बिग बॉस सीजन 15 की शुरुआत होने के साथ ही लोगों ने इसके विनर के बारे में अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था। लोग शुरुआत से ही अपने चाहने वाले कंटेस्टेंट को विनर के रूप में देखने की कयास लगाए बैठे थे। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया था।बिग बॉस सीजन 15 में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आए जिनमें से टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने सबको पीछे छोड़कर बाजी मार ली।
तेजस्वी प्रकाश 'स्वरागिनी', 'पहरेदार पिया की', 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इससे पहले वह खतरों के खिलाड़ी 10 में भी नजर आईं थी, जहां उनके चुलबुले अंदाज को खूब पसंद किया गया था। बिग बॉस 15 में भी तेजस्वी का चुलबुला अंदाज काफी पसंद किया गया और इस बात का पता उनके विनर बनने से ही लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं तेजस्वी की लाइफ और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में, जिससे उनके फैंस शायद अंजान होंगे।
बिग बॉस सीजन-15 की विनर

बिग बॉस सीजन-15 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सेजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट शामिल थे। जिन्हें लेकर शुरू से ही उनके फैंस इस इंतजार में थे कि कब इस बात का खुलासा होगा कि बिग बॉस का विनर कौन है। आखिर फिनाले की रात को जैसे-जैसे समय गुजरता रहा लोगों के दिलों की धड़कने तेज होती गईं और शो के आखिरी में बिग बॉस सीजन-15 का विनर सामने आया। जी हां, चुलबुली तेजस्वी प्रकाश को विनर का खिताब मिलते ही पूरे माहौल में तालियों की आवाज गूंजने लगी। इस तरह तेजस्वी प्रकाश अपनी कुछ खूबियों की वजह से आखिरकार बिग बॉस की विनर बन गईं।
तेजस्वी प्रकाश की पर्सनल लाइफ

तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून 1992 में सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था। उनका फैमिली बैकग्राउंड संगीत से जुड़ा हुआ है। दरअसल, उनके पिता प्रकाश वयंगंकर म्यूजिशियन हैं और वो मुंबई में रहते हैं। तेजस्वी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। इसके बाद उन्हें नौकरी मिली थी, लेकिन वह इसे छोड़ एक्टिंग लाइन में आ गई। टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी को सिंगिंग और डांसिंग का भी शौक है, वह भरतनाट्यम डांसर भी हैं। अक्सर शूटिंग से वक्त निकालकर अपने हॉबिज पर काम करती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने 18 साल की उम्र से करियर की शुरुआत कर दी थी। वह लगातार छोटे पर्दे पर नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें:
सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य ही नहीं इन 6 सेलिब्रिटीज कपल्स का भी हुआ था शॉकिंग तलाक
तेजस्वी प्रकाश की लव लाइफ

तेजस्वी प्रकाश का नाम टीवी एक्टर शिविन नारंग के साथ जुड़ा था, दोनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-10 में नजर आए थे। दोनों की केमिस्ट्री को देखने के बाद सोशल मीडिया पर #TeVin नाम से ट्रेंड करने लगा था। हालांकि, बाद में तेजस्वी ने साफ कर दिया था कि शिविन नारंग सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं। यही नहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि ''मुझे नहीं पता कि फैंस हमें लेकर ऐसा क्यों सोच रहे हैं, लेकिन हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, इसके आगे कुछ नहीं। उन्होंने आगे बताया कि मेरे एक दोस्त ने भी मुझसे ऐसा सवाल किया था कि क्या हम दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।''
तेजस्वी प्रकाश का करियर

तेजस्वी प्रकाश ने अपना टीवी करियर ''संस्कार-धरोहर अपनों की'' से शुरू किया था। इसके बाद वह टीवी सीरियल स्वरागिनी - जोड़ें रिश्तों के सुर में बतौर लीड रोल नजर आईं थी। इसके बाद वह पहरेदार पिया की और रिश्ता लिखेंगे हम नया जैसे शो में नजर आईं थी। उनका टीवी सीरियल पहरेदार पिया की काफी विवादों में रहा था। इसमें वह चाइल्ड आर्टिस्ट के अपोजिट नजर आईं थी। दरअसल, शो में उनकी शादी 9 साल के बच्चे से हो जाती और फिर वह उसकी रक्षा करती रहती हैं। बाद में शो को लेकर इतना विवाद हुआ कि मेकर्स को आनन-फानन में बंद करना पड़ा था। टीवी सीरियल के अलावा तेजस्वी वेब सीरीज, फिल्म और म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।
Image Credit: Pallav Paliwal and instagram.com