पहली बार करवा चौथ पार्टी के लिए इस तरह सजाएं घर, देखती रह जाएंगी सहेलियां

करवाचौथ पर भले ही महिलाएं अपने मेकअप पर पूरा ध्यान देती हों, लेकिन इस दिन उन्हें घर को भी खास तरह से सजाना अच्छा लगता है। वह अपने घर को कुछ इस तरह से डेकोरेट करना चाहती हैं कि जब उनके पति घर आएं, तो उन्हें अच्छा लगे। 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-05, 18:18 IST
image

करवा चौथ हर सुहागन महिला के लिए खास होता है। यह दिन न सिर्फ अपने पति के लिए प्रेम और समर्पण दिखाने का मौका होता है बल्कि इसे मनाने का तरीका भी उतना ही जरूरी है। आजकल लोग करवा चौथ पार्टी का आयोजन करते हैं अगर आप पहली बार करवा चौथ पार्टी की योजना बना रही हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन सजावट के सुझाव दे रहे हैं,जिससे आपका घर बेहद सुंदर लगेगा और आपकी सहेलियों को भी प्रभावित करेगा

करवा चौथ पार्टी पर घर को ऐसे सजाएं

करवा चौथ पार्टी के लिए आप घर के हर कोने में दिए और मोमबत्तियां रख सकती हैं। इससे एक खुशनुमा माहौल बनेगा, घर का हर कोना जगमगा उठेगा। आप जगह जगह पर फ्लोटिंग कैंडल्स भी लगा सकती हैं। इसके अलावा रोशनी के लिए आप रंग बिरंगी एलईडी लाइट्स लगाएं खासकर बालकनी और आंगन में।

decoration

घर को आप फूलों से भी सजा सकती हैं। ताजे फूलों की लड़ियां आफ दरवाजे पर लटकाएं, गेट पर भी लगाएं ये मेहमानों के स्वागत के लिए बेहद सुंदर और आकर्षक लगेगा। इसके अलावा आप फूलों की लड़ी से घर की सीढ़ियों को भी सजाएं। आप इस फूलों को पानी में डालकर टेबल पर भी रख सकते हैं। अगर आप ताजे फूल नहीं खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में एक से बढ़कर एक प्लास्टिक के फूल मिलते हैं,इससे भी सजावट किया जा सकता है। आप घर को सजाने के लिए डेकोरेशन आइटम्स भी मार्केट से ले सकते हैं।

home decoration ideas

आप फूलों की लड़ियों को लाइट्स के साथ मिलाकर भी डेकोरेशन कर सकते हैं। अपने लिविंग रूम को एक आकर्षक और स्वागतयोग्य बनाने के लिए पर्दों और कुशनों को बदलें, इससे घर का माहौल और भी खुशनुमा बन जाएगा

घर को क्लासिक लुक देने के लिए इंडोर प्लांट्स लगाएं, जैसे पीस लिली, एरिका पाम जैसे कुछ बेहतरीन प्लांट हैं। इन्हें आप अल अलग शेप के प्लांटर्स में लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Navratri Celebration Delhi NCR 2024: डांडिया से लेकर गरबा डांस तक, दिल्ली एनसीआर में होने वाले इन नवरात्रि सेलिब्रेशन को न करें मिस

karwa chauth 2024 unique home decoration idea

खाने की टेबल सजाना भी बेहद जरूरी होता है ऐसे में आप एक सुंदर टेबल क्लॉथ का चयन करें, टेबल के बीच में एक सेंटर पीस रखें जैसे कैंडल स्टैंड या फूलों का गुलदस्ता, या आप फ्लोटिंग दिए के साथ फूल भी रख सकते हैं। यह घर सजाने का आसान तरीका है।

unique home decoration ideas

आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक बैनर और पोस्टर मिलते हैं, आप करवाचौथ की शुभकामनाएं जैसे बैनर बनाकर उसे लगा सकती हैं। इसके साथ ही आप अपने और अपनी सहेलियों की प्यारी तस्वीर चुनें और इसका कोलाज बनाकर दीवार पर लगाएं। इससे आपकी सहेलियां खुश हो जाएंगी और घर भी आकर्षक लगेगा।

यह भी पढ़ें-Maa Vindhyavasini Dham Yatra: देवी मां के मंदिर में गणेश जी हैं पहरेदार, बिना ये एक काम किए नहीं होते दर्शन

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: FREEPIK

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP