फिल्म प्यार का पंचनामा और सोनू की टीटू की स्वीटी के सोनू यानी एक्टर कार्तिक आर्यन आजकल सारा अली खान के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर काफी चर्चा में हैं, अक्सर ही दोनों साथ में नजर आ जाते है। अभी कुछ दिनों पहले ये दोनों स्टार लखनऊ की गलियों और एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए थे और इस दौरान भी इनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वहीं, कार्तिक ने एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिया की दोनों फिर से सुर्खियों में आ गए।
इसे जरूर पढ़ें: सारा अली खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें आप भी जान लें
कार्तिक और सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पोस्ट करते रहते हैं। वहीं दोनों अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि इन दोनों में से किसी ने भी अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन सारा और कार्तिक की बीच की नजदीकियां यह जाहिर करती है कि दोनों के बीच प्यार है। सारा अली खान कुछ इस अंदाज में कार्तिक आर्यन के साथ आई नजर, देखें तस्वीरें।
दरअसल 12 अगस्त को सारा का बर्थडे था और अफेयर की खबरों के बीच ही कार्तिक ने काफी क्यूट तरीके से सारा को बर्थडे विश किया। कार्तिक ने इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो सारा के साथ बर्थडे मनाते हुए नजर आ रहे हैं। पर इन सब में सबसे खास बात ये रही की कार्तिक सारा का बर्थडे मनाने के लिए थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में पहुंचे गए, जहां सारा अपनी आने वाली फिल्म कुली नंबर वन की शूटिंग कर रही हैं।
कार्तिक ने सारा अली खान के साथ केक काटकर उनका जन्मदिन खास बनाया। इस केक में "हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस" लिखा हुआ है। इसके साथ ही कार्तिक ने फोटो कैप्शन में लिखा है- 'हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस और ईद मुबारक।' इसके साथ ही ब्रेकेट में कार्तिक ने लिखा है- इस बार फोटो बिना मास्क के। इन फोटोज में वाइट अटायर में सारा सिंपल लेकिन स्टनिंग नजर आ रही हैं। वहीं, कार्तिक हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं। फोटो में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि फिल्म 'कुली नंबर वन' में सारा के साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन वरुण धवन के पिता डेविड धवन कर रहे हैं। यह फिल्म 'कुली नंबर वन' की रीमेक है। हाल ही इस इस फिल्म के पोस्टर जारी किए गए हैं। खुद सारा ने भी अपने इंस्टाग्राम में इस फिल्म की तस्वीरें साझा की है। वहीं, सारा ने सेट पर भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। शूटिंग के दौरान सारा के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वो फिल्म की कास्ट के साथ अपने जन्मदिन मना रही हैं।
बता दें कि दोनों ने हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग खत्म की है। यह 2009 में आई फिल्म 'लव आज कल' का सीक्वल है। गौरतलब है कि इनकी यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, उदयपुर, मुंबई और हिमाचल प्रदेश पर कुल 66 दिन तक चली थी। फिल्म में सारा और कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा भी हैं। वहीं, इन दिनों कार्तिक 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग में बिजी हैं और सारा वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' की शूटिंग में व्यस्त हैं। जानिए कैसे रणवीर सिंह बने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के 'क्यूपिड'।
इसे जरूर पढ़ें: सारा अली खान को दिल्ली के स्ट्रीट फूड से प्यार, इस खाने की है दीवानी
Recommended Video
आपको बता दें कि करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में सारा ने कहा था कि कार्तिक पर उनका क्रश है, तभी से इन दोनों की जोड़ी को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है। कार्तिक आर्यन भारत के हॉटेस्ट वेजिटेरियन बनें, जानें वेजिटेरियन होने के फायदे।