बिग बॉस सीजन-15 की विनर तेजस्वी प्रकाश के बारे में कितना जानती हैं आप

आइए जानें बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश की जिंदगी और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।  

Priyanka Singh
tejasswi prakash life
बिग बॉस सीजन 15 की शुरुआत होने के साथ ही लोगों ने इसके विनर के बारे में अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था। लोग शुरुआत से ही अपने चाहने वाले कंटेस्टेंट को विनर के रूप में देखने की कयास लगाए बैठे थे। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया था।बिग बॉस सीजन 15 में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आए जिनमें से टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने सबको पीछे छोड़कर बाजी मार ली।
तेजस्वी प्रकाश 'स्वरागिनी', 'पहरेदार पिया की', 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इससे पहले वह खतरों के खिलाड़ी 10 में भी नजर आईं थी, जहां उनके चुलबुले अंदाज को खूब पसंद किया गया था। बिग बॉस 15 में भी तेजस्वी का चुलबुला अंदाज काफी पसंद किया गया और इस बात का पता उनके विनर बनने से ही लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं तेजस्वी की लाइफ और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में, जिससे उनके फैंस शायद अंजान होंगे।

बिग बॉस सीजन-15 की विनर

tejaswi prakash bigg boss winner
बिग बॉस सीजन-15 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सेजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट शामिल थे। जिन्हें लेकर शुरू से ही उनके फैंस इस इंतजार में थे कि कब इस बात का खुलासा होगा कि बिग बॉस का विनर कौन है। आखिर फिनाले की रात को जैसे-जैसे समय गुजरता रहा लोगों के दिलों की धड़कने तेज होती गईं और शो के आखिरी में बिग बॉस सीजन-15 का विनर सामने आया। जी हां, चुलबुली तेजस्वी प्रकाश को विनर का खिताब मिलते ही पूरे माहौल में तालियों की आवाज गूंजने लगी। इस तरह तेजस्वी प्रकाश अपनी कुछ खूबियों की वजह से आखिरकार बिग बॉस की विनर बन गईं।

तेजस्वी प्रकाश की पर्सनल लाइफ

tejasswi prakash serials

तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून 1992 में सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था। उनका फैमिली बैकग्राउंड संगीत से जुड़ा हुआ है। दरअसल, उनके पिता प्रकाश वयंगंकर म्यूजिशियन हैं और वो मुंबई में रहते हैं। तेजस्वी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। इसके बाद उन्हें नौकरी मिली थी, लेकिन वह इसे छोड़ एक्टिंग लाइन में आ गई। टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी को सिंगिंग और डांसिंग का भी शौक है, वह भरतनाट्यम डांसर भी हैं। अक्सर शूटिंग से वक्त निकालकर अपने हॉबिज पर काम करती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने 18 साल की उम्र से करियर की शुरुआत कर दी थी। वह लगातार छोटे पर्दे पर नजर आ रही हैं।

तेजस्वी प्रकाश की लव लाइफ

tejasswi prakash and shivin narang

तेजस्वी प्रकाश का नाम टीवी एक्टर शिविन नारंग के साथ जुड़ा था, दोनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-10 में नजर आए थे। दोनों की केमिस्ट्री को देखने के बाद सोशल मीडिया पर #TeVin नाम से ट्रेंड करने लगा था। हालांकि, बाद में तेजस्वी ने साफ कर दिया था कि शिविन नारंग सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं। यही नहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि ''मुझे नहीं पता कि फैंस हमें लेकर ऐसा क्यों सोच रहे हैं, लेकिन हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, इसके आगे कुछ नहीं। उन्होंने आगे बताया कि मेरे एक दोस्त ने भी मुझसे ऐसा सवाल किया था कि क्या हम दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।''

तेजस्वी प्रकाश का करियर

tejasswi prakash tv shows

तेजस्वी प्रकाश ने अपना टीवी करियर ''संस्कार-धरोहर अपनों की'' से शुरू किया था। इसके बाद वह टीवी सीरियल स्वरागिनी - जोड़ें रिश्तों के सुर में बतौर लीड रोल नजर आईं थी। इसके बाद वह पहरेदार पिया की और रिश्ता लिखेंगे हम नया जैसे शो में नजर आईं थी। उनका टीवी सीरियल पहरेदार पिया की काफी विवादों में रहा था। इसमें वह चाइल्ड आर्टिस्ट के अपोजिट नजर आईं थी। दरअसल, शो में उनकी शादी 9 साल के बच्चे से हो जाती और फिर वह उसकी रक्षा करती रहती हैं। बाद में शो को लेकर इतना विवाद हुआ कि मेकर्स को आनन-फानन में बंद करना पड़ा था। टीवी सीरियल के अलावा तेजस्वी वेब सीरीज, फिल्म और म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।
उम्मीद है कि आपको तेजस्वी से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही आपको आर्टिकल कैसा लगा? यह हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य खबर और बिग बॉस कंटेस्टेंट से जुड़ी जानकारी पाने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Pallav Paliwal and instagram.com
Disclaimer