herzindagi
about jagran agri panchayat summit awards  concludes sustainable agriculture futures

जागरण कृषि-पंचायत शिखर सम्मेलन और पुरस्कार 2024 शानदार सफलता के साथ हुआ संपन्न, सीईओ भरत गुप्ता ने किया चीफ गेस्ट यूनियन मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान का स्वागत

जागरण एग्री पंचायत एक ऐसा मंच है, जहां कृषि और किसानों से जुड़े मुद्दों पर खुलकर विचार-विमर्श होता है। इस बार भी कृषि से लेकर जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।  
Editorial
Updated:- 2024-09-05, 13:41 IST

Jagran Agri-Panchayat Summit & Awards 2024: जागरण न्यू मीडिया की ओर से द अशोका होटल में 'जागरण एग्री पंचायत समिट एंड अवॉर्ड' आयोजित हुआ था। इस अवार्ड समारोह में खेती और जलवायु परिवर्तन जैसे कई अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के बाद शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ।

जागरण एग्री पंचायत समिट एंड अवॉर्ड में जागरण के सीईओ भरत गुप्ता ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम और उत्तराखंड के कृषि एवं किसान मंत्री गणेश जोशी जी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

jagran agri panchayat summit awards  concludes sustainable agriculture futures ashoka hotel in delhi

जागरण एग्री पंचायत समिट के मौके पर जागरण न्यू मीडिया के एडिटर इन चीफ एंड एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट राजेश उपाध्याय ने आयोजन के स्वागत स्पीच में खाद्य सुरक्षा और क्षेत्र में वैश्विक निर्यातक बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने के अवसरों पर अपनी जानकारी साझा की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन और खेती में युवा प्रतिभाओं को आकर्षित करने जैसे कई मुद्दों पर चर्च की।

राजेश उपाध्याय ने अपने स्वागत स्पीच में जागरण एग्री पंचायत समिट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें महत्वपूर्ण चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए और कृषि प्रधान देश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। 

जागरण एग्री पंचायत समिट के मौके पर मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री ने सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान इसकी जीवनदायिनी है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने और किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार का पक्ष साझा किया।

jagran agri panchayat summit awards  concludes sustainable agriculture futures in delhi

इस खास मौके उन्होंने किसानों और वैज्ञानिकों के बीच अंतर को 'लैब को जमीन से जोड़ने' के चल रहे प्रयासों पर भी चर्चा की। इसके अलावा, श्री चौहान ने कृषि में विविधता लाने के महत्व पर जोर दिया, किसानों को गेहूं और धान जैसी फसलों के साथ-साथ मछली पालन और मधुमक्खी पालन जैसे विकल्पों को तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया। 

इस खास मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कई किसानों को जागरण कृषि-पंचायत पुरस्कार 2024 से सम्मानित भी किया। इस मौके पर मोती की खेती, खजूर की खेती और ड्रैगन फ्रूट की खेती से जुड़े किसानों को सम्मानित किया।

जागरण एग्री पंचायत समिट के दिन भर के कार्यक्रम में इंटरैक्टिव पैनल के साथ भी कई विषयों पर चर्चा हुई। जैसे- सतत कृषि के लिए नीतिगत पहल और योजनाएं, डेयरी और पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि और जलवायु जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा, टिकाऊ कृषि सुधारों की चुनौतियों को दूर करने, खेती की उत्पादकता बढ़ाने और कृषि क्षेत्रों से अधिक आर्थिक और वित्तीय लाभ मुद्दों पर भी चर्चा हुई। 

जागरण न्यू मीडिया के बारे में

जागरण न्यू मीडिया की पहुंच 97.5 मिलियन से अधिक यूजर्स (कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी-प्लेटफॉर्म, अगस्त 2024) तक है। जागरण न्यू मीडिया ने भारत में शीर्ष समाचार और सूचना पब्लिशर के बीच अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

जागरण न्यू मीडिया मल्टीमीडिया सामग्री पब्लिश करती है, जिसमें प्रतिदिन 7000 से अधिक स्टोरी और 40 वीडियो शामिल हैं। जेएनएम के पास मीडिया और प्रकाशन के तहत यूजर्स के लिए एक विस्तृत श्रृंखला है। 

www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com और english.jagran.com शामिल हैं। 3 भाषाओं में एक प्रमुख स्वास्थ्य वेबसाइट, www.onlymyhealth.com; महिला फोकस पोर्टल, www.herzindagi.com इस पेशकश में 12 भाषाओं में प्रमुख तथ्य-जांच वेबसाइट www.vishvasnews.com और इन-हाउस प्रोडक्शन हाउस रॉकेटशिप भी है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।