्यम से आप भी दीजिए
14. प्रताप के शौर्य की गाथा, हर कोई सुनाएगा गाकर
मातृभूमि भी धन्य हो गई, प्रताप जैसा पुत्र पाकर !
Happy Maharana Pratap Jayanti!
15.वीर योद्धा महाराणा प्रताप
जिनकी वीरता है अथाह
चेतक घोड़ा रहा साथी
लड़े मिलकर युद्ध का मैदान !
Happy Maharana Pratap Jayanti!
16.भारत मां का वीर सपूत
हर हिदुस्तानी को प्यारा है
कुंवर प्रताप जी के चरणों में
सत सत नमन हमारा है !
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं!
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Iamage@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।