करवा चौथ का व्रत हर शादीशुदा महिला के लिए बहुत खास होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। करवा चौथ के दिन महिलाएं शाम को तैयार होकर पूजा करती हैं। ऐसे में करवा चौथ के दिन पति अपनी पत्नी को कुछ न कुछ उपहार जरुर देते हैं।
अगर इस करवा चौथ आप भी अपनी पत्नी को गिफ्ट में ज्वेलरी देना चाहते है लेकिन आप कनफयूज है कीज्वेलरीमें अपनी पत्नी को क्या तोहफा दें तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
अंगूठी करें गिफ्ट
महिलाओं को ज्वेलरी का काफी अधिक शौक रहता है। ऐसे में आप अपनी वाइफ को अपने बजट के हिसाब से अंगूठी भी तोहफे में दे सकते हैं। अंगूठी अगर डायमंड की हो तो करीब 40 से 50 हजार में आ जाता है। अगर इससे कम में लेना चाहते है तो आप सोने की अंगूठी भी ले सकते हैं। इसकी कीमत काफी कम होती हैं।
पायल दे सकते हैं
आप अपनी वाइफ को कम बजट में पायल दें सकते हैं। कई महिलाएं आज भी पायल पहनना काफी ज्यादा पसंद करती हैं। पायल वह डेली पहन सकती हैं। पायल 2 हजार में मिल जाता हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर पत्नी को दें ये खास गिफ्ट्स, रिश्ते में आएगी मिठास
हार दे सकते हैं
आप अपनी वाइफ को इस करवाचौथ हार भी बनवाकर दें सकते हैं। इसे देखकर आपकी वाइफ काफी ज्यादा खुश हो जाएंगी। अगर आप हार लेना चाहते है लेकिन आपका बजट कम है तो आप ईएमआई भी कर सकते हैं। EMI समान मासिक किस्त से आप हर महीनें थोड़ा- थोड़ा करके हार के पैसे दें सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :Karwa Chauth Wishes 2022: करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश
इयररिंग्सदे सकते हैं
सभी महिलाएं अपनी रोजाना की जीवन में इयररिंग्सतो पहनती ही है ऐसे में आप इयररिंग खरीद कर अपनी वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं। बता दें कि इयररिंग्सआपकी वाइफ को काफी अधिक पंसद आएंगा। साथ ही यह करीब 15 से 25 हजार के बीच में मिल सकता हैं। कम बजट में आप इसे आसानी से ले सकते हैं।
नोज पिन खरीदें
आप इस करवाचौथ अपनी वाइफ को नोज पिन खरीद कर दें सकते हैं। यह बेहद सस्ता आता है, साथ ही इसकी किमत भी काफी कम होती है। ऐसे में कम बजट में यह काफी अच्छा होता है। यह करीब 2 हजार से लेकर 5 हजार में मिल जाता हैं।
Image Credit: pixabay.com, freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों