ईशा अंबानी की बारात का वीडियो, एंटीलिया में भाईयों ने घोड़े पर सवार होकर किया बारात का स्वागत

ईशा अंबानी की शादी का जश्न एंटीलिया में हो रहा है। आनंद पीरामल बारात लेकर अंबानी परिवार के घर पहुंच चुके हैं। दरवाजे पर ईशा अंबानी के भाई आकाश और अनंत ने घोड़े पर बैठे इस तरह दिखाया टशन

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-12-12, 19:38 IST
isha ambani anand piramal wedding antilia mukesh ambani akash anant welcoming barat main

ईशा अंबानी की शादी का जश्न एंटीलिया में हो रहा है। आनंद पीरामल बारात लेकर अंबानी परिवार के घर पहुंच चुके हैं। दरवाजे पर ईशा अंबानी के भाई आकाश और अनंत ने घोड़े पर बैठे इस तरह टशन दिखाया उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गयी। मुकेश अंबानी के साथ उनके रिश्तेदार और दोस्त ही नहीं बल्कि फैमिली में बूह बनकर आ रही श्लोका मेहता भी दरवाज़े पर खड़ी थी। आनंद पीरामल बैंड बाजे के साथ गाड़ी में बैठकर बारात लेकर एंटीलिया पहुंचे।

मुकेश अंबानी ने किया बारात का स्वागत

isha ambani anand piramal wedding antilia shloka akash mukesh anant

आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि देश के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी अपने दोनों बेटों आकाश और अनंत के साथ एंटीलिया के गेट पर बारात के स्वागत के लिए खड़े हैं। पूरी अंबानी फैमिली ने व्हाइट और गोल्डन कलर कॉम्बीनेशन के डिज़ाइनर आउटफिट पहने हैं।

आनंद पीरामल को गले लगाकर ईशा अंबानी के भाई आकाश ने किया स्वागत

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onDec 12, 2018 at 5:05am PST

ईशा अंबानी के भाईयों ने इस तरह किया बारात का स्वागत

anant akash ambani welcoming anand piramal barat antilia

घोड़े पर सवार होकर ईशा अंबानी के भाई बारात का स्वागत करने बढ़े। आकाश और अनंत घोड़े प र सवार थे तो उनके आगे बैंड बाजा बज रहा था। अब तक आपने कभी भी भाईयो को घोड़े पर बैठे बारात का स्वागत करते शायद ना देखा है। लेकिन अंबानी परिवार की इकलौती बेटी की शादी है तो ये जश्न शानदार तो होगा ही।

जब आनंद पीरामल की बारात एंटीलिया पहुंची

anand piramal first wedding picture inside antilia

लगता है आनंद पीरामल ईशा अंबानी से शादी करने के बाद ही अपनी मुंह दिखायी करेंगे। तस्वीर में एक तरफ गद्दी से चेहरा छिपाते आनंद पीरामल नज़र आ रहे हैं तो दूसरी तरफ एंटीलिया में गोटा पट्टी वाली पगड़ी पहने ईशा अंबानी के दुल्हे की तस्वीर पीछे से क्लिक हो पायी है जिसमें उनके सिर्फ गाल ही नज़र आ रहे हैं।

Read more:ईशा अंबानी का आलीशान ससुराल, शादी के बाद इस बंगले में रहेगी मुकेश अंबानी की बेटी

देश के सबसे बड़े बिज़नेसमैन के दामाद बन चुके आनंद पीरामल और उनकी फैमिली का ये पल सबसे खास है। किसी भी माता पिता के लिए उनके बच्चों की शागी से खास और कुछ नहीं होता। ईशा अंबानी एंटीलिया में ही आनंद के साथ शादी के सात फेरे लेंगी और फिर यहीं से उनकी बिदाई भी होगी।

बेटे की बारात में नाचे पापा अजय पीरामल

आनंद पीरामल और ईशा अंबानी की शादी का संगीत उदयपुर में हुआ लेकिन आप उनकी शादी मुकेश अंबानी के घर एंलीटिया में ही हो रही है जिसे बेहद खूबसूरत सजाया गया है।

anand piramal father mother antilia isha ambani wedding

मुकेश अंबानी की बेटी के ससुर अजय पीरामल और ईशा अंबानी की होने वाली सास स्वाति पीरामल भी बारात के साथ एंटीलिया में नाचते हुए पहुंची। आनंद पीरामल के पापा ने मल्टी कलर पगड़ी पहनी थी और बारात में आए सभी मेहमान भी इसी पगड़ी में दिखे। मर्जेंटा कलर के डिज़ाइनर आउटफिट में ईशा अंबानी की सासू मा भी बेहद खूबसूरत दिख रही थी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP