दिल्ली के मशहूर गोल मार्केट की दिलचस्प कहानी नहीं जानते होंगे आप

आप अगर आप शॉपिंग का शौक रखते हैं, तो यकीनन आप गोल मार्केट जरूर गए होंगे। यह एक ऐसा मार्केट है यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। 

know about gole market delhi in hindi

दिल्ली में गोल मार्केट काफी मशहूर जगह है, जहां लोग दूर-दूर से शॉपिंग करने के लिए आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी बात दिल्ली के सबसे पुराने और फेमस मार्केट की बात आती है, तो गोल मार्केट का नाम जरूर लिया जाता है। यह मार्केट लोकल है, लेकिन बहुत पुरानी है।

यहां आपको हर जरूरत का सामान मिल जाएगा जैसे- कहा जाता है कि इस मार्केट के कपड़े, आभूषण, घर को सजाने का सामान और इलेक्ट्रिक सामान के अलावा स्ट्रीट फूड के लिए भी फेमस हैं। इस मार्केट में आप 200-300 के बीच में शर्ट, टी-शर्ट से लेकर कुर्ती और कुर्ता खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस मार्केट में ब्यूटी प्रोडक्ट को बहुत कम पैसे में खरीद सकते हैं।

घर को सजाने के लिए एक से एक बेहतरीन हैंडीक्राफ्ट आइटम्स लगभग 300-400 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं। अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं, तो इस मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें। मगर आज हम आपको गोल मार्केट्स से जुड़े फैक्ट्स और इतिहास के बारे में जानकारी देंगे।

गोल मार्केट का इतिहास

History of gole market

यह मार्केट बहुत पुराना है जिसे 1921 में बनाई गई थी। इस मार्केट को एडवर्ड लुटियंस ने डिजाइन किया था। तब इस मार्केट में लगभग 6 दरवाजे थे, जिसमें निचली मंजिल पर कई तरह की दुकानें बनाई गई थीं। वहीं, ऊपरी हिस्से पर थियटर, रेस्टोरेंट, पढ़ने के लिए जगहें और दूसरी कॉस्मेटिक की दुकान आदि।

ब्रिटिश नौकरशाहों और उस दौर के भारतीय सरकारी अधिकारियों के घर थे और ये मार्केट उन्हीं के लिए बनाया गया था। इसके बाद यह काफी फेमस हो गया था, जहां लोगों की भीड़ लग गई थी।

इसे जरूर पढ़ें-भारत में आज भी मौजूद हैं पुराने जमाने के ये मार्केट्स, रोचक रहा है इतिहास

अफसरों के लिए बनाया गया था यह मार्केट

rajiv chowk metro station to gole market

यह मार्केट अफसरों के लिए बनाया गया था। तब यह मार्केट इलाका बंगाली लोगों से भरा हुआ था, जिसमें सारे सरकारी मकान हुआ करते थे। यह मकान उस जमाने में बंगाली नौकरियों में बंगालियों की अच्छी-खासी संख्या थी, जिसमें बंगालियों की दुकानें थीं, ये जो गोल चक्कर वाली गोल मार्केट है जो अभी बंद है इसमें भी बहुत ही शानदार रेस्टोरेंट भी शामिल थे।

रेडीमेड कपड़ों के लिए बेस्ट ऑप्शन

अगर आप रेडीमेड कपड़े को खरीदना चाहती हैं, तो आपके लिए गोल मार्केट एकदम परफेक्ट है। यहां महिलाओं के लिए शॉपिंग करने के लिए बहुत सारी वैरायटी उपलब्ध है और वो भी बहुत सस्ते या किफायती दामों पर। अगर आपको साड़ी, सूट, ज्वेलरी, ट्रेडिशनल ड्रेस, वेस्टर्न ड्रेसेस आदि खरीदना है।

यह सभी सामान आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। इसके अलावा, आप डिजाइनर कपड़ों के लिए मीटर के हिसाब से फैब्रिक भी खरीद सकती हैं।

खाने-पीने के स्टॉल की है भरमार

gole market facts in hindi

इस मार्केट में आप शॉपिंग करने के अलावा खाने-पीने और स्वादिष्ट व्यंजन का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आपको यहां कई स्टॉल के साथ-साथ जायका, अग्रवाल आदि जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे, जहां आप खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-भारत के ये पुराने और प्रसिद्ध मार्केट जो आज भी हैं आकर्षण का केंद्र

एक्सेसरीज के भी हैं ऑप्शन

आपको कपड़ों के अलावा, एक्सेसरीज के भी कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे क्योंकि यहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी की कई दुकानें हैं। जहां आपको सस्ते दामों पर लगभग हर क्वालिटी की आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिल जाएगी। आप रिंग, चूड़ियां, चोकर, सेट, नथ, हैंडबैग आदि सस्ते दामों पर खरीद सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP