Lok Sabha Elections 2024: नहीं है Voter ID तो भी डाल सकते हैं वोट, जानें क्या है प्रोसेस

वोट करना न केवल एक अधिकार है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है। अगर वोटर आईडी कार्ड नहीं भी है, तो आप इन आईडी की मदद से वोट कर सकते हैं।

Lok Sabha election  Can't find voter ID card

साल 2024 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित किए जाएंगे, 19 अप्रैल यानी आज से मतदान शुरू हो गए हैं, जो 1 जून को समाप्त होंगे। इन चुनावों में, मतदाता पहचान पत्र Voter ID न केवल चुनाव प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाता है, बल्कि यह आपकी पहचान, निवास स्थान, जन्म तिथि की जानकारी का प्रमाण भी देता है। आप भारत में बिना वोटर आईडी के वोट दे सकते हैं, बशर्ते आपका नाम वोटर लिस्ट में हो और आपके पास इन 11 पहचान पत्र में से कोई एक हो।

मतदाता सूची में अपना नाम कैसे चेक करें

  • आप भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https://eci.gov.in/) पर जाकर अपनी मतदाता सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • आप अपने जिले के निर्वाचन कार्यालय या किसी भी मतदान केंद्र पर जाकर भी अपना नाम चेक कर सकते हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते भारत में मतदान इस प्रोसेस की नींव मानी जाती है। हर एक नागरिक को वोट देने का अधिकार दिया जाता है, जो उन्हें अपनी पसंद के नेताओं को चुनने और सरकार के गठन में भाग लेने की इजाजत देता है।

वोट करना न केवल एक अधिकार है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है। यह तय करने के लिए कि हमारी सरकार हमारी प्रतिनिधित्व करती है और हमारे हितों का प्रतिनिधित्व करती है, इसलिए वोट करना जरूरी हो जाता है।

  • भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, नागरिक इन शर्तों के तहत वोटर बनने के लिए एलिजिबल होता है।
  • हर एक नागरिक, जो 18 साल का हो, जब तक अयोग्य न ठहराया जाए, नामांकित होने के लिए पात्र है।
  • केवल सामान्य निवास स्थान पर नामांकन होना।
  • नामांकन केवल एक ही स्थान पर हो सकता है।
  • पासपोर्ट में दिए गए पते पर प्रवासी भारतीय को सामान्य तौर पर निवासी माना जाता है।
  • सर्विस वोटर्स को आमतौर पर निवासी माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: जानें क्या होता है e-EPIC वोटर कार्ड? घर बैठे इस तरह कर सकते हैं अप्लाई

Lok Sabha Elections   alternative documents,

मतदान के लिए ये दस्तावेज होंगे मान्य

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के मुताबिक, इन दस्तावेजों को वोटर आईडी की जगह पर स्वीकार किया जाता है।

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. राज्य या केंद्र सरकार बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटो के साथ पासबुक
  5. आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड)
  6. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन.पी.आर.)
  7. मनरेगा जॉब कार्ड
  8. श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  9. फोटो के साथ पेंशन दस्तावेज
  10. निर्वाचन तन्त्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची
  11. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो के साथ सेवा पहचान पत्र दिखानी होगी।

इसे भी पढ़ें: Voter ID कार्ड पर गलत हो गई है नाम की स्पेलिंग? इस तरीके से घर बैठे ही कर सकते हैं सुधार

Lok Sabha Election   alternative documents,

Voter ID Card कैसे पा सकते हैं

  • अगर आप 18 साल की उम्र के हैं या होने वाले हैं, तो आप मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म निर्वाचन कार्यालय या ऑनलाइन हासिल किए जा सकते हैं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा, जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण और पहचान प्रमाण।
  • फॉर्म एक्सेप्ट होने के बाद, आपको Voter ID Card जारी किया जाएगा।

Voter ID Card में रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे चेक करें स्टेटस

आप केवल तभी वोट डाल सकते हैं, जब आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो। लिस्ट में अपना नाम इनमें में से किसी एक स्टेप को फॉलो कर के वेरीफाई करें।

  • सबसे पहले https://electoralsearch.eci.gov.in पर लॉग इन कर लें।
  • वोटर हेल्पलाइन 1950 पर कॉल करना, डायल करने से पहले अपना एसटीडी कोड जोड़ें
  • 1950 पर एसएमएस स्पेस, ईपीआईसी का मतलब इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड है, जिसे आमतौर पर वोटर आईडी कार्ड भी कहा जाता है। उदाहरण के लिए अगर आपका EPIC 12345678 है, तो ECI 12345678 से 1950 पर एसएमएस करें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik/eci

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP