कपड़ों की क्लीनिंग के लिए सबसे जरूरी होता है कि आप सही डिटर्जेंट का चयन करें। कुछ समय पहले तक जहां केवल कपड़े धोने का साबुन और डिटर्जेंट पाउडर ही मार्केट में मिलता था, वहीं अब कई टाइप के डिटर्जेंट मिलने लगे हैं। डिटर्जेंट पाउडर के बाद लोगों ने लिक्विड डिटर्जेंट को इस्तेमाल करना शुरू किया और अब डिटर्जेंट कैप्सूल के इस्तेमाल का चलन काफी बढ़ गया है।
ये डिटर्जेंट कैप्सूल कुछ ही वक्त में काफी पॉपुलर हो गए हैं। इन्हें कपड़ों की क्लीनिंग के लिए बेहद प्रभावी माना जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डिटर्जेंट कैप्सूल और उसके फायदे व नुकसान के बारे में बता रहे हैं-
इसे जरूर पढ़ें- कपड़ों पर लगे डेजर्ट के दाग हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके
डिटर्जेंट कैप्सूल क्या हैं?
डिटर्जेंट कैप्सूल वास्तव में एक सिंगल यूज डिटर्जेंट पॉड्स होते हैं, जिसे डिसॉल्वेबल पाउच में बेचा जाता है। इन पैकेज को वाटर सॉल्यूबल प्लास्टिक कंपाउंड की मदद से तैयार किया जाता है। इसलिए जब इन्हें वॉशिंग मशीन में डाला जाता है, तो यह खुद-ब-खुद पानी में घुल जाते हैं। एक बार कपड़े धोते समय कए डिटर्जेंट पॉड को यूज किया जाता है। इसमें डिटर्जेंट की मात्रा निर्धारित होती है। इसलिए माप का भी कोई झंझट नहीं रहता है।
डिटर्जेंट कैप्सूल के फायदे
डिटर्जेंट कैप्सूल को कपड़े धोने का इस्तेमाल करने के कई फायदे होते हैं। मसलन-
- जब इसका इस्तेमाल किया जाता है तो कपड़ों की वॉशिंग के दौरान अधिक डिटर्जेंट का यूज करने का झंझट ही नहीं रहता है। दरअसल, अधिक मात्रा में डिटर्जेंट यूज करने से ना केवल कपड़ों में डिटर्जेंट बचा रह जाता है, बल्कि इससे आपके कपड़े खराब हो जाते हैं। लेकिन डिटर्जेंट कैप्सूल का इस्तेमाल करते समय यह झंझट नहीं रहता है।
- डिटर्जेंट कैप्सूल आपके कपड़े धोने के काम को अधिक क्लटर फ्री बनाते हैं। कॉम्पैक्ट होने के कारण इन्हें कहीं पर भी बेहद आसानी से स्टोर किया जा सकता है। साथ ही, इनके बिखरने या गंदा होने का डर नहीं रहता है।
- चूंकि डिटर्जेंट कैप्सूल में उतने ही डिटर्जेंट को डाला जाता है, जितना कि एक बार में आवश्यक है। इसलिए, हर बार कपड़ों की वॉशिंग के बाद आपको वैसा ही रिजल्ट मिलता है, जैसा कि आपको चाहिए होता है। इस तरह यह आपके कपड़ों की वॉशिंग के एक्सपीरियंस को अधिक बेहतर बनाता है।

डिटर्जेंट कैप्सूल के नुकसान
- डिटर्जेंट कैप्सूल को इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं, वहीं इसकी कुछ कमियां या नुकसान भी हैं। मसलन-
- डिटर्जेंट कैप्सूल को प्री-वॉश के लिए डिजाइन नहीं किया गया है। मसलन, अगर आपके कपड़ों पर दाग है तो ऐसे में आप उसे प्री-स्टेन ट्रीटमेंट के लिए यूज नहीं कर सकती हैं। इसके लिए आपको सीधे दाग पर कुछ लिक्विड डिटर्जेंट ही लगाना होगा।
- डिटर्जेंट कैप्सूल का उपयोग आपको अधिक सावधानी से करना होता है। चूंकि वे पानी में आसानी से घुल जाते हैं। इसलिए, अगर आप उन्हें गीले हाथों से इस्तेमाल करती हैं तो तो सकता है कि ये कैप्सूल घुल जाएं और फिर इस तरह वे अपनी प्रभावशीलता खो देते हैं।
- डिटर्जेंट कैप्सूल आपके कपड़ों की क्लीनिंग के टास्क को थोड़ा महंगा बना सकते हैं। आमतौर पर, एक कैप्सूल कम से कम 20 से 25 रूपए का होता है। ऐसे में अगर आपके कपड़े अधिक हैं तो आपको एक बार ही कपड़े धोने में दो कैप्सूल की जरूरत होगी और आपके लगभग 50 रूपए खर्च हो जाएंगे।
- डिटर्जेंट कैप्सूल का इस्तेमाल अगर मशीन में किया जाता है, तभी ये बेस्ट रिजल्ट देते हैं। ऐसे में अगर आप अपने कपड़ों को हाथ से धोना पसंद करती हैं, तो यकीनन ये कैप्सूल निश्चित रूप से एक अच्छा ऑप्शन नहीं हैं।
- तो अब आपके लिए भी यह तय करना अधिक आसान हो गया होगा कि आपको डिटर्जेंट कैप्सूल का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- shutterstock, indiamart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों