अंक ज्योतिष के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की पूरी जन्म तिथि का एकल अंक 4 बनता है तो उसका भाग्यांक भी 4 ही होगा। उदाहरण के लिए यदि आपकी जन्म तिथि 07-01 -1985 है तो जन्म तिथि की सभी संख्याओं का योग यानी कि 0+7+0+1+1+9+8+5= 31 (3 +1 =4 ) इन सभी संख्याओं का एकल अंक 4 है यानि कि आपका भाग्यांक भी 4 ही है।
पिछले कुछ दिनों से हम सभी भाग्यांकों के जीवन से जुड़ी विशेष बातों और उनकी लव लाइफ की खूबियों के बारे में बता रहे है न। उसी क्रम में आइए देश के प्रमुख सोशल मीडिया मंच, कू ऐप पर वीएस एस्ट्रोलॉजी पेज के ज्योतिषाचार्य, अंकशास्त्री डॉ. गौरव गीते से जानें भाग्यांक 4 के व्यक्तित्व की खूबियों और उनकी लव लाइफ से जुड़ी कुछ खूबियों के बारे में।
कैसे होते हैं भाग्यांक 4 के लोग
अंकशास्त्र के नंबर 4 और ज्योतिष की दृष्टि से राहु ग्रह का प्रभुत्व होता है। यदि राशि की बात करें तो सिंह और वृश्चिक राशि के लिए यह अंक सबसे ज्यादा भाग्यशाली माना जाता है। इस भाग्यांक के लोगों का काम के प्रति जुनून देखते ही बनता है।
भाग्यांक नंबर 4 के लोग आसानी से मित्र नहीं बनाते हैं और ना ही ज्यादा भौतिकवादी होते हैं। अगर उनके विचारों के लिहाज से ठीक हो तो वे नए नियम स्थापित करने में संकोच नहीं करते हैं। अंक 4 के लोग स्थिरता, व्यवस्था, कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ संकल्प का प्रतिनिधित्व करते हैं और इन्हें स्त्री प्रधान माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: कैसा होता है भाग्यांक 4 वाले जातकों का व्यक्तित्व?
भाग्यांक 4 की लव लाइफ
भाग्यांक 4 की लव लाइफ की बात करें तो स्त्री प्रधान होने के कारण आप हमेशा अपने साथी पर राज करेंगी। आपकी लव लाइफ और वैवाहिक जीवन दोनों में हमेशा पार्टनर के साथ सामंजस्य नजर आता है।
आपके अंक की विशेषताओं की वजह से भले ही आपके मित्रों की संख्या बहुत ज्यादा न हो, लेकिन आप हमेशा अपने साथी के प्रति निष्ठावान होती हैं। आपकी लव लाइफ हो या फिर वैवाहिक जीवन हमेशा आपके द्वारा ही संचालित होता है।
चूंकि आप दूसरों को देने में यकीन करने वाली हैं और अपने भविष्य के निर्माण में कुशल हैं, इसलिए आपके साथी खुद को आपके साथ सुरक्षित महसूस करते हैं।
कैसे साथी होते हैं भाग्यांक 4 के लोग
नंबर 4 के लोग बहुत ही व्यावहारिक साथी होते हैं जो एक बेहतरीन दोस्त होने के साथ ही जीवनसाथी के लिए वफादार भी होते हैं। ये हमेशा अपने साथी के सुख- दुःख में साथ देते हैं। एक महिला के रूप में यदि आपका भाग्यांक 4 है तो आप अपने साथी के प्रति हमेशा डेडिकेटेड रहती हैं और बड़ी से बड़ी जगह पर भी हमेशा उसके लिए प्रेरणा स्रोत बनती हैं।
आपकी इन्हीं खूबियों की वजह से ही आपको प्यार और शादी में कभी भी धोखा नहीं मिलता है।
भाग्यांक 4 के लिए सबसे अच्छा मिलान
भाग्यांक 4 अंक यह दर्शाता है कि ये लोग बहुत जिम्मेदार होते हैं और अपने नियमित कार्य जीवन में कोई बदलाव नहीं चाहते हैं। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि वे केवल उन्हीं लोगों से मिलें जो उन्हें वैसे ही स्वीकार कर सकें।
भाग्यांक 4 के लोगों के लिए 4, 7 और 8 सबसे अच्छे मिलान माने जाते हैं। इनके लिए सबसे अच्छा मिलान भाग्यांक 4 को ही माना जाता है क्योंकि ये दोनों ही एक दूसरे के प्रति वफादार और विनम्र होते हैं। भाग्यांक 4 को अंक ज्योतिष 3 (भाग्यांक-3' वालों का व्यक्तित्व)लोगों के साथ किसी भी संबंध से बचना चाहिए।
भाग्यांक 4 का वैवाहिक जीवन
भाग्यांक 4 वाले लोग कठोर अनुशासन वाले होते हैं। इसलिए, एक प्रतिबद्ध रिश्ते, खासकर शादी के रिश्ते में आने से पहले एक दूसरे के लिए समय निकालना और कड़ी मेहनत करना बेहद जरूरी है।
इसे जरूर पढ़ें: 4 भाग्यांक वाले जातकों को वर्ष 2022 में इन चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना
भाग्यांक 4 वाले बहुत रोमांटिक नहीं होते हैं, इसलिए ये एक अच्छे प्रेमी नहीं बन पाते हैं। जब बात अच्छे जीवनसाथी की होती है तब इनसे अच्छा पार्टनर कोई नहीं हो सकता है। वे अपने बच्चों में सांस्कृतिक और पारंपरिक मूल्यों को स्थापित करना चाहते हैं। वे एक सख्त माता-पिता हो सकते हैं लेकिन अपने बच्चों से सच्चा और गहरा प्रेम करते हैं और बच्चों की इच्छाओं के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर देते हैं।
भाग्यांक 4 की लव और मैरिज लाइफ सामान्य होती है और इसमें उतार -चढ़ाव होने भी आम माने जाते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Recommended Video
Image Credit: freepik.com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों