कैटरीना कैफ आमतौर पर अपनी निजी जिंदगी में खामोश रहती हैं। टाइगर जिंदा है फेम कैटरीना ने हमेशा ही अपनी रिलेशनशिप से जुड़े सवालों का जवाब या तो अपनी खामोशी से दिया है या फिर गोलमोल तरीके से। बॉलीवुड की चमक-दमक की दुनिया में 15 साल बिता देने के बाद भी उनके प्रोफेशनल काम से ज्यादा उनकी लव लाइफ सुर्खियों में रहती है। 2009 में 'अजब प्रेम की गजब कहानी' से रणबीर कैटरीना का अफेयर शुरू हुआ था, लेकिन 2016 में इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आ गईं। रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना ने पर्सनल लाइफ पर बात करने से ही इनकार कर दिया था।
फिल्म 'जीरो' के एक सीन में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ
अब जहां रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं, वहीं कैटरीना एक बार फिर से जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ 'जीरो' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कैटरीना ने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बात की। आइए जानते हैं कि कैटरीना ने इस दौरान क्या कहा-
अनुष्का की शादी की तस्वीरों ने बदल की कैटरीना की सोच
कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लंबे वक्त से दोस्त हैं। दरअसल शाहरुख खान और अनुष्का के साथ जब उन्होंने फिल्म 'जब तक है जान' में काम किया था, तभी उनकी अनुष्का के साथ अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों का मिजाज काफी मिलता-जुलता है। करण जौहर के शो में कैटरीना और अनुष्का साथ-साथ आईं थीं। इस दौरान जब तक है जान के दौरान दोनों के बीच बनी कैमिस्ट्री पर उन्होंने खूब बात की थी। कैटरीना और अनुष्का का मिजाज भी काफी मिलता-जुलता है। कैटरीना बताती हैं, 'अनुष्का और मैं दोनों काफी इमोशनल हैं, हम दोनों घंटों एक दूसरे के साथ बैठकर बातें किया करते हैं। जिस तरह मैं अपनी लाइफ में स्पेस चाहती हूं, कुछ वैसे ही अनुष्का शर्मा भी प्राइवेसी पसंद करती हैं। कई बार ऐसा भी हुआ कि हम दोनों ने कई-कई दिन बात नहीं की। हां, जब हमारी बात होती है, तो हमारे पास शेयर करने के लिए काफी कुछ होता है।'
Read more : गैजेट्स के बढ़ते दखल के बीच कैसे बनाए रखें अपने रिश्तों में गर्मजोशी, बता रही हैं क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट
अपनी प्यारी दोस्त अनुष्का शर्मा की शादी की तस्वीरें देखकर कैटरीना कैफ काफी इमोशनल हो गईं। अनुष्का की दुल्हन की तस्वीरें देखकर उनका भी मन किया कि वह शादी करें और उनकी जिंदगी में प्यार हो। जीरो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अनुष्का अपने दुल्हन के जोड़े में इतनी खूबसूरत लग रही थी कि उसे देखकर हर महिला का मन करेगा कि वह शादी कर ले और उसकी जिंदगी में प्यार ही प्यार हो। अनुष्का की तस्वीरें देखकर मेरा भी कुछ ऐसा ही मन हुआ।' अपनी शादी के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे लिए शादी करना कोई अलग बात नहीं है, यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसे कि दूसरी लड़किया शादी के सपने देखती हैं। मैं भी चाहूंगी कि मेरी शादी हो। लेकिन यहां मायने यह रखता है कि मैं जिससे भी शादी करूं, उससे मेरी जिंदगी और खुशगवार हो जाए। शादी होने का मतलब यह नहीं कि आपको कोई मिला गया तो आप खुद को ही भूल जाएं।'
Read more : दीपिका पादुकोण को सलमान खान की तरफ से मिलेगा ये वेडिंग गिफ्ट
रणबीर कपूर से ब्रेकअप में छिपी थी ब्लेसिंग : कैटरीना कैफ
रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद भी कैटरीना कैफ टूटी नहीं, पूरी मजबूती के साथ वह जिंदगी में आगे बढ़ती रहीं। आज कैटरीना खुलकर यह बात मानती हैं कि रणबीर के साथ ब्रेकअप उनके लिए किसी ब्लेसिंग जैसा रहा है और आज इससे उन्हें खुद को पहचानने में मदद मिली है। कैटरीना ने कहा, 'यह इंसानी फितरत है, जब उसके साथ कोई होता है तो अटेंशन ज्यादातर दूसरे पर होता है, हम अपने बारे में उतना अच्छा नहीं सोच पाते। खुश रहने और मोटिवेशन के लिए हम ढेर सारी रेसपॉन्सिबिलिटी शिफ्ट कर देते हैं, लेकिन जब हम सिंगल होते हैं, तो खुद को खुश रखने, जिंदगी के लिए सही फैसले लेने, खुद को इंसपायर करने का दारोमदार हमारे ऊपर ही होता है। इस समय में कोई चीज आपका ध्यान नहीं बंटाती। यह वक्त बहुत इंटेंस होता है। पिछले दो सालों में मुझे यह वक्त भरपूर मिला है और मुझे इस बात की खुशी है।'
पहली बार खुद को पहचाना
कैटरीना कैफ अब पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं। वह बताती हैं, 'यह शायद पहली बार है, जब मैंने खुद पर फोकस किया है। जब हम खुद पर फोकस करते हैं तो पहली बात जो हमारे जेहन में आती है, वह यह है कि शायद हम खुद को जानते ही नहीं हैं। इस वक्त में आप असहज महसूस करते हैं, क्योंकि इसमें किसी तरह की बनावट नहीं होती।' कैटरीना इस बात से भी खुश हैं कि अपनी सोच और थिंकिंग पैटर्न्स को उन्होंने जिस तरह से जाना और समझा है, उससे वह अपने फ्यूचर के लिए ज्यादा निश्चित तरीके से सोच पा रही हैं। साथ ही वह जिंदगी को भी एक नए नजरिए से देख पाने में सक्षम हो गई हैं।
कैटरीना कैफ अपनी जिंदगी में आए ब्रेकअप के तूफान से जिस तरह से उबर गईं, उससे यह साफ है कि मुश्किल वक्त हमारी लंबी जिंदगी में महज एक पड़ाव हैं, जिनके बाद जिंदगी की खूबसूरती को और भी शिद्दत से महसूस किया जा सकता है।
Recommended Video
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।