कहीं बैक्टीरिया का घर ना बन जाए टूथब्रश होल्डर, इन पांच तरीकों से करें सफाई

बाथरूम क्लीनिंग के दौरान अक्सर हम टूथब्रश होल्डर को भूल जाते हैं। जबकि इसे भी समय-समय पर क्लीन किया जाना बेहद जरूरी है। टूथब्रश होल्डर को साफ करने के लिए ये आसान तरीके अपनाएं।
image
image

अपने दांतों की सफाई करने के लिए हम सभी टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं और फिर उस साफ कर देते हैं। लेकिन आपके दांतों की सफाई के लिए तो टूथब्रश काम आता है, लेकिन उस टूथब्रश को रखने वाले होल्डर की साफ-सफाई पर आप शायद ही ध्यान देते हों। हममें से अधिकतर लोग टूथब्रश होल्डर को साफ करना जरूरी नहीं समझते, जबकि इसे भी समय-समय पर साफ किया जाना चाहिए। दरअसल, टूथब्रश होल्डर पर समय के साथ पानी के दाग व बैक्टीरिया जमा होते रहते हैं। चूंकि आपका टूथब्रश दिनभर वहां रखा होता है, इसलिए इसे साफ रखना वास्तव में बहुत ज़रूरी है।

अब सवाल यह है कि टूथब्रश होल्डर को किस तरह साफ किया जाए। टूथब्रश को क्लीन करना इतना भी मुश्किल नहीं है। इसे क्लीन करने के लिए आप कई अलग-अलग तरीके भी अपना सकती हैं। टूथब्रश होल्डर को क्लीन करने के लिए आपको मार्केट के महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। बस आप अपने घर में ही मौजूद चीजों की मदद लें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको टूथब्रश होल्डर को क्लीन करने के अमेजिंग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

साबुन और गर्म पानी

Sanitize toothbrush holder

टूथब्रश होल्डर की रेग्युलर क्लीनिंग के लिए साबुन और गर्म पानी की मदद ली जा सकती है। इसके लिए आप सबसे पहले होल्डर में रखे टूथब्रश व टूथपेस्ट को बाहर निकालें। अब सिंक को गर्म व साबुन वाले पानी से भरें। अंदर की सफ़ाई करने के लिए बोतल ब्रश, पुराने टूथब्रश या स्पंज का इस्तेमाल करें। अब इसे अच्छी तरह से धोएं और फिर इसे पूरी तरह से सूखने दें।

इसे भी पढ़ें:कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं सफेद शर्ट धोते हुए यह गलती, दाग का पता नहीं...फट जरूर सकती है महंगी कमीज

बेकिंग सोडा स्क्रब

Cleaning toothbrush holder

अगर टूथब्रश होल्डर पर जिद्दी दाग लग गए हैं तो उन्हें साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा स्क्रब की मदद लें। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप बेकिंग सोडा और थोड़े से पानी से पेस्ट बनाएं। अब इसे अंदर और नीचे की तरफ रगड़ने के लिए पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करें। अब आप इसे अच्छी तरह से धोएं।

ब्लीच सॉल्यूशन

जब टूथब्रश होल्डर को लंबे समय तक क्लीन नहीं किया जाता है, तो इससे उस पर मोल्ड व फफूंद लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है। ऐसे में ब्लीच का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। इसके लिए 1 भाग ब्लीच को 10 भाग पानी में मिलाएं। अब होल्डर को लगभग 10 मिनट तक भिगोएं। अब ब्लीच हटाने के लिए अच्छी तरह से रगड़ें और धोएं।

सिरके की लें मदद

टूथब्रश होल्डर की डीप क्लीनिंग के लिए सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप व्हाइट विनेगर और गर्म पानी को बराबर मात्रा में लेकर मिक्स करें। अब टूथब्रश होल्डर को 15-30 मिनट तक भिगोएं और ब्रश से अंदर की तरफ रगड़ें। सिरका की गंध से छुटकारा पाने के लिए इसे अच्छी तरह से धोएं।

इसे भी पढ़ें:वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने पर दिखने लगते हैं सफेद धब्बे...मोजे वाली इस ट्रिक से नहीं पड़ेंगे निशान

रबिंग अल्कोहल आएगा काम

Disinfect toothbrush holder

टूथब्रश होल्डर को इंस्टेंट सैनिटाइज करने के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें। इसके लिए रबिंग अल्कोहल में एक कपड़ा या कॉटन पैड डुबोएं। अब होल्डर के अंदर और बाहर पोंछें। इसे हवा में सूखने दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP