जहां बात एंटी-एजिंग की आती है वहां लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं जिससे उनकी स्किन का असली टेक्सचर बना रहे। स्किन का टेक्सचर बनाए रखने के लिए दादी मां के नुस्खों से लेकर खाने-पीने के सही तरीकों तक काफी कुछ अपनाया जाता है, लेकिन कई बार मेकअप भी हमारे लिए सही साबित होता है। किसी शादी या पार्टी में जाना है और मेकअप करना है तो क्यों न हम एंटी-एजिंग मेकअप टिप्स अपनाएं।
54 साल की एक ब्यूटी ब्लॉगर ने अपने ब्लॉग Who What Wear में ये बताया है कि ऐसे कौन से 5 मेकअप प्रोडक्ट्स हैं जिनका इस्तेमाल एंटी एजिंग के लिए किया जा सकता है। ये प्रोडक्ट्स काफी अच्छे से हमारी स्किन की लकीरों को कवर कर सकते हैं। तो चलिए बात करते हैं इन मेकअप टिप्स की जिन्हें हमेशा इस्तेमाल करना चाहिए और साथ ही साथ हम बताते हैं कुछ खास प्रोडक्ट्स जो इस ब्यूटी ब्लॉगर की टिप्स के हिसाब से फिट बैठते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Oshea Mesmeric Long Lash Mascara का रिव्यू: HZ Tried And Tested
1. ब्लर प्राइमर या फाउंडेशन
एक अच्छा प्राइमर और फाउंडेशन बहुत जरूरी है जब हम बात करते हैं आपके चेहरे पर सही मेकअप बेस बनाने की। लेकिन हर तरह का प्राइमर और फाउंडेशन एक जैसा इफेक्ट नहीं देता है। चेहरे को एंटी एजिंग लुक देने के लिए आपको ब्लर प्राइमर या एंटी एजिंग फाउंडेशन सीरम की जरूरत होती है। इस तरह के मेकअप से चेहरे का बेस अच्छा सेट हो जाता है और साथ ही साथ हमारे चेहरे पर आसानी से फोकस रहता है। ऐसे में अगर सीरम वाला फाउंडेशन या प्राइमर लिया गया तो चेहरे के रिंकल्स आसानी से छुपाए जा सकते हैं। ये ध्यान रखिए कि मेकअप करते समय चेहरे पर प्राइमर और फाउंडेशन दोनों ही लगाएं। आप चाहें तो बेहतर स्किन लुक के लिए Lakme Absolute Argan Oil Serum Foundation लिया जा सकता है। ये स्किन को ग्लास लुक देने और अपने एंटी एजिंग फॉर्मूले के लिए फेमस है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
2. आईब्रो का रखें ध्यान
जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे आईब्रो के बाल थोड़े हल्के हो जाते हैं। तो एक अच्छा आईब्रो फिलर आपके बैग में हमेशा होना चाहिए। आप उन्हें नैचुरल ग्रूमिंग तो दे ही सकती हैं, लेकिन मस्कारा और आईब्रो फिलर का इस्तेमाल आप अच्छे से कर सकती हैं। ध्यान रखने वाली ये बात होगी कि आप जो भी आईब्रो फिलर इस्तेमाल कर रही हों वो फिलर पसीने से बहे नहीं। इसलिए आईब्रो पेंसिल से बेहतर होगा कि आईब्रो शेपर या फिलर लें।
इसके लिए आप Maybelline Fashion Brow Duo Shaper इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
3. हाईलाइटर का इस्तेमाल
अपने चेहरे के अच्छे फीचर्स को हाईलाइट करने के लिए हमें हाईलाइटर का इस्तेमाल करना होता है और ये काफी अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो लिक्विड हाईलाइटर या फिर स्टिक वाला हाईलाइटर इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही अपना हाईलाइटर चुनें। सही मेकअप के लिए स्किन टोन का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।
अगर आप अपने लिए कोई अच्छा हाईलाइटर ढूंढ रही हैं तो आप Maybelline New York Face Studio Strobing Stick का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे खरीदने के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं। अगर आपको ग्लास स्किन लुक चाहिए तो कोई लिक्विड हाईलाइटर इस्तेमाल करें।
4. होठों का रखें ध्यान
जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे हमारे होठों का शेप थोड़ा बदल जाता है और वो पतले दिखने लगते हैं। ऐसे में आप या तो लिप प्लम्पर का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर आप किसी ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं जिससे होठ मॉइश्चराइज और हाइड्रेट रहने के साथ साथ थोड़े उभरे हुए भी दिखें। इसके लिए आप डार्क कलर लिपस्टिक शेड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसके लिए आप Lotus Makeup Proedit Lip Plumper का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे जरूर पढ़ें- पोर्स को साफ रखने और दमकती त्वचा के लिए Plum Nourishing Toning Water, पढ़ें रिव्यू और जानें कीमत: HZ Tried & Tested
5. मेकअप टचअप के लिए कंसीलर
मेकअप टचअप के लिए आपको कंसीलर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। बढ़ती उम्र के साथ स्किन में कई तरह के खराब लुक्स दिखते हैं जैसे डार्क सर्कल, दाग-धब्बे आदि। ऐसे में आप एक अच्छा कंसीलर इस्तेमाल कर उन्हें छुपा सकती हैं। ये एक तरह के कैमोफ्लॉज की तरह काम करता है जो आंखों को उभरा हुआ दिखाता है। कई बार लोग कंसीलर की ताकत नहीं समझ पाते जो चेहरे का मेकअप सेट करने के लिए जरूरी होता है।
अगर आप अपने लिए कोई अच्छा कंसीलर खरीदना चाहती हैं तो आप Maybelline New York Instant Age Rewind Concealer खरीद सकती हैं। ये कंसीलर एंटी एजिंग लुक देने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इसे खरीदने के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों