herzindagi
who is nandini piramal

जानें ईशा अंबानी की ननद नंदिनी पीरामल के बारे में

&nbsp;ईशा अंबानी की ननद नंदिनी पीरामल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आइए जानते हैं करोड़ों का बिजनेस संभालने वाली नंदिनी पीरामल के बारे में।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-26, 10:00 IST

देश के सबसे अमीर और शाही परिवारों के बारे में जब-जब बात होती है, तब-तब अंबानी खानदान की बात की जाती हैं। कोई नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के बारे में जानना चाहता है तो कोई ईशा अंबानी के बारे में। अगर आप भी ईशा अंबानी से जुड़ी तमाम जानकारी लेने में इच्छुक रहते हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें।

दरअसल आज हम आपको ईशा नहीं बल्कि उनकी ननद नंदिनी पीरामल के बारे में बताने वाले हैं। नंदिनी पीरामल बेशक सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखती हों लेकिन अपने क्षेत्र में उनका काफी बड़ा नाम है। आइए जानते हैं उनके बारे में और साथ में देखते हैं कुछ खूबसूरत फोटोज।

विदेश से की है पढ़ाई

nandini piramal education

बता दें ईशा अंबानी की ननद शुरुआत से ही कारोबार की दुनिया में कदम रखना चाहती हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने विदेश से पढ़ाई करने का फैसला लिया। लिक्डिन पर नंदिनी पीरामल के अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से पढ़ाई की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद नंदिनी ने McKinsey & Company नाम की कंपनी के साथ काम किया।

इसे भी पढ़ेंःनीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के बारे में जानें सब कुछ

Executive डायरेक्टर का पद संभाल रही हैं नंदिनी

मौजूदा समय में नंदिनी पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड कपंनी में Executive डायरेक्टर यानि कार्यकारी निदेशक का पद संभाल रही हैं जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। पीरामल फार्मा लिमिटेड की चेयरपर्सन होने के साथ-साथ वह मानव संसाधन, सूचना प्रौद्योगिकी की भी प्रमुख हैं।

नंदिनी को मिल चुके हैं अवार्ड

nandini piramal award

2020 में बिजनेस टुडे द्वारा 'शक्तिशाली महिलाएं' और 2014 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा 'यंग ग्लोबल लीडर' के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। उन्होंने बिजनेस की पढ़ाई के साथ ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से राजनीति, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) किया है।

इसे भी पढ़ेंःमुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की कुछ ख़ास आदतें जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होंगी

तो ये थी ईशा अंबानी की ननद नंदिनी पीरामल से जुड़ी जानकारी। अगर आप इसके अलावा नंदिनी पीरामल से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैंं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।