बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया है। धर्मेंद्र जिनता अपने फिल्मी करियर को लेकर चर्चा में रहे हैं, उससे ज्यादा अभिनेता की निजी जिंदगी ने लाइमलाइट बटोरी हैं। अभिनेता अपनी लव लाइफ ही नहीं नशे की आदत के चलते भी चर्चा में रहते थे। इन सबके बीच आज हम आपको उनके और उनके पिता से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने किया था खुलासा
एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने खुद से जुड़ा एक खुलासा किया था। धर्मेंद्र कहते है कि एक बार मैं घर लेट आने वाली था। ऐसे में मैंने अपने घर में काम करने वालों को यह कहां था कि वह पहले से गेट खोल कर छोड़ दें ताकि जब मैं आऊ तो किसी को परेशानी ना हो। ऐसे में उस दिन जैसे ही मैं घर आया तो मैने देखा कि घर का दरवाजा बंद है। धर्मेंद्रनेकाफी देर तक इंतजार किया जिसके बाद ड्राइंग रूम का दरवाजा खुला।
धर्मेंद्र ने अंधेरे में अपने पिता का गिरेबान पकड़ लिया था
तब तक धर्मेंद्र काफी अधिक गुस्सा हो गए थे। फिर क्या था धर्मेंद्र ने अंधेरे में बिना देखे अपने काम करने वाले का गिरेबान पकड़ लिया। उन्हें यह पता नहीं था कि यह उनका काम करने वाला नहीं बल्कि उनके पिता थे। अपने पिता को देखकर धर्मेंद्र काफी शर्मिंदा हुए। उन्होंने अपने पिता ने माफी मांगी और घर समय पर आने का वादा भी किया।(धर्मेन्द्र के घर क्यों नहीं गईं हेमा मालिनी)
इसे भी पढ़ें:इस वजह से धर्मेन्द्र को गरम-धरम कहकर पुकारने लगे थे लोग
धर्मेंद्र ने किया था इस बात का खुलासा
इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद धर्मेंद्र ने किया था। इतना ही नहीं धर्मेंद्र आगे यह भी कहते हैं कि इस दिन को जब भी मैं याद करता हूं मेरे आंखों में आंसू आ जाते हैं। आज भी अभिनेता इस बात को याद कर निराश हो जाते हैं। धर्मेंद्र और उनके पिता से जुड़ा यह किस्सा काफी कम लोग जानते हैं।
इसे भी पढ़ें:हेमा मालिनी को ऑफर हुई थी सत्यम शिवम् सुंदरम, इसलिए कर दिया था रोल रिजेक्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों