Karwa Chauth Messages & Wishes in Hindi: 'आपका चेहरा चांद से कम नहीं है....आप साथ हैं तो किसी बात का गम नहीं है ! Happy Karwa Chauth Dear !'
इस साल 20 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ का व्रत मनाया जाएगा। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने प्रिय पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं।
करवा चौथ प्रेम और समर्पण का व्रत माना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरा दिन अन्न और जल ग्रहण नहीं करती हैं और रात के समय चांद देखने के साथ व्रता खोलती हैं।
लंबी उम्र और प्यार के प्रतीक करवा चौथ के खास मौके पर कई पार्टनर एक-दूसरे को खूबसूरत मैसेज के माध्यम से भी बधाई देते हैं। अगर आप भी पार्टनर को करवा चौथ की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1. जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,
जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,
ऐसे प्रिय पतिदेव को
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
2. सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे !
Happy Karwa Chauth Dear !
इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के दिन सुहागिनें जरूर खरीदें ये चीजें, करवा माता का मिलेगा आशीर्वाद
3. नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
हमारे जीवन में प्यार की रागिनी !
करवा चौथ की शुभकामनाएं डियर !
4. आज फिर आया है मौसम प्यार का
ना जाने कब होगा दीदार चांद का
पिया मिलन की रात है ऐसी आई
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का !
Happy Karwa Chauth 2024 !
यह विडियो भी देखें
5. ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुज़ारिश है आपसे
जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना !
Happy Karwa Chauth Dear !
6. व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
हो लंबी उम्र तुम्हारी
हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ !
Happy Karwa Chauth 2024 !
7. मेहंदी लगाया है हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है
करवाचौथ की बधाई डियर !
8. चांद की चमक के साथ
सांसो की महक के साथ
श्रद्धा की रात लिए
विश्वास की सौगात लिए
पति की मंगल कामना लिए
आई है यह खास रात !
हैप्पी करवा चौथ डियर !
इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: कौन हैं करवा माता? जानें कैसे इनके नाम पर शुरू हुआ यह पर्व
9. आज सजी हूं दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिला के आप
कब गले लगाओगे पिया !
Happy Karwa Chauth Dear !
10. बात अगर मोहब्बत की है
तो जज़्बा बराबरी का होगा
जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से
तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा !
Happy Karwa Chauth Love !
11. चांद की पूजा करके
करती हूं मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल तुझसे जुदा !
Happy Karwa Chauth !
12. आपका चेहरा चांद से कम नहीं है
आप साथ हैं तो किसी बात का गम नहीं है !
Happy Karwa Chauth !
13. चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।
Happy Karwa Chauth 2024!
14. चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं
Happy Karwa Chauth!
15. चांद की चमक के साथ
सांसो की महक के साथ
श्रद्धा की रात लिए
विश्वास की सौगात लिए !
Happy Karwa Chauth Love !
16. 15. जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,
जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,
वो तुम हो !
करवा चौथ की बधाई !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-shutterstocks,freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।