Amrita Sher-Gil: अमृता शेरगिल की बनाई यह पेंटिंग्स हैं बेहद नायाब

हुनर के मामले में आजकल कोई किसी से कम नहीं है, लेकिन जब बात किसी एंटीक चीज की आती हो तो अमृता शेरगिल की बनाई गई पेंटिंग्स आज भी दिल को छू जाती है।

know all about amrita shergil masterpiece paintings in hindi

कला का कोई जवाब नहीं होता है और इस बात को साबित करने के लिए वैसे तो आपको कई बड़े-बड़े कलाकार के नाम याद आ ही जाएंगे, लेकिन अगर बात किसी नायाब चीज की करें तो यह नामों की लिस्ट काफी छोटी हो जाती है। ऐसे में हाल ही में एक ऑक्शन के दौरान मशहूर चित्रकार अमृता शेरगिल की बनाई गई यह नायाब पेंटिंग करोड़ों में नीलाम हुई है। बता दें कि इस तरह की न जाने कितनी ही अद्भुत चित्र अमृता शेरगिल ने बनाये है, जिनके मतलब बेहद गहरे हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं अमृता शेरगिल से जुड़ी कुछ तमाम पेंटिंग्स और बताएंगे उनकी कुछ खास बातें।

कौन हैं अमृता शेरगिल?

सन 1913 में जन्मी अमृता शेरगिल का जन्म बुधापेस्ट में हुआ था। इनके पिता उमराव सिंह शेरगिल संस्कृत और पर्शियन भाषा के स्कॉलर थे और वे पंजाब के रहने वाले थे। वहीं इनका माता जी Marie Antoinette हंगरी की रहने वाली थी और वह ओपेरा सिंगर थी।

अमृता शेरगिल की पेंटिंग के बारे में जानें

best painting of  crore

  • इस पेंटिंग का नाम 'द स्टोरी टेलर' है। इस पेंटिंग को सन 1937 में बनाया गया थे। इसके बाद यह पेंटिंग लगभग 80 से भी ज्यादा बार नीलाम हो चुकी है। बता दें कि हाल ही में ऑक्शन के दौरान यह पेंटिंग लगभग 60 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की खरीदी गई है। एक इंडियन आर्टिस्ट के लिए यह पहली बार होगा कि उनकी बनाई गई पेंटिंग इतने में बेची गई है।
brides toilet
  • इनकी बनाई गई पेंटिंग सबसे पहली बार सन 1992 में बेची गई थी। इस पेंटिंग का नाम 'द विलेज ग्रुप' है। कहा जाता है कि अमृता की बनाई गई पेंटिंग में एक कहानी होती है चीजों को देखने का अपना अलग ही नजरिया होता है।
  • अमृता शेरगिल की पेंटिंग 'द ग्रुप ऑफ़ थ्री गर्ल्स' को सन 1937 में बॉम्बे के एक समारोह में गोल्ड मैडल भी मिला था। वहीं इस पेंटिंग को सन 1935 में बनाया गया था।
group of three girls
  • इसके अलावा ब्राइड टॉयलेट, ट्राइबल वीमेन नाम की कई पेंटिंग्स आज भी बेहद मशहूर है।
tribal women
  • इसके अलावा भी अमृता शेरगिल की बनाई गई पेंटिंग बेहद नायाब है और देखने वाले इन पेंटिंग्स के तुरंत ही फैंस हो जाते हैं। वहीं इनकी पेंटिंग्स में कोई न कोई कहानी जरूर छिपी होती है।

अगर आपको अमृता शेरगिल की इन नायाब पेंटिंग्स से जुड़ी खास बातें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP