बारिश का मौसम जहां एक ओर राहत और हरियाली लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे रोजमर्रा के जीवन में कई चुनौतियां भी खड़ी कर देता है। इनमें सबसे आम समस्या है जूते-चप्पलों का गंदा होना। बरसात के दिनों में अक्सर ऑफिस, कॉलेज या किसी भी काम से बाहर निकलते ही कीचड़ और पानी से जूते गंदे हो जाते हैं, जिससे वे देखने में काफी भद्दे लगते हैं और इस वजह से बाहर में कई बार असहज भी महसूस होता है। ऐसी स्थिति में, घर आकर साफ करना तो ठीक है, लेकिन बाहर रहते हुए अचानक से जूतों को चमकाना मुश्किल लगता है। अगर आप भी मानसून में इस परेशानी का हल करने के लिए कुछ उपाय ढूंढ रही हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब आपको गंदे जूतों के साथ शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा। हम आपको कुछ ऐसी खास चीजें बताएंगे जिन्हें आप आसानी से अपने बैग में रख सकती हैं। ये चीजें आपको कहीं भी, कभी भी अपने जूते-चप्पलों को मिनटों में साफ करने में मदद करेंगी। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये जादुई चीजें और कैसे करना है इनका इस्तेमाल।
बारिश में जूते-चप्पलों को साफ रखने के लिए घर से बाहर जाने से पहले बैग में रखें ये चीजें
बारिश के मौसम में जूते-चप्पलों पर कीचड़ या गंदगी लगना आम बात है, लेकिन इसे तुरंत साफ़ करना अक्सर मुश्किल लगता है। यहां कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिन्हें अपने बैग में रखकर आप इस समस्या से तुरंत निपट सकती हैं।
गीले वाइप्स
ये सबसे आसान और तुरंत काम आने वाली चीज हैं। गीले वाइप्स में हल्का क्लींजिंग सॉल्यूशन होता है जो धूल, मिट्टी और हल्की कीचड़ को तुरंत हटा देता है। जब भी जूते या चप्पल पर गंदगी लगे, एक वाइप निकालकर उस जगह को हल्के हाथ से पोंछ लें। ये कपड़े, लेदर, या सिंथेटिक जूतों पर अच्छा काम करते हैं। ऐसे वाइप्स चुनें जिनमें ज़्यादा केमिकल न हों या जो त्वचा के लिए सुरक्षित हों, ताकि आपके हाथों को भी नुकसान न पहुंचे।
एक पुराना टूथब्रश या छोटा ब्रश
कई बार जूते-चप्पलों के कोनों या डिज़ाइन में गंदगी फंस जाती है जिसे वाइप से निकालना मुश्किल होता है। एक छोटा ब्रश ऐसे कोनों और खांचों से गंदगी निकालने में मदद करता है। पहले गीले वाइप से बड़ी गंदगी हटा लें। फिर, ब्रश का उपयोग करके ज़िदगी गंदगी, खासकर सोल के किनारों या ऊपरी हिस्से में फंसी गंदगी को हल्के से रगड़कर साफ करें। आप चाहें तो ब्रश को हल्का गीला कर सकती हैं। इसे एक छोटे ज़िप-लॉक बैग में रखें ताकि आपके बैग में गंदगी न फैले।
इसे भी पढ़ें-मानसून के वो फुटवियर जो पानी में जाते ही और भी स्टाइलिश दिखते हैं
माइक्रोफाइबर कपड़ा या सॉफ्ट रुमाल
गंदगी हटाने के बाद जूते को चमकाने और सूखने में मदद करने के लिए एक साफ, मुलायम कपड़े की ज़रूरत होती है। माइक्रोफाइबर कपड़ा धूल और नमी को बेहतर तरीके से सोखता है और चमक भी लाता है। गीले वाइप्स और ब्रश से सफाई के बाद, सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से जूतों को पोंछ लें ताकि वे सूख जाएं और उन पर कोई दाग न रहे। लेदर के जूतों के लिए यह चमक देने में भी मदद करेगा। कपड़े को हमेशा साफ और सूखा रखें। इसे भी एक छोटे प्लास्टिक पाउच में रखें।
इसे भी पढ़ें-मानसून में पहनें ऐसे फुटवियर, चुनते हुए रखें इन चीजों का ध्यान
एक छोटा प्लास्टिक बैग
यदि आपके जूते बहुत ज़्यादा गंदे हो जाते हैं और आपके पास उन्हें तुरंत साफ करने का समय नहीं है, तो आप उन्हें इस बैग में डालकर बैग के अंदर ही रख सकती हैं। यह आपके बैग के बाकी सामान को गंदा होने से बचाएगा। गंदे जूते या चप्पल को सीधे प्लास्टिक बैग में डालें और बैग को कसकर बांध दें। घर पहुंचकर आप उन्हें आसानी से साफ कर सकती हैं। इन छोटी-छोटी चीजों को अपने ऑफिस या कॉलेज बैग में रखने से आप बारिश के मौसम में भी अपने जूते-चप्पलों को साफ और प्रेजेंटेबल रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-बारिश में जूते-चप्पल भीगने की टेंशन होगी खत्म, काम आएंगे ये हैक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों