image

ITR से लेकर पैन-आधार तक, 31 दिसंबर से पहले हर हाल में पूरे कर लें ये 5 काम; यहां देखें लिस्ट

नया साल आने से पहले आपको कुछ जरूरी फाइनेंशियल काम पूरे करने हैं। वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है। कहीं जुर्माना न लग जाए, तो कहीं बैंक या टैक्स से जुड़ा काम अटक न जाए। इसलिए अभी से लिस्ट देख लें और समय रहते सब काम निपटा लें।
Editorial
Updated:- 2025-12-23, 15:44 IST

नया साल आते ही लोगों में एक अलग ही रौनक देखने को म‍िलती है। इस द‍िन लोग पार्टी करते हैं, घूमने जाते हैं। कुल म‍िलाकर ये द‍िन एंजॉय करने का द‍िन होता है। इन सभी के बीच जो जरूरी काम होता है, अक्‍सर लोग वो भूल जाते हैं। नया साल आने से पहले आपको कुछ जरूरी काम न‍िपटा लेने हैं। वरना आपकी मुश्‍क‍िल बढ़ सकती है।

आज हम आपको ऐसे ही उन जरूरी कामों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, ज‍िसे आपको 31 द‍िसंबर से पहले-पहले पूरा करना होगा। आइए जानते हैं-

ITR फाइल करना या गलती सुधारना

अगर आपने अभी तक फाइनेंश‍ियल ईयर 2024-25 का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं किया है, तो 31 दिसंबर लास्‍ट डेट है। 31 तक आप बिलेटेड ITR भर सकती हैं। अगर डेडलाइन नि‍कल गई, तो बाद में अपडेटेड रिटर्न भरनी पड़ेगी, जिसमें ज्यादा जुर्माना और टैक्स देना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, जिन लोगों ने ITR फाइल तो कर दिया है लेकिन उसमें कोई गलती रह गई है जैसे नाम, बैंक अकाउंट, इनकम डिटेल, उनके लिए भी 31 दिसंबर आखिरी मौका है। इसके बाद आपको नोट‍िस मि‍ल सकता है।

यह भी पढ़ें- ITR Refund Delay: आख‍िर आपका आइटीआर र‍िफंड क्यों अटका है? देरी की 5 बड़ी वजहें जानें; ऐसे करें ठीक

aadhaar card

पैन को आधार से लिंक करना

अगर अभी तक आपका PAN और Aadhaar लिंक नहीं हुआ है, तो इसे बिल्कुल भी इग्‍नोर न करें। 31 दिसंबर 2025 तक लिंक नहीं हुआ, तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड क‍िसी भी काम का नहीं रहेगा। पैन इनऑपरेटिव होते ही आप ITR फाइल नहीं कर सकती हैं। टैक्स रिफंड अटक सकता है। वहीं म्यूचुअल फंड और शेयर में इंवेस्‍टमेंट भी रुक सकता है। अभी लिंक कराने पर 1000 रुपये की लेट फीस लग रही है, लेकिन बाद में ये फीस बढ़ सकती है।

बैंक लॉकर एग्रीमेंट अपडेट करना

अगर आपके नाम पर कोई बैंक लॉकर इशू है, तो ये काम बहुत जरूरी है। RBI के नियमों के मुताबिक, सभी लॉकर होल्डर्स को बैंक के साथ नया या अपडेटेड लॉकर एग्रीमेंट साइन करना जरूरी है। 31 दिसंबर तक अगर ये काम नहीं हुआ, तो बैंक आगे चलकर आपका लॉकर इस्तेमाल करने से रोक सकता है।

bank locker

पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट

अगर आपके घर में कोई सरकारी पेंशन लेता है तो पेंशन जारी रहने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है। अगर आपने ये काम नहीं क‍िया है तो आपकी पेंशन रुक सकती है।

यह भी पढ़ें- KYC नहीं हुआ है अपडेट, तो डूब सकता है आपका Mutual Fund Investment; तुरंत करें ये काम

बैंक और KYC से जुड़े जरूरी अपडेट

कई बैंकों ने KYC अपडेट को लेकर भी सख्ती बढ़ा दी है। अगर आपका KYC अधूरा है या लंबे समय से अपडेट नहीं हुआ है, तो अकाउंट पर लिमिट लग सकती है। इसलिए बैंक अकाउंट की KYC चेक करें, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट रखें। साथ ही अगर कोई डॉक्यूमेंट पेंडिंग है, तो समय रहते जमा कर दें।

तो अगर आप ब‍िना टेंशन के नया साल मनाना चाहती हैं तो इन 5 कामों को जरूर करा लें। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।