herzindagi
Artificial jewellery shopping in ghaziabad

आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए बेस्ट हैं गाजियाबाद के ये बाजार

अगर आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने का शौक है और इसकी अच्छी कलेक्शन रखना पसंद है तो इसके लिए गाजियाबाद की मार्केट को करें एक्सपलोर। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-01, 12:09 IST

आपने कई सारी मार्केट को एक्सपलोर किया होगा। वहां से कई तरह के अलग-अलग सामान खरीदे होंगे। जिनसे आप घर भी सजा सकती हैं और अपने लिए पार्टी वियर सामान खरीद सकती हैं। लेकिन इसके लिए अक्सर आपको दिल्ली के बाजारों में जाना पड़ता होगा। अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

अगर आप गाजियाबाद में रहती हैं और आर्टिफिशियल ज्वेलरी का शौक रखती हैं तो हम यहां की फेमस मार्केट के बारे में बताएंगे। जहां से आप अच्छी ज्वेलरी खरीद सकती हैं और किसी भी पार्टी या फिर फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। 

सदर बाजार

Artificial Jewellery

दिल्ली के सदर बाजार के बारे में आपने कई बार सुना होगा। लेकिन क्या आपके कभी गाजियाबाद के सदर बाजार के बारे में सुना है। अगर नहीं तो इस बार इस मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें। ये होलसेल की सबसे बड़ी मार्केट है। यहां पर आपको कपड़े से लेकर हर एक तरह की एक्सेसरीज मिल जाएगी। इनमें से एक है आर्टिफिशियल ज्वेलरी इसे पहनने का शौक हर एक महिला को होता है।

अगर आपको है तो इस बार दिल्ली की जगह गाजियाबाद के सदर बाजार को एक्सप्लोर करें। इस मार्केट में आपको लेटेस्ट डिजाइन के नेकलेस, इयररिंग्स, बैंगल्स और रिंग मिल जाएंगी। जिन्हें आप किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी आपको 100 से 500 की रेंज में अच्छी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: सस्ते में करना चाहती हैं स्ट्रीट शॉपिंग, तो गाजियाबाद की इन गलियों को करें एक्सप्लोर

शांति नगर मार्केट

Articfial jewellery in ghaziabad

गाजियाबाद में कई बाजार ऐसे हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जाते हैं। लेकिन जिन्हें पता है वो वहां से अच्छी ज्वेलरी, कपड़े और सारे जरूरी सामान खरीदते हैं। अगर आपको शॉपिंग पसंद है इस बार शांति नगर मार्केट जाएं। यहां की गलियां थोड़ी छोटी हैं लेकिन बाजार में सारे जरूरी सामान मिल जाते हैं। इल मार्केट में सबसे अच्छी मिलती है आर्टिफिशियल ज्वेलरी  (आर्टिफिशियल ज्वेलरी मार्केट) जिसे आप शादी, फेस्टिवल और पार्टी के लिए भी खरीद सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इस मार्केट की खास बात ये है कि यहां आपको 200 से 500 की रेंज में अच्छे नेकलेस मिल जाएंगे। जिसको किसी भी तरह की साड़ी और ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यहां पर पहुंचने के लिए आपको बस से ही आना होगा।

तुराब नगर मार्केट

Jewellery market ghaziabad

गाजियाबाद की सबसे फेमस मार्केट में से एक है तुराब नगर मार्केट इसको हर कोई जानता है और यहां आसानी से पहुंच जाता है। कई सारी महिलाएं हैं जो अपनी शादी की शॉपिंग भी इसी मार्केट से करती हैं। अगर आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदनी है तो इसके लिए इस मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें। यहां आपको अलग-अलग तरह की ज्वेलरी कम रेट में मिल जाएगी। यहां तक की आप अपनी ड्रेस से मैचिंग आर्टिफिशल ज्वेलरी भी यहां से खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: स्ट्रीट शॉपिंग में अच्छी बार्गेनिंग के लिए फॉलो करें ये स्मार्ट ट्रिक्स

गाजियाबाद की मार्केट में आपका शॉपिंग के साथ-साथ खाने के लिए बेस्ट ऑप्शन मिलेंगे। इस बार त्योहार पर यहीं से शॉपिंग का मजा उठाएं।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

Credit- Freepik/ Herzindagi

 

FAQ
गाजियाबाद की मार्केट में क्या-क्या मिलता है?
यहां आपको कपड़े से लेकर जूते तक सारे सामान मिल जाएंगे।
क्या शादी की शॉपिंग भी यहां से की जा सकती है?
बिल्कुल यहां शेरवानी और लहंगे सबसे अच्छे और कम दाम में मिलते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।