herzindagi
jyotish upay for maaried life

Tulsi Vivah 2022 Upay: आज तुलसी विवाह के दिन किए गए ये उपाय वैवाहिक जीवन में घोल देंगे अपार प्रेम

Tulsi Vivah Upay: तुलसी विवाह के दिन किये गए कुछ उपायों से आप अपने वैवाहिक जीवन की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-05, 09:21 IST

Astro Tips Of Married Life: हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 5 नवंबर, दिन शनिवार को पड़ रहा है। इस साल यह पर्व और भी विशेष इसलिए माना जा रहा है क्यों कि ठीक एक दिन पहले यानी कि 4 नवंबर, दिन शुक्रवार को कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी।

हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार, तुलसी विवाह के दिन से ही शादी के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं। तुलसी विवाह के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लिया जाता है। हालांकि ज्योतिष गणना के मुताबिक, इस बार शुक्र ग्रह के अस्त होने की वजह से तुलसी विवाह के दिन शादी के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है।

तुलसी विवाह के दिन भले ही विवाह हेतु कोई मुहूर्त न हो लेकिन इस दिन वैवाहिक जीवन के लिए किये गये उपाय अचूक साबित होते हैं जो आपकी जिंदगी को प्यार और खुशियों से भर देते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो उपाय।

इसे जरूर पढ़ें: Tulsi Vivah 2022: तुलसी विवाह के दिन घर में जरूर लगाएं ये 5 पौधे, हो जाएंगे मालामाल

मान्यता है कि तुलसी के दिन शुभ मुहूर्त में पति पत्नी को साथ में पवित्र रूप से नदी में स्नान करना चाहिए। स्नान के बाद तुलसी के पत्ते तोड़कर उन्हें शुद्ध जल में मिला देना चाहिए। इसके बाद उसी जल को पूरे घर में छिड़कना चाहिए। ऐसा करने से पति पत्नी के बीच हमेशा प्रेम भाव बना रहता है।

astro tips for married life

इसे जरूर पढ़ें: Tulsi Vivah 2022: आज विवाह के अवसर पर दुल्हन जैसा करें तुलसी का श्रृंगार, जानें विधि

अगर पति पत्नी के बीच लगातार किसी न किसी बात पर मनमुटाव बना रहता है और बात भयंकर झगड़े तक पहुंच जाती है तो ऐसे में तुलसी (तुलसी विवाह शुभ मुहूर्त)जी को लाल चुनरी पहनाएं और अगले दिन उस चुनरी को किसी विवाहिता को दान कर दें। ऐसा करने से आपसी मनमुटाव दूर हो जाएगा और इश्ते में मजबूती आएगी।

तो ये थे वैवाहिक जीवन को खुशहाल और मजबूत बनाने के कुछ जबरदस्त उपाय। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। धर्म और त्यौहारों से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।