आपकी इन्हीं गलतियों की वजह से जल्दी खराब हो जाते हैं ईयरबड्स, इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान

आज के समय में ऑडियो डिवाइस यानी इयरफोन या इयरबड्स सभी की जरूरत हो गई है। चाहे म्यूजिक सुनना हो या फिर फोन पर किसी से बातें करना ये डिवाइस हमें पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देते हैं। ऐसे में, इस डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करें और रख-रखाव का भी खास ख्याल रखें। कई बार कुछ गलतियों के कारण ये बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आपकी किन गलतियों के कारण ईयरबड्स जल्दी खराब हो जाते हैं।
image

Wireless Earbuds Care Tips: ईयरबड्स आज के इस डिजीटल युग में अहम हिस्सा बन गया है। म्यूजिक सुनना हो, ऑनलाइन क्लास करने हों या फिर फोन पर किस से बात करनी हो, हर सूरत में ईयरबड्स का इस्तेमा करना आम हो गया है। ऐसे में, इसका बेहतर कंडिशन में रहना भी जरूरी होता है और इसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपने ईयरबड्स की लाइफ बढ़ा सकते हैं। दरअसल, इसकी सही देखभाल और सावधानी से इस्तेमाल न करने के कारण ही यह खराब होने लगते हैं। इसके जिम्मेदार कोई और नहीं आप खुद हैं। कई बार जाने-अनजाने में आपसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिससे ईयरबड्स जल्दी खराब हो जाते हैं।

हालांकि, ईयरबड्स को लंबे समय तक चलाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इसी के साथ आइए आज हम आपको बताते हैं कि आपकी किन गलतियों के ईयरबड्स खराब हो सकते हैं। साथ में हम आपको ये भी बताएंगे कि इन दिक्कतों से कैसे बचा जा सकता है।

ईयरबड्स को नमी के स्थान पर रखने की गलती

earbuds care tips

ईयरबड्स वैसे तो अब वाटरप्रूफ आने लगे हैं, लेकिन फिर भी इनको पानी या नमी वाले जगहों से दूर ही रखना चाहिए। खासकर नहाते समय या बारिश के समय ईयरबड्स का इस्तेमाल करने से आपको बचना चाहिए। इसके अलावा, पानी या पसीने से भी इसके इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को नुकसान पहुंच सकता है। आपकी इस गलती से ईयरबड्स काम करना बंद कर सकते हैं।

ईयरबड्स को उसके केस में रखना

ईयरबड्स को इस्तेमाल के बाद उसे केस में रखने के बजाय उन्हें इधर-उधर फेंकने की गलती करने से आपको बचना चाहिए। ऐसे में, आपके इयरपीस को नुकसान हो सकता है। हमेशा ईयरबड्स को उनके चार्जिंग केस या बैग में ही रखें, ताकि वो सेफ रहें और लंबे समय तक चलें।

बहुत ज्यादा वॉल्यूम करके यूज करना

earbuds care tips in hindi

ईयरबड्स का इस्तेमाल बहुत ऊंची वॉल्यूम पर नहीं करना चाहिए। इससे उनके स्पीकर्स को नुकसान पहुंच सकता है और साउंड क्वालिटी घट सकती है। यही नहीं आपकी इस गलती के कारण ईयरबड्स जल्दी खराब हो सकते हैं।

ओवर चार्ज करने की आदत

ईयरबड्स को लगातार चार्जिंग पर लगाकर रखने से उसके बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा, बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने के बाद उसे चार्ज में लगाना भी इसके लाइफसाइकल को घटा सकता है। ऐसे में, हमेशा कोशिश ये रहनी चाहिए कि ईयरबड्स की बैटरी 20-80% के बीच हो और इसे ओवरचार्जिंग से बचाएं।

से भी पढ़ें-कीमती ईयरबड्स की सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स एंड हैक्स

ईयरबड्स को झटका लगना या गिरना

how to use earbuds

ईयरबड्स को बार-बार झटका लगना या फिर जमीन पर गिर जाना, उनके इंटरनल सर्किट्स को डैमेज कर सकता है। ये छोटे और नाजुक डिवाइस होते हैं। ऐसे में, उन्हें बेहद संभालकर रखना जरूरी है।

से भी पढ़ें-ऑनलाइन ईयरबड्स खरीदने से पहले फॉलो करें ये टिप्स, हो जाएगा पैसा वसूल

मल्टी-डिवाइस के साथ पेयरिंग करने की गलती

कई डिवाइस के साथ एक बार में ईयरबड्स को पेयर और अनपेयर करना इसे नुकसान पहुंचा सकता है। इससे सॉफ्टवेयर इशू हो सकता है। साथ ही, कनेक्टिविटी में दिक्कतें आ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-ईयरबड्स से नहीं आ रही है ढंग से आवाज तो ये हो सकता है कारण, घर पर ही करें इन्हें ठीक


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP