Electronic Device Safety Tips: आज के समय मोबाइल फोन, इयरबड्स और अन्य गैजेट्स हमारी लाइफ में अहम भूमिका निभाती है। सर्दी के अपेक्षा गर्मी के मौसम में आमतौर पर आए दिन फोन या इयरबड्स के ब्लास्ट की खबरें आती रहती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इन डिवाइस में आग कैसे लग जाती है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर इन डिवाइसेस में आग क्यों लग जाती है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर कब और क्यों ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ब्लास्ट होते हैं। अगर आप इस खतरे से खुद और अपने परिवार को बचाना चाहते हैं किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इन डिवाइसों को हमारी लाइफ को आसान बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन अगर आप इन डिवाइस को लगातार चार्जिंग या फिर लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं, तो ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ सकता है। अब ऐसे में सवाल आता है कि आखिर ये डिवाइस ब्लास्ट क्यों होते हैं। बता दें, कि अधिकतर उपकरणों में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल होता है। ऐसे में यह ओवरहीट यह फट सकती है। बैटरी में डिफेक्ट्स, अधिक तापमान, या गलत चार्जिंग आदतें इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं। इसके अलावा सस्ते या नॉन-क्वालिटी बैटरियां भी ब्लास्ट का कारण बन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- इलेक्ट्रोनिक आइटम्स की क्लीनिंग के लिए बनाएं ये वाइप्स
ओवरचार्जिंग से बचें- हम में अधिकतर लोग फोन को चार्जिंग में लगाकर इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुछ लोग पूरी रात फोन को चार्ज में लगाकर छोड़ देते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं, तो इन आदतों को तुरंत छोड़ दें। बता दें कि स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य डिवाइस को चार्जिंग पर लंबे समय तक छोड़ने से बचें। ऐसा करने से ओवरचार्जिंग से बैटरी गर्म हो सकती है और बैटरी फटने का खतरा बढ़ सकता है।
यह विडियो भी देखें
फोन, लैपटॉर या अन्य डिवाइस को चार्ज करने के लिए उनके ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें। अगर चार्जर खो या खराब हो गया है, तो उस सिचुएशन में इसे खरीदते समय असली और नकली ब्रांड का खास ध्यान रखें।
बता दें कि सस्ते या नॉन-ब्रांडेड चार्जर का इस्तेमाल बैटरी को देर से चार्ज करते हैं, जिससे ब्लास्ट हो सकता है।
गैजेट्स की बैटरी को समय-समय पर चेक करें। अगर बैटरी में कोई भी खराबी दिखती है, तो उसे अनदेखा करने के बजाय तुरंत चेंज करवाएं। कई बार खराब बैटरी डिवाइस के ब्लास्ट होने का कारण होती है। अगर डिवाइस की बैटरी जल्दी-जल्दी गर्म हो रही है, तो उसे तुरंत बदलें।
अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अत्यधिक गर्मी और ठंड से बचाएं। इसे धूप में या गाड़ी के अंदर न छोड़ें। अत्यधिक तापमान बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है और इसे फटने का कारण बना सकता है। बैटरी में डिफेक्ट्स हो सकते हैं, जिससे ब्लास्ट हो सकता है। कोशिश करें कि डिवाइस को सुरक्षा केस में रखें, खासकर स्मार्टफोन और टैबलेट को।
आमतौर पर लोग फोन को लास्ट मिनट तक इस्तेमाल करते हैं जब तक उसमें बैटरी लो का इंडीकेशन नहीं आ जाता है। बता दें, कि यह आदत आपके डिवाइस के खराब होने का कारण बन सकता है। ऐसे में बैटरी को पूरी तरह से खत्म होने से बचाएं। कोशिश करें कि बैटरी का स्तर 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत के बीच रहे। अगर आपके पास एक से अधिक डिवाइस हैं, तो सभी को एक साथ चार्ज करने से बचें। इसे सही समय पर चार्ज करें और हर डिवाइस को एक समय में चार्ज करें।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में ब्लास्ट हो जाते हैं इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।