सिर्फ मेकअप आर्टिस्ट ही नहीं, ब्यूटी इंडस्ट्री में यह भी हैं बेहतर करियर ऑप्शन्स

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहती हैं तो इन ऑप्शन्स को एक्सप्लोर कर सकती हैं।

career option in beauty

जब भी ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की बात होती है, तो दिमाग में सबसे पहले मेकअप आर्टिस्ट बनने का ही ख्याल मन में आता है। यकीनन यह एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है और अगर आपको बेहतर तरीके से मेकअप करना आता है तो आप बतौर मेकअप आर्टिस्ट नई ऊंचाईयों को छू सकती हैं। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि ब्यूटी इंडस्ट्री में केवल यही एक करियर ऑप्शन है।

अगर आप चाहें तो मेकअप आर्टिस्ट से अलग भी कई क्षेत्रों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें आप काफी कुछ नया कर सकती हैं। साथ ही अपने इंटरस्ट व हॉबी को ही अपना करियर बना सकती हैं। ब्यूटी ब्लॉगर से लेकर हेयरस्टाइलिस्ट तक ऐसे कई एरिया हैं, जो आपको अच्छा करियर ग्रोथ दे सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ब्यूटी इंडस्ट्री में कुछ बेहतरीन करियर ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी एक्सप्लोर कर सकती हैं-

ब्यूटी ब्लॉगर के रूप में करें खुद को स्थापित

career as beauty blogger

अगर आपको स्किन से लेकर मेकअप तक की गहरी जानकारी है, तो आप बतौर ब्यूटी ब्लॉगर भी खुद को ब्यूटी इंडस्ट्री में स्थापित कर सकती हैं। इसके लिए, आपको बस अपना खुद का ब्लॉग या चैनल शुरू करें और अपने करियर की शुरूआत करें। जबकि ब्यूटी ब्लॉगर बनने के लिए किसी औपचारिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन फिर भी कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म, कॉस्मेटोलॉजी या डिज़ाइन में डिग्री प्राप्त करने से आपको काफी मदद मिल सकती है। आप चाहें तो खुद का ब्लॉग शुरू करने के साथ-साथ ब्यूटी मैगजीन, स्थापित सौंदर्य ब्लॉगों, ब्यूटी ब्रांड्स और डिजाइनरों के साथ काम करके या फ्रीलांसिंग करके भी इस क्षेत्र में अपना करियर शुरू कर सकती हैं। अगर आप वीडियोज बना सकती हैं तो बतौर ब्यूटी ब्लॉगर भी काम कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : करियर स्विच करने के बारे में सोच रही हैं तो पहले खुद से करें यह सवाल

बनें हेयरस्टाइलिस्ट

career as hairstylisyt

वो जमाने लद गए, जब मेकअप आर्टिस्ट ही हेयर को भी स्टाइल करते थे। आज के समय में हर कोई एक्सपर्ट की डिमांड करता है। जिसके कारण पिछले कुछ समय में हेयरस्टाइलिस्ट की डिमांड बढ़ी है। जावेद हबीब जैसे पॉपुलर हेयरस्टाइलिस्ट ने सिर्फ देश ही नहीं, विदेशों में भी नाम कमाया है। हेयर स्टाइलिस्ट ऐसे कलाकार होते हैं जो आपके बालों को कटिंग, ट्रिमिंग, स्टाइलिंग और अन्य तकनीकों के माध्यम से एकदम सही लुक देते हैं। हेयर स्टाइलिस्ट के लिए अवसर की कोई कमी नहीं है। आप एक्टर से लेकर थिएटर या टेलीविजन सेट पर काम कर सकते हैं। वैसे सिर्फ मनोरंजन उद्योग ही नहीं, हेयर स्टाइलिस्ट भी आम जनता के बीच काफी डिमांड है। चाहे कोई इवेंट हो, पार्टी हो या शादी, बालों को हमेशा ही परफेक्ट दिखने की जरूरत होती है।

इसे भी पढ़ें : Career tips : एक्सर्पट से जानें कैसे चुनें अपने लिए सही करियर

बनें कॉस्मेटोलॉजिस्ट

career as image consulatnt

कॉस्मेटोलॉजिस्ट का काम मेकअप आर्टिस्ट से कहीं अधिक होता है। कॉस्मेटोलॉजी चेहरे, बालों सहित पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है, जिसके कारण व्यक्ति खुद को एक अधिक सुंदर बना पाता है। एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट एक विशेषज्ञ होता है जो हेयर स्टाइलिंग, मेकअप एप्लीकेशन सहित मसाज थेरेपी, स्किन केयर ट्रीटमेंट आदि सेवाएं प्रदान करता है। एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट को आम तौर पर सभी ब्यूटी ट्रीटमेंट और सर्विसेज का ज्ञान होता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट के रूप में आप हाई-एंड सैलून, ब्यूटी/स्किन क्लीनिक में स्किन/हेयर एक्सपर्ट, वेडिंग या इवेंट स्टाइलिस्ट, सैलून मैनेजर, हेयर स्टाइलिस्ट आदि के रूप में काम कर सकते हैं। आप कॉस्मेटिक्स इंडस्ट्री में सेल्स या मार्केटिंग स्पेशलिस्ट भी बन सकते हैं। इसके अलावा, आप ब्यूटी स्कूलों या संस्थानों में पढ़ाएं या अपना सैलून शुरू करें।

इमेज कंसल्टेंट

आप कैसे दिखते हैं, आप अपने आप को कैसे कैरी करते हैं - ये सभी बातें बाहरी दुनिया के सामने आपकी एक छवि पेश करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इमेज कंसल्टेंट आपको यह सुनिश्चित करने में मदद करते हैं कि आपकी इमेज सही है। इमेज कंसल्टेंट आपके लुक्स को अधिक इंप्रूव करने और उसे बेहतर बनाने में मदद करते हैं। वह सिर्फ आपके आउटफिट या कपड़ों को कैरी करने के तरीके पर ही काम नहीं करते हैं, बल्कि कम्युनिकेशन स्किल्स व सोशल एटिकेट्स पर भी फोकस करते हैं। एक इमेज कंसल्टेंट के रूप में आप एयरलाइंस और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री, ब्यूटी व फैशन इंडस्ट्री, कॉरपोरेट क्षेत्र में काम कर सकते हैं। आप चाहें तो बतौर फैशन स्टाइलिस्ट, मेकओवर कंसल्टेंट या इमेज कंसल्टेंट ब्यूटी इंडस्ट्री में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP