टीवी शो 'दिल मिल गए' से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली जन्नत जुबैर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बचपन की खेलने कूदने की उम्र में वो अपने सपनों को उड़ान देने लग गई थीं। 21 साल की उम्र में आज जन्नत जुबैर करोड़ों की मालकिन हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर कुल 45.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं वो यूट्यूब पर व्लॉग भी बनाती हैं जिनको मिलियन की संख्या में लोग देखते हैं।
आइए देखते हैं जन्नत जुबैर के घर की कुछ खूबसूरत इनसाइड फोटोज।
जन्नत जुबैर का घर
View this post on Instagram
जन्नत जुबैर का घर मुंबई के जुहू इलाके में है। इस घर में वो अपने पूरे परिवार के साथे रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट के माने तो इस घर की कीमत करोड़ों में। अक्सर अवनीत कौर जैसे कई स्टार्स उनके घर की तस्वीरें पोस्ट करते हैं।
इसे भी पढ़ेंः श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने खरीदा मुंबई में करोड़ों का घर, तस्वीरों में देखिए कैसा दिखता है पुराना घर
काफी खूबसूरत है घर
View this post on Instagram
जन्नत जुबैर का घर का घर जितना महंगा है उतना ही बड़ा और खूबसूरत भी है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में नजर आ रहा सुंदर नजारे से यह बात कर देता है कि उन्होंने अपने घर को सजाने के लिए हर छोटे बिंदु का ध्यान रखा है।
दीवारों को दिया है यूनिक लुक
View this post on Instagram
घर की सजावट के लिए आप जन्नत जुबैर के घर से इंस्पिरेशन भी ले सकते हैं। उन्होंने अपने घर की दीवारों पर प्रिंटेड पेंट करवाया हुआ है जो काफी यूनिक लुक दे रहा है।
इसे भी पढ़ेंः Photos: देखें नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का आलीशान महल जैसा घर
लग्जरी लाइफ जीती हैं जन्नत
View this post on Instagram
ना सिर्फ घर बल्कि जन्नत का लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है। महंगी गाड़ियों से लेकर विदेश के ट्रिप तक, जन्नत हमेशा अप टू मार्क नजर आती हैं।
तो ये थी जन्नत जुबैर के घर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें। आपको उनका घर कैसा लगा यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: jannat zubair/Instagram