ऑनलाइन ईयरबड्स खरीदने से पहले फॉलो करें ये टिप्स, हो जाएगा पैसा वसूल

अगर आप भी ऑनलाइन ईयरबड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों पर आपको भी ध्यान देना चाहिए। 

 

earbuds buying tips

Earbuds Buying Guide: आज के समय में स्मार्टफोन के अलावा ऐसे कई डिवाइस हैं जो लगभग हर किसी की जिंदगी का मुख्य हिस्सा बन चुके हैं। उदाहरण के लिए पावर बैंक, स्मार्ट वॉच आदि। ईयरबड्स भी एक ऐसा डिवाइस है जिसे करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं।

एक तरह से वायर हेडफ़ोन के मुकाबले ईयरबड्स आजकल कुछ अधिक ही ट्रेंड में है। हालांकि, ईयरबड्स खरीदते समय कई लोग दाम का ज़रूर ध्यान रखते हैं लेकिन, आपको कुछ अन्य फीचर्स भी ध्यान देने की ज़रूरत है।

ऐसे में अगर आप ऑनलाइन ईयरबड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको कुछ बातों पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए ताकि आप सही ईयरबड्स खरीद सकें। आइए जानते हैं।

बैटरी लाइफ चेक करें

Earbuds Buying Guide in hindi

अगर आप ऑनलाइन ईयरबड्स खरीद रहे हैं तो सबसे पहले दाम और उसके बाद बैटरी लाइफ पर ध्यान देने की ज़रूरत है।

यह आपको ज़रूर मालूम होना चाहिए कि जिस ईयरबड्स को खरीद रहे हैं वो सिंगल चार्ज के बाद कितनी देर तक परफॉर्म करता है। कई लोगों का मानना है कि अगर फुल चार्ज के बाद तीस घंटे तक ईयरबड्स का बैकअप नहीं तो फिर उसे खरीदने से पहले सोचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:iPhone खरीदने की है प्लानिंग तो इन ट्रिक्स से बचा सकते हैं बहुत सारे पैसे

माइक चेक करें

best Earbuds Buying tips

बैटरी लाइफ चेक करने के बाद बारी है माइक और साउंड चेक करने की। कई बार ईयरबड्स की बैटरी लाइफ तो ठीक रहती है लेकिन, माइक और साउंड क्वालिटी सही नहीं रहता है।

ईयरबड्स खरीदते समय यह ज़रूर चेक करें कि उसमें नॉइज कैंसलेशन फीचर है या नहीं है। जिसमें नॉइज कैंसलेशन फीचर होता है उसे सही माना जाता है। इसके अलावा ईयरबड्समें कितने माइक इनब्लिड है इसका भी ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।(एक तरफ से क्यों कटा होता है सिम कार्ड?)

साउंड क्वालिटी का रखें ध्यान

How To Choose The Right Earbud

ईयरबड्स खरीदते समय साउंड क्वालिटी का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है। म्यूजिक और बेस की क्वालिटी कैसी है, इसका भी ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। इसके अलावा ईयरबड्स की रेंज का भी ज़रूर ध्यान रखें क्योंकि, कई बार मोबाइल से 10 मीटर दूर जाते हैं न ही आवाज आती है और नहीं म्यूजिक सुनाई देता है।

इसे भी पढ़ें:बेकार ईमेल आते ही खुद से हो जाएंगे डिलीट, जानिए कैसे?

लेटेस्ट वर्जन है या नहीं?

Things To Consider Before Buying Earbuds

ऑनलाइन ईयरबड्स खरीदते वर्जन का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है। जिस कंपनी का ईयरबड्स खरीद रहे क्या उस कंपनी का लेटेस्ट वर्जन ईयरबड्स है या नहीं, इसके बारे में ज़रूर मालूम करें।

आपको बता दें कि आजकल बहुत सारे ईयरबड्स में एलेक्सा यानी voice कंट्रोल इनब्लिड रहता है। अगर ईयरबड्स लेटेस्ट वर्जन नहीं है तो उसमें voice कंट्रोल फीचर नहीं रहता है।(इस 1 ट्रिक से मोबाइल हो जाएगा फुल चार्ज)

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • ईयरबड्स खरीदते समय डिजाइन पर भी आपको ध्यान देना चाहिए। अगर गलत ईयरबड्स खरीद लेते हैं तो इससे कान में दर्द हो सकता है।
  • कई लोगों का मानना है कि सिलिकॉन इयरटिप्स ईयरबड्स खरीदने से कान दर्द नहीं करते हैं।
  • ऐसे ईयरबड्स को खरीदे जो आसानी से मोबाइल से कनेक्ट हो जाए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP