दिनभर में हम सभी कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनकी शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप इन्हें सही तरह से मेंटेन करके रखें। इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को समय-समय पर क्लीन करना बेहद जरूरी होता है। धूल से लेकर उंगलियों के निशान और गंदगी आपके सोचने से कहीं ज़्यादा तेज़ी से जम सकती है और फिर इससे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स उतना बेहतर तरीके से काम नहीं कर पाते हैं।
यकीनन आपको भी धुंधली स्क्रीन या चिपचिपा कीबोर्ड बिल्कुल पसंद नहीं होगा। अमूमन इन्हें क्लीन करने के लिए हम सभी मार्केट से महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, जबकि आपको ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है। कुछ आसान सामग्री की मदद से आप खुद घर पर ही ऐसे वाइप्स बना सकती हैं जो सिक्योर, इफेक्टिव और बजट फ्रेंडली हों। इन वाइप्स की मदद से आप अपने घर के स्मार्टफ़ोन से लेकर लैपटॉप, टैबलेट या टीवी रिमोट आदि को आसानी से क्लीन कर पाएंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप खुद घर पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के लिए क्लीनिंग वाइप्स किस तरह तैयार कर सकते हैं-
विनेगर और पानी की मदद से बनाएं क्लीनिंग वाइप्स
अगर आप नॉन-स्क्रीन इलेक्ट्रोनिक आइटम्स जैसे की-बोर्ड या रिमोट आदि को क्लीन करना चाहती हैं तो उसके लिए इस क्लीनिंग वाइप्स को बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। सिरका एक नेचुरल क्लीनर है जो हार्श केमिकल्स के बिना ग्रीस और जमी हुई मैल को हटाता है।
आवश्यक सामग्री-
- एक चौथाई कप डिस्टिल्स व्हाइट विनेगर
- एक चौथाई कप चम्मच पानी
- लिंट-फ्री कॉटन कपड़े जैसे पुरानी टी-शर्ट
वाइप्स बनाने का तरीका-
- सबसे पहले 1 भाग सिरका और 1 भाग पानी मिलाएं।
- अब अपने लिंट-फ्री कपड़े को इस मिश्रण में भिगोएं और अच्छी तरह निचोड़ लें।
- अब अपने डिवाइस को पोंछें।
- आप चाहें तो कपड़े को छोटे-छोटे साइज में काट लें और इस मिश्रण में भिगोकर छोड़ दें।
- अब आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
ग्रीन टी की मदद से बनाएं क्लीनिंग वाइप्स
इलेक्ट्रोनिक आइटम्स की स्क्रीन को क्लीन करने के लिए ग्रीन टी वाइप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्रीन टी में नेचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट और टैनिन होते हैं जो ऑयल और फिंगरप्रिंट को घोलने में मदद करते हैं। जिससे इलेक्ट्रोनिक आइटम्स को आसानी से क्लीन किया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- एक कप ग्रीन टी
- नरम लिंट-फ्री कपड़ा या कॉटन पैड
वाइप्स बनाने का तरीका-
- एक कप ग्रीन टी बनाएं और इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें।
- एक कपड़ा या कॉटन पैड को चाय में डुबोकर छोड़ दें।
- इस्तेमाल से पहले इसे निकालें और तब तक निचोड़ें जब तक कि इसका अतिरिक्त पानी निकल ना जाए।
- अब इस नम कपड़े से अपने इलेक्ट्रॉनिक्स को पोंछें और फिर साफ कपड़े से सुखाएं।
एक्टिवेटेड चारकोल से बनाएं क्लीनिंग वाइप्स
एक्टिवेटेड चारकोल गंदगी, तेल और गंध को सोखने के लिए बेहतरीन है। इसलिए, फ़ोन केस से लेकर लैपटॉप कीबोर्ड जैसे गैजेट पर प्लास्टिक या रबर वाले एरिया की क्लीनिंग के लिए बहुत बढ़िया है।
आवश्यक सामग्री-
- एक चुटकी एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर
- एक कप डिस्टिल्ड वॉटर
- रियूजेबल वाइप्स या स्पॉन्ज
वाइप्स बनाने का तरीका-
- एक चुटकी एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर को 1 कप डिस्टिल्ड वॉटर में मिलाएं।
- अब इस मिश्रण में दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले वाइप्स या स्पॉन्ज को भिगोएं।
- अब अतिरिक्त पानी निचोड़ लें।
- गंदे एरिया को धीरे से रगड़ें और सूखे कपड़े से पोंछकर साफ करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों