herzindagi
bollywood arrange marriages

Bollywood Celebrities Arrange Marriage: बॉलीवुड के ये 4 सेलिब्रिटीज अरेंज मैरिज कर हैं बेहद खुश

बॉलीवुड के इन 4 सेलिब्रिटीज ने लव मैरिज की जगह अरेंज मैरिज को चुना और वह आज बेहद खुश हैं। चलिए हम आपको उनकी शादी के बारे में कुछ रोचक तथ्‍य बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2020-08-17, 11:42 IST

आजकल लव मैरिज का जमाना है, मगर अरेंज मैरिज का क्रेज आज भी लोगों के अंदर बरकरार है। आज भी कई युवा लव मैरिज की जगह अरेंज मैरिज करना ही पसंद करते हैं। बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में भी कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज मौजूद हैं, जिन्‍होंने लव की जगह अरेंज मैरिज करना पसंद किया और वह आज अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं। 

आज हम आपको कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज की अरेंज मैरिज के बारे में बताएंगे, जो वाकई आम कपल्‍स के लिए एक मिसाल हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड के 5 सबसे सीक्रेट लव अफेयर्स, नाम जानकर आपको भी लगेगा झटका

madhuri shriram wedding facts

माधुरी दीक्षित 

बॉलीवुड की 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित ने लव की जगह अरेंज मैरिज को चुना और 17 अक्‍टूबर 1999 यूएसए बेस्‍ड दिल के डॉक्‍टर श्रीराम नेने से शादी कर ली। माधुरी दीक्षित (माधुरी दीक्षित के आलीशान घर की ये तस्‍वीरें देखें) के लिए डॉक्‍टर श्रीराम नेने का चुनाव उनके भाई अजीत दीक्षित ने किया था। वर्ष 1999 की शुरुआत में बॉलीवुड से छोटा सा ब्रेक लेकर माधुरी अपने भाई अजीत से मिलने यूएसए गई थीं और वहीं अजीत ने उन्‍हें डॉक्‍टर श्रीराम नेने से मिलवाया था। वहीं दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और भारत वापिस लौटने पर माधुरी और श्रीराम नेने की पहले सगाई और फिर शादी हो गई। शादी के बाद एक लंबे समय के लिए माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड को अलविदा कर दिया था और यूएसए शिफ्ट हो गई थीं। फिलहाल माधुरी अपनी शादी में बेहद खुश हैं और पति श्रीराम एवं दो बेटों के साथ भारत शिफ्ट हो चुकी हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड के इन 12 कपल्स ने लिव इन रिलेशनशिप के बाद की है शादी

vivek piriyanka wedding

विवेक ओबेरॉय 

बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत में ही विवेक अपना दिल एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय को दे बैठे थे। इतना ही नहीं, ऐश्‍वर्या राय और उनके एक्‍स बॉयफ्रेंड सलमान खान (सलमान खान-ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की कुछ तस्‍वीरें देखें) की कॉन्ट्रोवर्सी में विवेक का ऐश्‍वर्या के बचाव में बोलना उन्‍हें काफी भारी पड़ा था। तब से ही विवेक का करियर डगमगाया तो अब तक संभल नहीं पाया है, मगर विवेक अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं। विवेक ने वर्ष 2010 में फेमस क्‍लासिकल डांसर नंदनी अलवा की बेटी प्रियंका अलवा से शादी कर ली थी। शादी से पहले विवेक ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में कहा था, ' मेरे पेरेंट्स मेरे लिए जो भी लड़की चुनेंगे वही मेरे सपनों की राजकुमारी होगी और मुझे अरेंज मैरिज करने में कोई भी एतराज नहीं है।' विवेक और प्रियंका की शादी के बाद नंदनी अलवा ने इस बात को कंफर्म भी किया था कि विवेक और प्रियंका की अरेंज मैरिज हुई है। 

shahid mira wedding

शाहिद कपूर 

एक वक्‍त था जब बॉलीवुड के टॉप एक्‍टर्स में से एक शाहिद कपूर और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर एक दूसरे को डेट कर रहे थे। मगर लंबे वक्‍त तक चले अफेयर के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। करीना से ब्रेकअप (ब्रेकअप के बाद ये 8 बॉलीवुड एक्स बन गए दोस्त) के बाद शाहिद का नाम कई एक्‍ट्रेसेस के साथ जोड़ा गया मगर शाहिद ने कभी किसी अफवाह पर मुंह नहीं खोला। शाहिद की ड्रीम गर्ल मिलने की तलाश तब पूरी हुई जब उनके पिता पंकज कपूर ने उनके लिए मीरा राजपूत को जीवनसाथी के रूप में चुना। शाहिद को भी मीरा में सच्‍चा हमसमर नजर आया।

 

वर्ष 2015 में शाहिद ने खुद से 14 वर्ष छोटी मीरा राजपूत से बेहद प्राइवेट फंक्‍शन में शादी कर ली। आपको बता दें कि शाहिद और मीरा के एक बेटा और एक बेटी है। मीरा राजपूत हाउसवाइफ हैं और सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने के कारण बॉलीवुड की पॉपुलर स्‍टार वाइफ में से एक हैं। 

neil rukmini wedding

नील नितिन मुकेश 

बॉलीवुड एक्‍टर नील नितिन मुकेश का बॉलीवुड में करियर भले ही बहुत उंचाइयों तक न पहुंच पाया हो मगर अपनी पर्सनल लाइफ में वह बेहद खुश हैं। वर्ष 2017 में नील नितिन मुकेश की शादी की अचानक आई खबरों ने सभी को चौंका दिया था। इस पर जब नील नितिन मुकेश से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा था, 'इसमें हैरानी वाली बात क्‍या है? कई बार काम के प्रेशर में हम कुछ जरूरी चीजें भूल जाते हैं, मगर हमारे पेरेंट्स को सब कुछ याद रहता है। जब मैंने गहराई में जाकर इस बारे में सोचा तो मुझे यह सही लगा।' नील नितिन मुकेश ने रुकमणी सहाय से उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। नील और रुकमणी एक प्‍यारी सी बेटी नूर्वी के पेरेंट्स भी बन चुके हैं। 

 

बॉलीवुड के इन कपल्‍स को अरेंज मैरिज में खुश देख कर आप भी इनसे रिलेशनशिप को स्‍ट्रॉन्‍ग बनाने के टिप्‍स ले सकती हैं। बॉलीवुड से जुड़ी और भी रोचक खबरें जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।