अगर आपके घर पर भी बिल्लियां है तो आपको पता होगा कि वह पानी से काफी ज्यादा डरती हैं। जबकि कुछ बिल्लियों की प्रजाति पानी से प्यार भी करती हैं। यह बिल्लियों की अलग- अलग प्रजाति पर निर्भर करता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिल्लियों से जुड़े कुछ अनोखे बातें बताने वाले हैं।
बिल्लियों की आंखों में एक टेपिटम लुसिडम नामक चीज होती है जो प्रकाश को परिवर्तित करती है तथा उनकी रात की दृष्टि को बढ़ाती है। यही कारण है कि उनकी आंखें रात के अंधेरे में चमकती हैं।
ज्यादातर घरेलू बिल्लियों को पानी बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। हालांकि यह लोकेशन तथा इंसुलेशन इन दोनों प्रक्रियाओं पर निर्भर करता है। ज्यादातर घरेलू बिल्लियां पानी की जगह दूध पीना पसंद करती हैं। खासकर ठंडी जगह में रहने वाली बिल्लियां ज्यादातर पानी पसंद नहीं करती हैं।
कहा जाता है कि बिल्लियां जब अपनी पूंछ ऊपर की ओर सीधी करती है इसका महत्व है कि वह आपसे प्यार कर रही हैं। वहीं अगर वह पूंछ हिलाती है तो इसका अर्थ होता है कि वह आपको चेतावनी दे रही है। (घर में Pet रखकर ऐसे बनाएं अपने बच्चों को हेल्दी)
इसे भी पढ़ेंः अपने डॉग को रखना है हेल्दी तो इन छोटे-छोटे टिप्स पर दें ध्यान
बिल्लियां मीठा खाना पसंद नहीं करती हैं। क्योंकि उन्हें माठे खाने का स्वाद पता ही नहीं चलता है। यहीं कारण है कि बिल्लियों को मीठा खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। वह ज्यादातर तीखा खाना ही पसंद करती हैं।
इसे भी पढ़ेंः ये फन लविंग डॉग्स परिवार के लिए रहते हैं बेहद वफादार
बिल्लियां के बाल पानी के कारण गिले हो जाते हैं, तो उन्हें सूखने में काफी समय लगता है, साथ ही उनका फुर्तीला शरीर भी सुस्त हो जाता है, जिससे ये शिकार नहीं कर पाती। यहीं कारण है कि यह पानी से नफरत करती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।