aaj ka kumbh rashifal 04 october 2025

Aaj Ka Kumbh Rashifal 04 October 2025: आज कुंभ राशि की महिलाओं के लिए अकेले लड़ना सही नहीं होगा, पढ़ें दैनिक राशिफल

आज का कुंभ राशिफल, 4 अक्टूबर 2025: आज कुंभ राशि की महिलाओं के लिए अकेले सब कुछ करने की कोशिश करना सही नहीं होगा। छोटी-सी बात भी बड़ा रूप ले सकती है, इसलिए समय रहते मदद लेना और जिम्मेदारियां साझा करना आपके लिए बेहतर रहेगा। रिश्तों से लेकर करियर और पैसों तक, हर क्षेत्र में सहयोग और बातचीत अहम रहेगा।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-04, 06:15 IST

Kumbh Dainik Rashifal, 04 October 2025: आज सुबह 09:08 बजे तक चंद्रमा कुम्भ राशि में धनिष्ठा नक्षत्र में रहेगा, फिर शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेगा। दिन में 05:09 बजे तक द्वादशी तिथि रहेगी और फिर त्रयोदशी तिथि लगेगी। आज शूल योग बन रहा है, जो कई बार छोटी बातों को बड़ा बना देता है। दिन की शुरुआत में सब ठीक लग सकता है, लेकिन जैसे-जैसे दोपहर बढ़ेगा, कई कामों में रुकावटें दिख सकती हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?

आज कुंभ राशि का प्रेम राशिफल (Aquarius Love Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों में सबसे जरूरी बात ये होगी कि आप समय, बात और जिम्मेदारियां कैसे बांट रही हैं। पार्टनर से अपनी थकान या उलझन बांटने में हिचकिचाहट न रखें। जो महिलाएं शादीशुदा हैं, उन्हें आज घर के छोटे-बड़े कामों में किसी की मदद लेने की जरूरत है। सिर्फ इसलिए चुप न रहें कि सामने वाला खुद से समझेगा। सिंगल महिलाएं आज किसी दोस्त से बात करके रिलेशनशिप को लेकर अपनी सोच साफ कर सकती हैं। घर के किसी सदस्य की कही एक सीधी बात आपके लिए बड़ा क्लियर सिग्नल हो सकती है, नजरअंदाज न करें।

आज कुंभ राशि का करियर राशिफल (Aquarius Career Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज काम को लेकर कोई नया आइडिया मन में आ सकता है, लेकिन उसे तुरंत सबके सामने लाना जरूरी नहीं। पहले उसे एक नोटबुक में टुकड़ों में लिखिए, दोपहर तक यह आइडिया किसी जरूरी मीटिंग में इस्तेमाल हो सकता है। ऑफिस में आज ज़रूरत से ज़्यादा दिखावे से बचें और काम से काम रखें, आपकी चुप्पी आज आपको ध्यान में ला सकती है। जो महिलाएं ऑनलाइन काम करती हैं, उन्हें आज कोई नया टूल या तरीका पता चल सकता है जिससे आगे चलकर बहुत वक्त बचेगा। स्टूडेंट्स को आज किसी पुराने सवाल का नया तरीका मिल सकता है, जिससे परीक्षा की तैयारी तेज होगी। 

aquarius-zodiac-sign

आज कुंभ राशि का आर्थिक राशिफल (Aquarius Money Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज पैसे से जुड़े मामलों में कुछ खर्च या जिम्मेदारियां दूसरों से साझा करें तो फायदा रहेगा। अगर घर में कोई बिल, सब्सक्रिप्शन या ईएमआई का बोझ अकेले उठाए हैं तो आज बात करें और किसी के साथ उसे बांटें। जो महिलाएं पार्टनर या रूममेट के साथ रहती हैं, उनके लिए खर्च की पारदर्शिता जरूरी होगी। किसी दोस्त से लोन लेने की सोच रही हैं तो पहले ये तय कर लें कि कितने वक्त में चुकाना है। 

इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं

आज कुंभ राशि की सेहत (Aquarius Health Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज अपनी सेहत को लेकर किसी भरोसेमंद व्यक्ति से सलाह लें और खुद की हेल्थ टिप्स भी दूसरों से साझा करें। आज पीठ और गर्दन में अकड़न रह सकती है, खासकर उन महिलाओं को जो कंप्यूटर पर लंबा वक्त बिताती हैं। जो महिलाएं दवा या सप्लीमेंट ले रही हैं, टाइम मिस न करें। 

आज कुंभ राशि के उपाय (Aquarius Remedies Today)

आज शाम के समय पीले आसन पर बैठकर सूर्य को जल चढ़ाएं और ‘ॐ घृणि सूर्याय नमः’ का 11 बार जाप करें। इससे भाग्य मजबूत होगा और अटके कामों में मदद मिलेगी। आज का शुभ रंग सुनहरा है और लकी नंबर 3 है।

इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;