Maha Kumbh 2025 Prayagraj: महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है, जो विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। इस आयोजन में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग स्नान और दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में आयोजन में होने वाली करोड़ों की भीड़ को देखते हुए साधनों के साथ रुकने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। साथ ही किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए इस बार का मेला टेक्नोलॉजी से घिरा हुआ होने वाला है।
इसमें नई तकनीक पर आधारित सीसीटीवी कैमरे, अग्निशामक यंत्र, इलेक्ट्रिक वोट इत्यादि का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा महाकुंभ में महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। इस लेख में आज हम आपको विस्तार में बताने जा रहे हैं, कि प्रयागराज की भूमि पर 12 साल के अंतराल पर लगने वाले महाकुंभ में महिलाओं को लेकर क्या व्यवस्था है।
महाकुंभ में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर की जाने वाली सुविधाएं
महिला पुलिस बल की होगी तैनाती
महाकुंभ में महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से महिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। महिलाओं के स्नान वाली जगह पर बिना यूनिफार्म के पुलिस फोर्स लगाई जाएगी। इससे किसी प्रकार की होने वाली दिक्कत को रोकने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे हैं, तो ये रहे ठहरने की बेस्ट जगहें
शौचालयों की खास व्यवस्था
महिलाओं के लिए शौचालयों और सैनिटेशन सुविधाओं की व्यवस्था भी शामिल है, ताकि वे किसी भी प्रकार की असुविधा या असहज महसूस न करें। इसके अलावा पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की है ताकि खुद को सेफ महसूस कर सकें।
चेंजिंग रूम और रूकने की खास व्यवस्था
घाट के किनारे स्नान करने के बाद महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें असहज महसूस न हो। चेंजिंग रूम को पहचानने के लिए उन पर एक विशेष नंबर लिखा जाएगा ताकि वह अपनों से गुम न हो। इसके अलावा चेजिंग के अंदर कपड़े टांगने की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा फीडिंग रूम और रूकने के लिए खास व्यवस्था की जाएगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Personal photoes
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों