herzindagi
image

Karwa Chauth Decoration Ideas: करवा चौथ पर फूलों से इस तरह सजाएं अपनी छोटी सी बालकनी, पिया भी हो जाएंगे खुश

करवा चौथ हिंदू धर्म का बेहद खास पर्व है और इस अवसर पर अगर आप अपनी बालकनी को फूलों से सजाने का सोच रही हैं, तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-10-07, 20:10 IST

करवा चौथ हिंदू धर्म का बेहद अहम माना जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, अच्छी स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा के लिए निर्जला व्रत रख कर चांद की पूजा करती हैं। करवा चौथ व्रत पूजा अन्य के मुकाबले थोड़ी अलग होती है, क्योंकि इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पतियों के लिए व्रत रख शाम के समय चंद्रोदय को देखते हुए अपना व्रत खोलती है। जाहिर सी बात है कि चंद्रमा को देखने के लिए महिलाओं को बालकनी या छत पर जाना होता है। ऐसे में, अगर आप करवा चौथ के व्रत पर चांद का दीदार अपनी बालकनी से करने की सोच रही हैं और इस अवसर बालकनी को डेकोरेट करना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल से आइडिया ले सकती हैं। यहां हम फूलों से बालकनी सजाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। तो चलिए जान लेते हैं।

करवा चौथ पर ऐसे सजाएं बालकनी

rangoli for karwa chauth

थाली में बनाएं फूलों की रंगोली

बालकनी के फर्श पर अगर जगह नहीं है, तो आप एक थाली में भी फूलों की एक सुंदर रंगोली बनाकर बालकनी में रख सकती हैं। यह आपकी छोटी सी बालकनी को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देगा।

बालकनी की दीवारों पर लगाएं फूलों की माला

3'

बालकनी की दीवार या रेलिंग पर फूलों की माला बनाकर इसे लगा सकते हैं। आप गेंदे के फूलों से अपनी बालकनी सजा रही हैं, तो यह काफी अट्रैक्टिव लग सकता है। हालांकि, इसके लिए आप आर्टिफिशियल कलरफुल फ्लावर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

फूलों की झालर बनाएं

decoration tips for festival

करवा चौथ पर बालकनी में ऊपर एक रस्सी लगाकर उसमें फूलों की झालर बना कर लगा सकती हैं। यह आपकी बालकनी को काफी अट्रैक्टिव लुक दे सकता है। ऐसी बालकनी को देख पड़ोसी से लेकर सहेलियां तक सभी जमकर तारीफें करेंगे।

इसे भी पढ़ें-  करवा चौथ पर चांद का दीदार करने से पहले लाइट और दीयों से ऐसे सजाएं अपनी बालकनी

फूलों का गुलदस्ता बनाएं

बालकनी में फूलों का गुलदस्ता बनाकर भी आप उसे एक सुंदर वास में करके रख सकती हैं। इसमें गेंदे के साथ गुलाब के फूलों को भी एक साथ मिक्स करके रख सकती हैं। यह गुलदस्ता आपकी करवा चौथ पर आपकी छोटी सी बालकनी को बेहद खूबसूरत दिखा सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-  करवा चौथ पर पति के साथ फोटोशूट कराने के लिए ट्राई करें ये पोजेज, सोशल मीडिया पर भर-भर कर मिलेंगी तारीफें

किनारों पर बिछाएं फूल

marigold flower decoration

बालकनी की जमीन पर दोनों इसके दोनों किनारों पर गेंदे या फिर गुलाब के फूलों की क्यारियां बना सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा। अगर आप पति के साथ फुल फोटो क्लिक कराएंगी तो भी यह काफी सुंदर दिखेगा। आप इस साल करवा चौथ पर इस स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  पहली बार करवा चौथ पार्टी के लिए इस तरह सजाएं घर, देखती रह जाएंगी सहेलियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।