Things Married Women should Buy on Karwa Chauth 2023: इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर, दिन बुधवार को रखा जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जल व्रत रख पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और करवा माता की पूजा के साथ-साथ चंद्रमा को अर्घ्य भी देती हैं।
करवा चौथ के दिन व्रत से जुड़ी कथाएं भी पढ़ी जाती है। साथ ही, इस दिन सुहागिनों द्वारा सोलह श्रृंगार किये जाने का भी खासा महत्व है। मान्यता है कि सोलह श्रृंगार करके ही इस दिन पूजा में बैठना चाहिए। सुहागिन के लिए यह शुभ होता है।
वहीं, इस दिन सुहागिनों द्वारा कुछ वस्तुएं घर खरीदकर लाना भी बहुत शुभ और लाभकारी माना जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि करवा चौथ पर सुहागिन स्त्रीयों को क्या खरीदना चाहिए और क्या है उसका महत्व।
करवा चौथ के दिन सुहागिन स्त्रीयों को बिछिया अवश्य खरीदनी चाहिए।च ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बिछिया का संबंध चंद्र ग्रह (चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय) से होता है। ऐसे में मान्यता है कि करवा चौथ पर बिछिया खरीदने से चंद्रमा कुंडली में मजबूत होता है और वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर सुहागिनें न करें ये गलतियां, पति के साथ हो सकती है अनबन
करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को घर में रजनीगंधा का पौधा अवश्य लाना चाहिए। मान्यता है कि रजनीगंधा का पौधा सुहागिन द्वारा इस दिन घर लाने से वैवाहिक जीवन (सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय) के कष्ट दूर हो जाते हैं। दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और वैवाहिक क्लेश नहीं पनपता है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर सबसे पहले सुबह जरूर करें इनकी पूजा, व्रत का मिलेगा दोगुना फल
करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को घर में मोरपंख अवश्य लाना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में मोरपंख को कष्टों का नाशक माना गया है। साथ ही, रिश्तों को मजबूत करने और प्रेम में बढ़ोतरी के लिए भी इसे शुभ मानते हैं। इसे करवा चौथ पर जरूर लाना चाहिए।
अगर आप भी इस साल करवा चौथ पर व्रत रख रही हैं तो इस लेख में दी गई जानकरी के माध्यम से करवा चौथ के दिन इन वस्तुओं को अवश्य खरीदकर घर ले आएं। यह वस्तुएं आपके दांपत्य जीवन में आने वाले सभी कष्टों को दूर करेंगी और आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल एवं समृद्ध बनेगा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।