herzindagi
Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya talking about the perfect relationship

दिव्यांका और विवेक ने खोले Successfull Marriage के राज़

रिलेशनशिप को बनाए रखना टीवी के परफेक्ट कपल दिव्यांका-विवेक से सीखिए 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-24, 09:51 IST

कहते हैं ना प्यार करना आसान है लेकिन उसे निभाना मुश्किल है। लेकिन, याद रहे कि इसे निभाना नामुमकिन नहीं है। अगर आपकी नई नई शादी हुई है या फिर आप भी अपने रिलेशनशिप को लेकर परेशान हैं तो आपको हमारी ये ख़ास रिपोर्ट ज़रूर पढ़नी चाहिए। हमें यकीन है कि टीवी इंडस्ट्री के सबसे परफेक्ट कपल्स में से एक दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की ये बातें आपके ज़रूर काम आएंगी।

जी हाँ, हाल ही में दिव्यांका और विवेक ने अपने प्यारे रिलेशनशिप के बारे में हमसे खुलकर बात की। उन्होंने हमें बताया कि रिलेशनशिप या शादी को अच्छी तरह कैसे निभाया जाए। इन्होंने शादी के बाद होने वाले बदलाव के बारे में भी बहुत कुछ कहा, आइये जानते हैं।

Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya talking about the perfect relationship

विश्वास, इज़्ज़त और ईमानदारी से रिलेशनशिप बनती है स्ट्रांग

विकेक और दिव्यांका एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं मगर, उनका रिलेशनशिप सिर्फ प्यार से स्ट्रांग नहीं बनी है। शादी या रिलेशनशिप को निभाए रखने के बारे में बात करते हुए विवेक ने कहा, “विश्वास, एक दूसरे की रिस्पेक्ट और ईमानदारी रिलेशनशिप के सबसे अहम् पहलुओं में से एक है। मुझे लगता है कि अपने रिश्ते को स्ट्रांग बनाने के लिए ये तीन चीज़ें बहुत ज्यादा ज़रूरी है।” वहीं, दिव्यांका ने कहा कि एक दूसरे से बातें करना और चाहे अच्छी हो या बुरी अपनी सारी फीलिंग्स एक दूसरे से शेयर करना बहुत ज़रूरी है। नाराज़गी भी एक दूसरे से बात करके दूर की जा सकती है। कोई भी बात एक दिन से ज्यादा आगे नहीं बढ़नी चाहिए और बात करना ही हर चीज़ का हल है।

Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya talking about the perfect relationship

शादी के बाद सोशल और पर्सनल लाइफ को करें बैलेंस

आप जब तक बैचलर हैं अप कहीं भी अपनी मर्ज़ी से जा सकते हैं और वहां जितनी देर रुकना चाहें रुक सकते हैं मगर, शादी के बाद आपको अपनी सोशल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना सीखना चाहिए, आपकी प्रायोरिटी में अब और भी चीजें शामिल हो गई हैं, ऐसा कहना है विवेक का। विवेक ने यह भी कहा कि मैं खुद आउटगोइंग पर्सन था और दोस्तों के साथ घूमना मुझे बहुत पसंद था। ऐसा नहीं है कि अब मैंने यह सब छोड़ दिया है पर अब मैं ध्यान रखता हूँ कि मुझे मेरा समय मेरी पत्नी के साथ भी बांटना हैं। वहीं विवेक की प्यारी पत्नी दिव्यांका ने कहा, “शादी के बाद बहुत सी चीज़ें बदलीं हैं मगर सबसे अच्छी बात है कि यह बदलाव मुझे अच्छा लग रहा है, अब मैं काम ख़त्म करके घर आने की जल्दी में रहती हूँ जिससे मैं अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बीता सकूँ।”

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।