घर में सही रोशनी के लिए ट्यूब लाइट लगाना जरूरी है, साथ ही इसकी रोशनी से घर को एक नया लुक भी मिलता है। वहीं, कई बार ऐसा होता है जब घर में लगी ट्यूब लाइट खराब होने की वजह से उसे बदलना पड़ता है। यह परेशानी कई बार मामूली लगती है, लेकिन अगर ट्यूब लाइट बार-बार बदलनी पड़े, तो समझ जाएं कि समस्या कुछ और है। इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आखिर किन समस्याओं की वजह से ट्यूब लाइट बार-बार खराब होती है, साथ ही हम आपको इस समस्या का समाधान भी बताएँगे।
ट्यूब लाइट के बार-बार खराब होने की समस्या वोल्टेज में उतार-चढ़ाव की वजह से भी होती है। दरअसल, वोल्टेज कम-ज्यादा होने की वजह से ट्यूब लाइट के अंदरूनी पार्ट्स पर इसका असर पड़ता है और इस वजह से ट्यूब लाइट जल्दी खराब हो जाती है।
समाधान: ऐसे में आप वोल्टेज स्टेबलाइजर लगवा लें। इसके इस्तेमाल से वोल्टेज की समस्या से निजात पाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- गंदे ट्यूब लाइट को फिर से चमकाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
ट्यूब लाइट खराब होने की एक वजह पुरानी या खराब वायरिंग भी हो सकती है। वायरिंग खराब होने की वजह से स्पार्किंग होती है और इस वजह से ट्यूब लाइट खराब हो जाती है। साथ ही, खराब वायरिंग की वजह से बिजली के कम-ज्यादा प्रवाह का असर भी ट्यूब लाइट पर पड़ता है और इस वजह से भी ट्यूब लाइट खराब हो जाती है।
समाधान: ट्यूब लाइट को बार-बार खराब होने से बचाने के लिए आप वायरिंग चेक करें और अगर हो सके तो वायरिंग बदला लें।
यह विडियो भी देखें
दीवार के खराब होने की वजह से भी ट्यूब लाइट जल्दी बिगड़ जाती है। दरअसल, दीवार पर सीलन या नमी के कारण ऐसा होता है। इसलिए, अगर दीवार पर सीलन नजर आ रही है तो, ऐसे में आप सीलन की जांच कराकर इसे ठीक करवाएं।
समाधान: दीवार की सीलन की जाँच करवाकर उसे तुरंत ठीक करवाएँ या ट्यूब लाइट की जगह बदल लें।
अगर आप ट्यूब लाइट्स के स्विच को बार-बार ऑन और ऑफ करती हैं तब भी ट्यूब लाइट खराब हो सकती है। ऐसा करने से ट्यूब लाइट के अंदर के फिलामेंट पर दबाव पड़ता है, जिससे वे जल्दी खराब हो जाती हैं।
समाधान: ऐसे में अगर आपको कुछ ही मिनटों के लिए लाइट बंद करनी है तो उसे ऑन रहने दें, बार-बार चालू-बंद न करें।
इन प्रॉब्लम्स की वजह से भी ट्यूब लाइट खराब हो सकती हैं। ऐसे में आप इन बातों का खास ध्यान रखें।
इसे भी पढ़ें- बल्ब या ट्यूब लाइट जलाते ही कमरे में मंडराने लगते हैं कीड़े, आजमा लें इन 3 में से कोई एक उपाय
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।