Paris Olympics 2024 Live Telecast: जानिए पेरिस ओलंपिक का लाइव टेलीकास्ट टीव-मोबाइल पर कब और कहां देख सकते हैं आप

Paris Olympics 2024 का काउंट डाउन शुरू हो गया है। 26 जुलाई से खेलों के इस महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। 17 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन को आइए जानते हैं कि टीवी और मोबाइल पर आप कैसे देख सकते हैं।

Paris Olympics free on jio cinema

Paris Olympics 2024 Telecast: पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने को अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसके लिए तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। आपको बता दें, इस बार ओलंपिक में 206 देशों के 10500 एथलीट हिस्‍सा लेने वाले हैं। भारतीय दल में भी करीब 120 ए‍थलीट भाग लेंगे। जब भी ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट का आयोजन होता है, तो पब्लिक इसे बड़ी दिलचस्पी के साथ देखते हैं। सभी का ध्यान खासकर अपने-अपने देश के खिलाड़ियों पर होता है कि कौन कैसा प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में सभी टीवी और मोबाइल आदि से पल-पल की खबर लेते रहते हैं। इस साल पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। ऐसे में, सभी के मन में सवाल है कि आखिर इसका लाइव टेलीकास्ट हम कहां और कैसे देख पाएंगे। तो आइए आज हम आपको टीवी-मोबाइल पर कहां-कहां पेरिस ओलंपिक का लाइव टेलीकास्ट होगा, इसके बारे में बताएंगे।

पेरिस ओलंपिक 2024 का सीधा प्रसारण टीवी पर कहां देखें?

Paris Olympics  Athletes

पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 जुलाई से शुरू है, जो कि 11 अगस्त तक फ्रांस में चलेगा। भारत में इसका सीधा प्रसारण आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर SD और HD दोनों चैनलों पर देख सकते हैं। इस बार ओलंपिक में भारत की ओर से 100 से भी ज्यादा एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर कैसे देखें?

पेरिस ओलंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप पर होगी। इसके लिए आपको जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा। खास बात यह है कि जियो सिनेमा ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि ओलंपिक का प्रसारण फ्री में किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-जानिए ओलंपिक खेलों में क्या रहेगा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल?

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में जीते थे 7 मेडल

India medal in olympic

भारतीय एथलीट इस साल भी नए रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में होंगे। बता दें, इससे पहले टोक्‍यो ओलंपिक में भारत ने सबसे ज्‍यादा पदक जीते थे, जिनकी संख्या 7 थी। भारत ने 124 सालों में अब तक ओलंपिक खेलों में 35 मेडल जीते हैं। टोक्‍यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

इसे भी पढ़ें-ओलंपिक में भारत ने कब लिया था पहली बार हिस्सा? कब जीता पहला मेडल?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP