
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन ने कल अपनी शादी की चौथी सालगिरह सेलिब्रेट की। कपल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके एक-दूसरे को विश किया, लेकिन अब इन्हें लेकर एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। अंकिता और विक्की कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि अंकिता के ससुराल यानी विक्की जैन के बिलासपुर वाले घर पर पुलिस की रेड पड़ी है। चलिए, आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता और विक्की के बिलासपुर वाले घर पर जीसएटी की रेड पड़ी है। छत्तीसगढ़ राज्य जीएसटी विभाग द्वारा हुई इस छापेारी के चलते विक्की और उनके परिवार को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा है। बताया जा रहा कै कि रेड 12 दिसंबर को हुई है। यह मामला विक्की जैन की कोयला कंपनी से जुड़ा था और जीएसटी ऑफिशियल को टैक्स कलेक्शन में हेराफेरी का शक है। इस मामले में विक्की के परिवार ने 27.5 करोड़ रुपये भी जमा किए हैं हालांकि, इसे लेकर अभी कपल या परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। बता दें कि विक्की और उनका परिवार कोयले के बड़े व्यापारी हैं।
यह भी पढ़ें- Who is Vicky Jain: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हैं करोड़ों के मालिक, जानें उनके बारे में
View this post on Instagram
अंकिता और विक्की ने कल अपनी शादी की चौथी सालगिरह सेलिब्रेट की। उन्होंने एक प्यारे से कैप्शन के साथ वीडियो पोस्ट की, जिस पर उनके दोस्तों और फैंस ने ढेर सारा प्यार बरसाया। अंकिता ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था, "हमारे एक साथ 4 साल...साथ-साथ हम सीखते, आगे बढ़ते, गिरते और उठते रहे...हमने अच्छे-बुरे दिनों में एक-दूसरे का हाथ थामे रखा और तब भी प्यार को चुना, जब यह बिल्कुल आसान नहीं था। हमनें जो बनाया है वो सिर्फ वक्त नहीं, बल्कि प्यार, दोस्ती और गर है। अगर 4 साल ऐसे होते हैं, तो हम जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ देने को तैयार हैं।" उन्होंने पोस्ट पर हैशटैग अवनी की कहानी भी लिखा। कपल फिलहाल लाफ्टर शेफ में साथ नजर आ रहा है। इससे पहले ये दोनों बिग बॉस का भी हिस्सा बने थे, लेकिन वहां विक्की और अंकिता को उनके बर्ताव के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था और खासकर विक्की और उनके परिवारवालों पर काफी उंगलियां उठी थीं।
यह भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल : ब्रेकअप का गम सह रही अंकिता लोखंडे की जिंदगी में ऐसे हुई थी विक्की जैन की एंट्री
अंकिता और विक्की के घर रेड पड़ने की खबरों में कितनी सच्चाई है और अगर ऐसा हुआ है तो इसके पीछे की असल वजह क्या है, ये सब जानने के लिए कपल के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार करना होगा। इस आर्टिकल को लाइक करें और शेयर जरूर करें। टीवी और फिल्म जगत की खबरों के लिए विजिट करते रहें हरजिंदगी का एंटरटेंमेंट सेक्शन।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।