herzindagi
while buying room freshener

रूम फ्रेशनर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

घर का माहौल ठीक करने के लिए रूम फ्रेशनर की जरूरत होती हैं। ऐसे में रूम फ्रेशनर खरीदने से पहले कुछ खास बातों को जान लें।  
Editorial
Updated:- 2024-03-12, 14:11 IST

घर की सफाई करने के बाद उसे सही तरीके से मैनेज करना काफी ज्यादा जरूरी हैं। अगर आप भी अपने घर की सफाई सही तरीके से करती है तो घर की सफाई के बाद रूम फ्रेशनर का जरूर इस्तेमाल करती होगी। रूम फ्रेशनर आपके घर को खुशबूदार बना देता है। रूम फ्रेशनर कई तरीके का बाजार में मिलता है। हालांकि रूम फ्रेशनर खरीदते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

एक्सपायरी डेट जरूर देखें

रूम फ्रेशनर खरीदते समय आपको एक्सपायरी डेट जरूर देखना चाहिए। कई लोग बिना एक्सपायरी डेट देखे ही रूम फ्रेशनर खरीद लेते हैं। हालांकि ऐसा नहीं करना चाहिए। रूम फ्रेशनर का डेट देखने बिना उसे कभी भी नहीं खरीदना चाहिए।

इंग्रीडिएंट देखकर खरीदें

 H x

रूम फ्रेशनर खरीदते समय आपको उसके डिब्बे पर लिखा इंग्रीडिएंट जरूर पढ़ना चाहिए। इसके बाद ही आपको रूम फ्रेशनर खरीदना चाहिए। अगर रूम फ्रेशनर में किसी भी प्रकार का केमिकल मौजूद है तो आपको उसे खरीदने से बचना चाहिए। केमिकल वाले रूम फ्रेशनर आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- मानसून में घर को दें ताजगी, ऐसे दूर करें बारिश और नमी की बदबू

अच्छे ब्रांड का खरीदे

ऐसी चीजें जिनका इस्तेमाल आप रोजाना करते हैं उन प्रोडक्ट को भूलकर भी लोकल दुकानों से नहीं खरीदना चाहिए। अगर आप लोकल प्रोडक्ट खरीदती हैं तो आपका रूम फ्रेशनर नकली भी हो सकता है। ऐसे में आपको किसी अच्छे ब्रांड से ही खरीदना चाहिए। लोकल प्रोडक्ट आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- दिनभर घर को खुशबूदार बनाए रखेगा ये नेचुरल होम फ्रेशनर, बनाना है एकदम आसान

केवल लिविंग रूम में करें इस्तेमाल

आपको केवल लिविंग रूम में ही रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। ज्यादा रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल भी आपके लिए सही नहीं होगा। ऐसे में आप चाहे तो घर पर खुद से भी रूम फ्रेशनर बना सकती हैं। ऐसे में यह आपके घर की खूबसू को बरकरार रखेगा।

अगर आप भी अपने घर के लिए रूम फ्रेशनर खरीदने का प्लान कर रही हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

यह विडियो भी देखें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

 

Image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।