हिंदू पंचांग के अनुसार किसी भी महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि बहुत खास मानी जाती है। इन्हीं पूर्णिमा तिथियों में से माघ महीने की पूर्णिमा तिथि का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने, दान-पुण्य करने तथा व्रत करने का विशेष महत्व माना जाता है। माघ महीने में पड़ने वाली यह तिथि बहुत खास मानी जाती है और इस दिन कई ज्योतिष उपाय भी आजमाए जाते हैं जिससे सदैव खुशहाली बनी रहती है। इस पूर्णिमा को को ‘ब्रह्म पूर्णिमा’ भी कहा जाता है, क्योंकि यह दिन देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त करने और मोक्ष की प्राप्ति के लिए बेहद शुभ माना जाता है।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप समाप्त हो जाते हैं और व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है। मुख्य रूप से इस दिन प्रयागराज माघ मेले का आयोजन भी होता है। इस साल की माघ पूर्णिमा और ज्यादा ख़ास है क्योंकि इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है।
मान्यता है कि इस दौरान यदि कोई पवित्र नदियों में स्नान करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। यदि आप भी माघ पूर्णिमा का व्रत करते हैं तो आपको इस बात की जानकारी लेने की जरूरत है कि इस साल माघ पूर्णिमा की सही तिथि क्या है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इसके बारे में विस्तार से।
साल 2025 में कब है माघ पूर्णिमा?
पंचांग के अनुसार, माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि इस साल 12 फरवरी, बुधवार को मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास की पूर्णिमा तिथि का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व होता है। यह तिथि हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ मानी जाती है, क्योंकि इसी दिन माघ महीने के स्नान का समापन होता है और इस दिन किए गए दान का कई गुना फल प्राप्त होता है। माघ पूर्णिमा के दिन विशेष रूप से गंगा, यमुना, सरस्वती और अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने का महत्व बताया गया है। इस दिन स्नान करने से न केवल शारीरिक बल्कि आध्यात्मिक शुद्धि भी होती है। प्रयागराज के संगम तट पर हर साल लाखों श्रद्धालु इस पावन अवसर पर एकत्र होकर गंगा स्नान और पूजा-अर्चना करते हैं।
माघ पूर्णिमा 2025 का शुभ मुहूर्त
माघ पूर्णिमा तिथि का आरंभ- 11 फरवरी 2025, मंगलवार, शाम 6 बजकर 55 मिनट पर
माघ पूर्णिमा तिथि का समाप्त- 12 फरवरी, बुधवार, शाम 7 बजकर 22 पर।
उदया तिथि की मानें तो माघ पूर्णिमा इस साल 12 फरवरी को मनाई जाएगी।
यदि हम माघ पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय की बात करें तो इस दिन चंद्रोदय शाम 6 बजकर 32 मिनट पर होगा। यदि आप पूर्णिमा तिथि के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देते हैं तो आपको इसी समय पर चंद्र पूजन करने की सलाह दी जाती है।
माघ पूर्णिमा 2025 स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
ऐसी मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करना बहुत शुभ होता है। यदि आप भी मांग पूर्णिमा के दिन स्नान करने गंगा जैसी किसी नदी में जा रहे हैं तो इसका सबसे शुभ मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त यानी 12 फरवरी, प्रातः 05 बजकर 19 मिनट से प्रातः 06 बजकर 10 मिनट तक होगा। वहीं आप अमृत काल में भी स्नान कर सकते हैं। इसका शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 55 मिनट से शाम 07 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ही आप विजय मुहूर्त में भी स्नान कर सकते हैं जो दोपहर 02 बजकर 27 मिनट से आरंभ होकर 03 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। आप इस दिन यदि दान-पुण्य करना चाहते हैं तो विजय मुहूर्त इसके लिए सबसे शुभ हो सकता है।
माघ पूर्णिमा का महत्व क्या है?
माघ पूर्णिमा हिंदू धर्म में एक अत्यंत पवित्र और शुभ तिथि मानी जाती है। इस दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य करने और व्रत करने का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मास को देवताओं का प्रिय महीना माना जाता है और इस दौरान किए गए धार्मिक कार्यों का आपके जीवन में कई गुना फल मिलता होता है।
इस दिन तीर्थस्थलों, विशेषकर प्रयागराज के संगम तट, काशी, हरिद्वार और उज्जैन में स्नान करने से व्यक्ति के समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। माघ पूर्णिमा को भगवान विष्णु, भगवान शिव और माता लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन व्रत और दान-पुण्य करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस दिन गरीबों को अन्न, वस्त्र और जरूरतमंदों की सहायता करने से सभी प्रकार के दोषों से मुक्ति मिलती है।
यदि आप माघ पूर्णिमा का व्रत करते हैं और इसके शुभ मुहूर्त की जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके बारे में यहां जान सकते हैं। आपकी इस बारे में क्या राय है, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों