जब त्यौहारों पर तोहफे देने की बात आती है तो हम सोच में डूब जाते हैं। चॉकलेट के डिब्बों से लेकर स्वीट बॉक्स के तमाम ऑप्शन भी कई बार कम लगते हैं। ऐसे में क्यों इस दिवाली आप अपने करीबियों को लकी प्लांट्स तोहफे में दें। प्लांट्स उनके घरों की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ दिवाली के खास मौके पर गुड लक लेकर भी आएंगे।
इससे बेहतर तोहफा शायद उनके लिए कुछ हो। ऐसे कई रिसर्च हैं जो प्लांट्स के बेनिफिट्स के बारे में बात करते हैं। तो चलिए फिर इस बार हम ऐसे कुछ लकी प्लांट्स के बारे में आपको बताएं।
रबड़ प्लांट
इंडिया, मलेशिया और जावा में खासतौर से यह रबड़ प्लांट काफी लोकप्रिय है। फेंग शुई और वास्तु शास्त्र में इसे लकी प्लांट्स में से एक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह धन, स्वास्थ्य और भाग्य का प्रतिनिधित्व करता है, क्योंकि इसके गोल पत्ते सिक्कों से मिलते-जुलते हैं। इतना ही नहीं, यह पौधा घर के अंदर की हवा को भी सुधारता है और नकारात्मकता को दूर करता है। दिवाली पर चूंकि प्रदूषण इतना रहता है तो यह एक एक प्राकृतिक प्यूरीफायर के रूप में काम करता है।
कॉर्न प्लांट
अधिकांश एशियाई देशों में, कॉर्न या फॉर्च्यून का पौधा एक इनडोर पौधे के रूप में लाया जाता हैष इसे सौभाग्य के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। अगर घर में पौधा खिलता है, तो इसका मतलब है कि व्यक्ति को धन और भाग्य की प्राप्ति होगी। इसके अलावा, पौधा विषाक्त पदार्थों को हवा से निकालकर उसे शुद्ध करता है। इन प्लांट्स को घर के अंदर रखते हुए ध्यान रखें कि इन्हें अच्छी-खासी सनलाइट की जरूरत होती है। फर्टिलिटी, प्रॉस्पेरिटी और खुशहाल जीवन के लिए इस पौधे को घर में लगाया जा सकता है, इसलिए इसे आप तोहफे के रूप में दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: अच्छे काम और सक्सेस के लिए अपने ऑफिस डेस्क पर रखें ये पौधे
जेड प्लांट
फेंगशुई के अनुसार, यह पौधा, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। इसे घर या ऑफिस में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। जेड पत्तियों का आकार जेड पत्थरों जैसा दिखता है और इसे विकास और उत्थान का प्रतीक भी माना जाता है। आप इन प्लांट्स को लिविंग एरिया में ऐसी जगह रख सकते हैं, जहां अच्छी और इनडायरेक्ट धूप इसे मिले। साथ ही उनकी देखभाल करना भी बहुत आसान है, इसलिए यदि आप इसे किसी को तोहफे में देंगे तो उनसे उनकी मेंटेनेंस आसानी से हो पाएगी। स्वास्थ्य, सद्भाव और संपन्न व्यापार को बढ़ावा देने के लिए जेड का पौधा पूर्व दिशा में लगाना चाहिए।
मनी प्लांट
अब यह एक ऐसा तोहफा है, जिसके बारे में सबको पता होगा। अगर आपके ध्यान में यह प्लांट न आया हो, तो इसे ट्राई किया जा सकता है। मनी प्लांट घर में धन और सौभाग्य लाने के लिए जाना जाता है। यह वित्तीय बाधाओं को दूर करने में मदद करता है। मनी प्लांट नेचुरल एयर प्यूरीफायर के रूप में भी अच्छी तरह काम करता है। यह पौधा हवा से विषाक्त पदार्थों को छानता है। ऐसा कहा जाता है कि मनी प्लांट को घर में रखने से आपको अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में रखा ये 1 पौधा ला सकता है गुड लक
अब इन प्लांट्स को आप भी दिवाली के तोहफे में दें और अपने सगे-संबंधियों के अच्छे जीवन की कामना करें। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख पसंद आयो तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik, Shopify & Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों