Lust Stories 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें कितनी धमाकेदार होगी यह वेब सीरीज

Lust Stories 2 Trailer: लस्ट स्टोरीज के पहले सीजन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। आज लस्ट स्टोरी 2 का भी ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

 
lust stories  trailer out

Lust Stories 2 Trailer:2018 में आई लस्‍ट स्‍टोरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आज लस्ट स्टोरीज 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में प्यार, रोमांस और इमोशंस के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। वहीं स्टार कास्ट की बात करें तो वो भी काफी धमाकेदार है। आइए जानते हैं कि लस्ट स्टोरी 2 कितने धमाकेदार होने वाली है।

Lust Stories 2 होगी कितनी धमाकेदार?

  • लस्‍ट स्‍टोरीज 2 का ट्रेलर नीना गुप्ता के शानदार डायलॉग से शुरू होता है। शुरुआत के कुछ सेकेंड आपकी पूरी कहानी के लिए रूची बढ़ा देंगे।
  • वहीं स्टार कॉस्ट की बात करें तो आपको एक के बाद एक, कई सेलेब्स ट्रेलर में नजर आएंगे। काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा जैसे कलाकार लस्‍ट स्‍टोरीज 2 में दिखाई देंगे।
  • प्यार, रोमांस और फनी अंदाज के चारों ओर घूमती इस वेब सीरीज की कहानी हर मोड़ पर फैंस के लिए कुछ नया लेकर आएगी। काजोल की बात करें तो वो इस वेब सीरिज में लव और लस्ट के बीच उलझी नजर आ रही हैं।
  • इन दिनों अपने रिलेशनशिप की वजह से तमन्ना और विजय चर्चा में है। ऐसे में फैंस को लस्ट स्टोरीज 2 में दोनों की खास केमिस्ट्री देखने के लिए मिलेगी, जो शानदार नजर आ रही है। तमन्ना ने इस वेब सीरीज में अपनी 'नो किसिंग पॉलिसी' को तोड़ा है।

कब होगी रिलीज

बता दें कि लस्ट स्टोरीज 2 में इस बार जो चार निर्देशक अपनी अलग-अलग कहानी दिखाई देगी। आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा, सुजॉय घोष और अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा का नाम निर्देशक की लिस्ट में शामिल है। लस्ट स्टोरीज 2, 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ेंःजब काजोल ने बताया था शाहरुख खान और अजय देवगन के बीच का अंतर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP